Nojoto: Largest Storytelling Platform
sapnasingh8981
  • 68Stories
  • 170Followers
  • 554Love
    261Views

Sapna Singh

अनछुए रहो,अडिग रहो।

https://nojoto.com/portfolio/f59a086aadec16033f792d32537ff710

  • Popular
  • Latest
  • Video
f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

ऐ ख़ुशी तू कहां तक रूठ कर जाएगी,
थोड़ा वक्त दे मुझे,
 तू अपने आप को मेरे हसीन होठों पर जल्द पाएगी। रूठी हुई ख़ुशी जल्द वापिस आयेगी।

रूठी हुई ख़ुशी जल्द वापिस आयेगी।

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

मिजाज़ है हंसमुख़,
दोस्ताना व्यवहार,
गर करोंगे हमसे दोस्ती
तो फ़ायदे में रहोंगे यार,
गर कर लिया बैर तो भी
मिजाज़ है हंसमुख़,
दोस्ताना व्यवहार, मिजाज़ है हसमुख,दोस्ताना व्यवहार।

मिजाज़ है हसमुख,दोस्ताना व्यवहार।

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

 ख़ामोशी#

ख़ामोशी# #nojotophoto

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

 दिल से शुक्रिया

दिल से शुक्रिया #nojotophoto

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

कांच बनोगे या बने रहोंगे तो अक्सर टूट या तोड़ दिए जाओगे,
पत्थर बने या बने रहे 
न खुद जल्दी टूटओगे,
ना किसी को टूटने दोंगे
ना किसी को तोड़ने का मौका दोंगे। # कांच और पत्थर

# कांच और पत्थर #Quote

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

#DearZindagi मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया

बरबादियों का सोग मनाना फ़जूल था
जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया जब ग़म को खुश होकर जीना सीख लिया,वो जिंदगी को डियर जिंदगी बनाता चला गया।

जब ग़म को खुश होकर जीना सीख लिया,वो जिंदगी को डियर जिंदगी बनाता चला गया। #DearZindagi

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

Letter ख़ुद को खुद से खुश रखिए,गैरों से ना जायदा उम्मीद रखिए,हो तक्लीफ़ जायदा तो अकेले रो लीजिए,लेकिन गैरो से ना इसका जिक्र करिये। खुद से खुद को खुश रहिए।

खुद से खुद को खुश रहिए।

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

 आईने में अपना ही अश्क देख अक्सर मुस्कुरा दिया करते है,आईना है तो क्या हुआ मुस्कुराने की चाहत इनकी भी है।😃😆

आईने में अपना ही अश्क देख अक्सर मुस्कुरा दिया करते है,आईना है तो क्या हुआ मुस्कुराने की चाहत इनकी भी है।😃😆

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

 मेरी फितरत ..

मेरी फितरत .. #Quote

f59a086aadec16033f792d32537ff710

Sapna Singh

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नहीं उठाते,बस नजरों से गिरा देते है। #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile