Nojoto: Largest Storytelling Platform
babitagour2081
  • 234Stories
  • 301Followers
  • 928Love
    0Views

Babita Gour

खुश थी जब, शायद!! कुछ नही थी मैं। पर-अब मेरी उदासी ने मुझे,कुछ ख़ास बना दिया है।।😊😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

hm uske kabil nhi the
isiliye dur rahne lge
varna
tanhaiyon ki kya jurrat thi
jo hme barbaad krti...

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

"तोड़ -
सारे मिथक
हमें,
बहुत दूर जाना है ।

अपने होंसलों के,
पंखों से,
हमें,
फिर से,
उड़ जाना है ।

हम नही है,
और 
न बनेगें,
दयापात्र किसी के।

हम 
ज़माने से नही,
हमसे 
ज़माना है।

तोड़-
सारे मिथक
हमे,
बहुत दूर जाना है ।।"

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

💐💐महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐

धरा मैं,धरणी मैं,......... मैं ही पालनहार।
सृष्टी की रचना है मुझसे...मैं ही सृष्टी का सार।
फिर क्यों न गर्व करुँ खुद पर मैं...
मैं ही हूँ शक्ति का अवतार।

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

हाँ 
मैं स्त्री हूँ,
क्या???
मेरे समर्पण के लिए
एक दिन विशेष
काफी है?
माता बन सहेजती हूँ
आजीवन तुम्हे
कभी
पत्नी बन,बनूँ संगिनी
हर
सम-विषम परिस्थितियों की
भगिनी बन करूँ
उज्जवल भविष्य की मंगल कामना
तो कहीं
सहकर्मी बन,बांटू हाथ तेरा
क्या-
तुम कर सकते हो??
मेरे बिन 
सफल जीवन की परिकल्पना
अपने अहम् से उठकर,
आत्ममंथन कर ,जबाब दो
मुझे नही-
अपने उस अंतर्मन को
जो तुम्हे कभी बरगला नही सकता
यकीन है मुझे,मेरे बिन
कल्पनाओं में भी
खुद को
एकाकी ही पाओगे।

हाँ-
मैं स्त्री हूँ.......।। #international_womens_day
f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

हाँ 
मैं स्त्री हूँ,
क्या???
मेरे समर्पण के लिए
एक दिन विशेष
काफी है?
माता बन सहेजती हूँ
आजीवन तुम्हे
कभी
पत्नी बन,बनूँ संगिनी
हर
सम-विषम परिस्थितियों की
भगिनी बन करूँ
उज्जवल भविष्य की मंगल कामना
तो कहीं
सहकर्मी बन,बांटू हाथ तेरा
क्या-
तुम कर सकते हो??
मेरे बिन 
सफल जीवन की परिकल्पना
अपने अहम् से उठकर,
आत्ममंथन कर ,जबाब दो
मुझे नही-
अपने उस अंतर्मन को
जो तुम्हे कभी बरगला नही सकता
यकीन है मुझे,मेरे बिन
कल्पनाओं में भी
खुद को
एकाकी ही पाओगे।

हाँ-
मैं स्त्री हूँ.......।।

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

बहुत चल चुके इन बेबसी के रास्तों पर अपनो को ढूँढते।
अब तो तुम मुझे सिर्फ मेरा ही होने दो।

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

पहले मिले होते तो मोहब्बत से यूँ नफरत न होती
अब तो किसी का अपनापन भी मुझे एक अहसान सा लगता है।।

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

कभी सोचा नही था यूँ खिलखिला भी सकेंगे हम
तुम्हारा साथ जैसे बहारों का गुलिस्तां हैं।।

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

(मन)मत लगा ऐ पगले तू अपनी कीमत
किसी की ख़ाक से भी तू 
खरीदा जा नही सकता।।

f5eda66f00a55c2958200a6e63b258ce

Babita Gour

ले जाएगी अब जब फिर से मुझे तेरे पास जिंदगी।
हम बस खुवाइशों की पोटली अपने साथ ले चलेंगे।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile