Nojoto: Largest Storytelling Platform
payalpathak2566
  • 35Stories
  • 49Followers
  • 274Love
    0Views

Payal Pathak

  • Popular
  • Latest
  • Video
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

_आप.. .
  ख़ुद मुख्तार इतना निचा ना एसमझो ,
के शोहरत हो और
 काबिल ना समझो 
आप...
ग़ालिब_ए_गिला समझो 
मगर इतना गिरा ना समझो
के उल़्फत के हकदार ना समझो!🖤🥀

©Payal Pathak #आपऔरमैं_

#Life
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

~आख़री उम्मीद~
एक आख़री उम्मीद लाए हैं
तुमसे मिलने के कई बहाने हैं
तुम न मिलो गुलशन में
बोहोत मांगने पर तुमसे मिले हैं।
एक आख़री उम्मीद लाए हैं
जिने के ढेर सलिखे हैं
जीना किस्को सब मौत के फ़रमाने हैं
इन दिनों तनहाई ने खुब घिसपीटाए हैं।
एक आख़री उम्मीद लाए हैं
तुम्हारी अश्कों में खोखले बनें हैं
टूटे शिशों में तुम्हें ढुंढने लगे हैं।
एक आख़री उम्मीद लाए हैं
रब सलामत की आस लाए हैं
साथ बिते बातों पर हंस देते हैं आजकल
क्या कहें लोग हमें पागल समझने लगे हैं।

©Payal Pathak #लवताज़_

#lovetaj
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

(दूरी)
हिमाकत वो दूर खड़ा किसी अनजान शहर
मैं गांव ठहरी उसका पता कैसे लगाऊं रे..
वता मेरी कुछ इक पाप की ही सज़ा है
मगर आंच में वो क्यूं जले रे..
फ़कत वो अंदर अंदर टूटा पड़ा है
उस ज़ख्मी की मरहम कैसे बनूं रे..
सोचती हूं दहलीज खटखटा आऊं
मगर उसके घराने का ठिकाना कहां से लाऊं रे..
सब नीहार रहे भगवान् का करिश्मा है
महबूब महबूब से दूर मैं और क्या मांगू रे..
वो चांद तारों का राजा सेंकड़ों दूर
मैं रात की रानी जूगनू सी बराबरी कैसे करूं रे..

©Payal Pathak #हार्ट_ब्रोकेन_मेन
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

_उनसे दूर_

उनसे दूर होकर उनके करीबी का एहसास होता है...
सच कहूं ,,
य दूरियां देख दिल मेरा ख़ुब रोता है...
जानती हूं इस ज़ंजीर में फ़ंसे हरेक के साथ यही होता है...
मगर मैं मासूम मुझसे इतना सहन नहीं होता है...
उनकी यादों में बस आँसु बहाना ऱोज़ाना होता है...

©Payal Pathak #Lovebirds_
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

इश्क़ में उलझकर हमने भी जमानत बनाईं
ऐसी इमारत बनाई
 जिसकी कोई अमानत नहीं बनाईं

©Payal Pathak #bookoflove_

#HeartBook
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

क्या लिखूँ ज़माना तो देखो 

लोग मेरी नियत पर गौर
मेरी उमर पुछ के करते हैं।

©Payal Pathak #laazim_hai
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

सादगी को तो मैंने इस कदर छोड़ा है
के..
दरवाजे आए-गए लोगों के
सादे पहनावे  देख रो पड़ते हैं

©Payal Pathak #simplicityislove
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

यहां लोग फ़िज़ूल के ख़र्च
         और
फ़िज़ूल की बात
ज़्यिादा किया करते हैं 😌🤔

©Payal Pathak #इंडिया_माय_कनटर्री

#India
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

फ़कत य कहर भी भुलभुलैया सा लगता है ,
जिधर नज़र फ़ेरो उधर ही मौत का कहार गूँज रहा है ,
ज़गह नहीं सदर अस्पताल में सरकार के लिए
और हम आम आदमी का क्या वसूल  है ,
हम हारे हमरी मानो सावधान रहो
य आतंक से बचाव हमारे बस नहीं है ,
हम हारे  हमारे हाथ कुछ नहीं है
प्रलय का दिन-ब-दिन अलग रूप है ,
जिसे समझना नामुमकिन सा लगता है ,

©Payal Pathak #covid_19_k_asraat 

#covidindia
f6148fe1a63d7b2687643721bb27dd3a

Payal Pathak

हम भी कितने ख़ुदग़र्ज़ निकले,
दिल्लगी में सारा जहां भुला बैठे,
ग़ैरौं से मुहब्बत-ए-जूल्म की भीख मांगते रहे,
परिणाम में मेरे सहोदर मुझे इस्तीफा दे फ़िरे।

©Payal Pathak #मोहब्बत-ए-जूलम

#मोहब्बत-ए-जूलम

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile