Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3835702906
  • 12Stories
  • 39Followers
  • 50Love
    248Views

राजू रंजन

  • Popular
  • Latest
  • Video
f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

Songs and Lyrics  नज़र से न पूछो........हजारों से कह दो,
के असर बन फ़िजा में दुआ छा गयी है।

ये रंगत मैं ओढ़े....तेरी संगत का चोला,
नज़र से उतरकर.....जिगर छा गए हो।

मुकम्मल ये साँसें........बढ़ती जो चालें,
कुछ भी नहीं बस......तुम्हारा असर है।

जिसे जो खबर थी.....वही उसने जाना,
ठहरा जो मैं वो...........सब बेअसर है।

तमाशा बना मैं.........अंधों की भीड़ में,
सब को पता पर.........तुझे ये ख़बर है।


नंगों की भीड़ ने.........मुझे नोच खाया,
चादर लिए मैं..........उन्हें क्या कदर है।

देखो न मुझको..........तुम गैर नजर से,
वही का वही हूँ............यही तो धर्म है।

तेरी राहें जुदा जो.......वही मेरी मंजिल,
मेरी चालें तभी उसी  मोड़  बढ़ चली है।

दुआ जो तू न दो........दगा न तुम देना,
दगा देते हैं जो..........वो बस बेशर्म है।

ये उल्फ़त  की नगरी.....बड़ी टेढ़ी मेढ़ी,
छल से चलोगे तो.......कल में ज़हर है।

ना माँगूँ दुआएं..............ना दो वफ़ाएँ,
माँ है तो मुमकिन.....निशा भी सहर है।
f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

❤️❤️❤️

❤️❤️❤️

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

❤️❤️❤️❤️

❤️❤️❤️❤️

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

❤️❤️❤️❤️

❤️❤️❤️❤️

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

❤️❤️❤️❤️

❤️❤️❤️❤️

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

❤️❤️❤️❤️

❤️❤️❤️❤️

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

तेरा रूठ जाना.....था मुझको रुलाना,
वो वायदा खिलाफी.....तेरा दूर जाना,
कसम से चले थे.......वो राहें वफ़ा के,
तेरा याद आना.......नियत है दुआ के,
नियत है दुआ के....नियत है दुआ के।

वो आँसू हैं अपने,जो निकले नयन से,
जो गुस्सा मेरे मन,तब निकले ज़हन से,
पूछो हवा से.....क्यों वो रातें थी काली,
नहीं थे जो पास.....कोसो दूर नयन से,
कोसो दूर नयन से,कोसो दूर नयन से।

भूलों का मालिक....मैं धूल का सेवक,
नफ़रत निवाला......भी खाया फ़क्र से,
ये जीवन है  दौलत मेरी  साँसें हैं ईंधन,
टुटूंगा,झुकूंगा......पर रहूँगा अकड़ से,
रहूँगा अकड़ से........रहूँगा अकड़ से।

सहूँगा दर्द रातें.....तेरी गुजरी वो बातें,
रखूंगा सुरक्षित........ना दूर ज़हन से,
ना दूर ज़हन से........ना दूर ज़हन से।


सुना था वो किस्से तेरे दर्द-ए- जुबानी,
कैसे भुला दूँ.........तेरे ज़ख्म कहानी,
जीवन यही है.........नौका और पानी,
बढ़ चल रे साथी.........यही है रवानी,
यही है रवानी.............यही है रवानी।

दुःखों के बादल.........बरसते बहुत हैं,
पाँव के छाले.............दुखते सबूत हैं,
पड़े खाने के लाले,दिल सहता बहुत हैं,
कहो न किसी से.....सब हँसते बहुत हैं,
ये जीवन अकेला.......तड़पता बहुत है,
बढ़ चल रे साथी,अभी लड़ना बहुत है।
बढ़ चल रे साथी,अभी लड़ना बहुत है।

मंजिल ना महफ़िल.....यहां है न रौनक,
खुद से जुड़ो जब.......वही एक दौलत,
वही एक दौलत.........वही एक दौलत।

शहंशाह हूँ मैं.........महल से ना जन से,
है गम मेरी दौलत,सबल निर्भीक मन से।

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

तेरा रूठ जाना.....था मुझको रुलाना,
वो वायदा खिलाफी.....तेरा दूर जाना,
कसम से चले थे.......वो राहें वफ़ा के,
तेरा याद आना.......नियत है दुआ के,
नियत है दुआ के....नियत है दुआ के।

वो आँसू हैं अपने,जो निकले नयन से,
जो गुस्सा मेरे मन,तब निकले ज़हन से,
पूछो हवा से.....क्यों वो रातें थी काली,
नहीं थे जो पास.....कोसो दूर नयन से,
कोसो दूर नयन से,कोसो दूर नयन से।

भूलों का मालिक....मैं धूल का सेवक,
नफ़रत निवाला......भी खाया फ़क्र से,
ये जीवन है  दौलत मेरी  साँसें हैं ईंधन,
टुटूंगा,झुकूंगा......पर रहूँगा अकड़ से,
रहूँगा अकड़ से........रहूँगा अकड़ से।

सहूँगा दर्द रातें.....तेरी गुजरी वो बातें,
रखूंगा सुरक्षित........ना दूर ज़हन से,
ना दूर ज़हन से........ना दूर ज़हन से।


सुना था वो किस्से तेरे दर्द-ए- जुबानी,
कैसे भुला दूँ.........तेरे ज़ख्म कहानी,
जीवन यही है.........नौका और पानी,
बढ़ चल रे साथी.........यही है रवानी,
यही है रवानी.............यही है रवानी।

दुःखों के बादल.........बरसते बहुत हैं,
पाँव के छाले.............दुखते सबूत हैं,
पड़े खाने के लाले,दिल सहता बहुत हैं,
कहो न किसी से.....सब हँसते बहुत हैं,
ये जीवन अकेला.......तड़पता बहुत है,
बढ़ चल रे साथी,अभी लड़ना बहुत है।
बढ़ चल रे साथी,अभी लड़ना बहुत है।

मंजिल ना महफ़िल.....यहां है न रौनक,
खुद से जुड़ो जब.......वही एक दौलत,
वही एक दौलत.........वही एक दौलत।

शहंशाह हूँ मैं.........महल से ना जन से,
है गम मेरी दौलत,सबल निर्भीक मन से।

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

खूबसूरत अगर चेहरे होते तो जवानी से बुढ़ापा नहीं आता, बदसूरत आत्मा अगर होते तो बुढ़ापा में जवानी नहीं होता।

खूबसूरत अगर चेहरे होते तो जवानी से बुढ़ापा नहीं आता, बदसूरत आत्मा अगर होते तो बुढ़ापा में जवानी नहीं होता।

f5d916abdf1a8b14b1c12cba407eb646

राजू रंजन

संकीर्ण जब रास्ते.............................विदीर्ण होते हौसले, विकीर्ण तम तब.................................थमाते गम घोंसले! कर सिंचित उत्थान-पतन............................सदृश्य ज़हन, कुंठित तब गम...............................बोले तू है तप महल! चित व्याकुल.............जब पग भयभीत, परे नज़र प्रवासित...........तब सारे मीत, #Quotes

संकीर्ण जब रास्ते.............................विदीर्ण होते हौसले, विकीर्ण तम तब.................................थमाते गम घोंसले! कर सिंचित उत्थान-पतन............................सदृश्य ज़हन, कुंठित तब गम...............................बोले तू है तप महल! चित व्याकुल.............जब पग भयभीत, परे नज़र प्रवासित...........तब सारे मीत, #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile