Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivanisinghkaro6267
  • 114Stories
  • 290Followers
  • 854Love
    579Views

Shivani Singh Karothiya

Zindagi kesi hi paheli haaye kabhi yeh haasaye kabhi yeh rulaaye plz follow me on my insta page meri_duniya ,insiaa ek ehsaas

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

जिंदगी सौदा बन गई हैं। 
ये  रिश्ते ये प्यार सब मोल के लगते हैं। 
किसी को इनसे कमाई चाहिए। 
और किसी को इनसे रिहाई

©Shivani Singh Karothiya
f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

मुखौटे बहुत इस दुनिया में कि सबको 
केसे जान पाओगे-2
केसे समझोगे इनको 
तुम तो खुद को भूल जाओगे 
सब लुट जाएगा तुम्हारा 
जब तक तुम इन मुखौटों 
को समझ पाओगे।

©Shivani Singh Karothiya
  mukhote

mukhote #Poetry

f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

में तलाश रही हूँ 
पर क्या। 
पता नहीं, शायद कुछ खो गया है 
या कुछ भूल रही हूँ। 
इतनी भीड़  है की कुछ साफ़ नज़र नहीं आता 
इतना कुछ चल रहा है
 कि कुछ साफ़ समझ नहीं आता 
कुछ तो है 
पर क्या 
बस यही सवाल का जवाब मुझे मिल नहीं पाता

©Shivani Singh Karothiya #Talash
f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

जुनून है जिंदगी में कुछ पाने का 
कि सब कुछ पीछे छोडकर आगे बढ़ जाने का 
रुकना नहीं चाहती मै
कि  डरकर  किसी  से 
अब 
छुपना  नहीं चाहती मै

©Shivani Singh Karothiya
f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

रंगीन नजारों को देखने वाले लोग। 
आज अंधेरों का इंतजार करते हैं। 
जो कभी खिल उठते थे
सुहानी सुबह कि तरह ।
आज गमगीन होकर 
वो अंधेरों में आने वाले अंजाम मो का इंतजार करते हैं।

©Shivani Singh Karothiya #khayal
f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

उफ्फ ये मोहब्बत 
ये मोहब्बत मुस्कुराहट का रूख दिखा कर 
बदनाम कर जाती हैं। 
ये मोहब्बत कश्ती से किनारा दिखा कर बीच में ही डुबा ती हैं। 
उफ्फ ये मोहब्बत 
ये मोहब्बत सुख कि चाँदनी दिखा कर बंदिशों के अंगारों में जलाती है। 
उफ्फ ये मोहब्बत बड़ी बेवफ़ा हैं। 
दूर रहो इससे ये तुमसे तुम्हारा सुकून 
chheen कर जिंदगी भर का गम 
इनाम दे  जाती हैं।

©

f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

नियती भी ना जाने क्यों ऐसे खेल खेलती है 
जो एक शख्सीयत को जन्म देती है 
उसी से उसकी शख्सीयत पूछती है। 
उसकी देवी जेसी सीरत को उसकी सूरत से 
तोल ती है। 
ये नियती भी क्या खूब खेल खेलती है। 
कोन इसको समझाये जो हर समय टूटती है और अपनी 
क़िस्मत बदलने के लिए लडती है। 
वो नियती के अधीन नहीं 
नियती उसके अधीन होती है।

©Shivani Singh Karothiya #happy_women_s_day
f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

ये मंजर अकेला 
ये समंदर अकेला 
अकेला है ये आकाश 
सूखा दूर वो बंजर भी अकेला 
अकेले होकर भी ये क्यूँ पूरे लगते है। 
और पूरे होकर भी ये लोग 
क्यूँ मुझे इतने मजबूर लगते है।
क्या पता ये मेरा नजरिया है या फ़ितरत 
लगे मुझे लाखों कि भीड़ में भी हर इंसान अकेला।

©Shivani Singh Karothiya #Incompletefeelings
f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

इज्जत दे रहे हैं। 
तो प्यार से ले लीजिये। 
बरना बेज्जती हम से अच्छा 
कोई कर ही नहीं सकता। 
😂😂

(so keep that in mind😠)

©Shivani Singh Karothiya 😆😆

#together

😆😆 #together

f53ce6f63e2bdd59e6806591f3a11342

Shivani Singh Karothiya

कभी देखा है। 
मुस्कुराहट को आंसुओं के 
साथ भीगते हुये। ।
मेने देखा है। 
फर्क़ बस इतना था। 
कि वो मुस्करा रही थी। 
और उसकी मुस्कुराहट दिख रही थीं। 
पर उसके आँसू 
बारिश की बूँदों में कहीं छिप 
गये थे।

©Shivani Singh Karothiya #jajbaat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile