Nojoto: Largest Storytelling Platform
meghakandpal5622
  • 23Stories
  • 14Followers
  • 248Love
    262Views

megha

  • Popular
  • Latest
  • Video
f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

White मैं वहीं हूं

मैं आज भी वहीं हूं ,
जहां मुझे ख़ुद को ख़ुद ही 
समझाना पड़ रहा है।
कभी चुप रहकर तो कभी ख़ुद से 
ही खुशफुसाकर,
किसी शांत सी जगह का इंतजार कर,
मुझे उसकी शांति में
ख़ुद को गुनगुनाना पड़ रहा है
और कितना ? आखिर कब तक ?

ए सिखलाने वाले! तू सिखलाता रहेगा,
बैठी हु किनारे पर देखने को खुद का ही 
तमाशा
वो बात कुछ ऐसी है कि
"अब तो ये सब्र का बांध भी टूट रहा है" ।
मैं तैयार हु फिर तेरे दूसरे इम्तहान के 
लिए,
खुद को समेटकर फिर उस धागे में
जो बिखरा है मेरा , मेरी ही माला से
इसका भी अब यही कहना है कि -
"धागा भी अब कुछ कमज़ोर सा लग रहा है"।।
मैं आज भी वहीं हु,
जहां मुझे ख़ुद ही ख़ुद को।
समझाना पड़ रहा है
हा अफ़सोस की मैं आज भी वहीं हूं!!

©megha #Thinking  shayari in hindi

#Thinking shayari in hindi

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

White ये तुम्हारे रंग रूप, तुम्हारी कद काठी
तुम्हारी  कमियों को बताने में....
तुम्हें छोटा दिखाने में....
कितना गिर जाते है 
वो लोग नज़रों से

बस हँसी आती है 
मन ही मन
और तरस भी

जिन्होंने आंखों का इस्तेमाल किया तो ,
इंसान के बस बाहरी आवरण को
परखने में.....

उतर न सके किसी के मन के अंदर.

ख़ुद को perfect समझते log

उनको पता भी है ??
वो पूर्ण होंगे तन से
पर अधूरे है मन से
कमज़ोर सोच के कमज़ोर लोग 😏

©megha #sad_qoute  shayari sad

#sad_qoute shayari sad

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दुनियां देखती है रंग
चेहरे का , देह का
और रंग देखकर चुनती है अपनी पसंद।

देह का रंग गोरा होना चाहिए
मुमकिन हो तो दुधिया हो जाए
पर सांवला रंग नज़र नहीं चढ़ता दुनियां के ।
सांवले कृष्ण को पूजती दुनियां में
सांवली गोपियों की पूछ नहीं।

रंग देखती इस दुनियां में
तुम मत ढूंढना अपना अंधेरा और
खो न देना अपनी हँसी ।
तुम रहना बेफिक्र, मुस्कुराना खुलकर 
और कहना कि रंग साफ़ होने से 
दिल साफ़ नहीं होते ।

मैं नहीं जानती कि दुनियां कभी
अपना सकेगी या नहीं सांवला रंग
मैं नहीं जानती कृष्ण कैसे देते है आशीष 
ऐसे रंग - भेदियों को
पर इतना जानती हूं मैं कि
प्रेम रंग नहीं देखता है।
देखता है तो केवल तुममें 
एक सुंदर स्त्री....✍️

©megha #SunSet  shayari on love

#SunSet shayari on love

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

गुजरते हुए साल से 
कुछ यूं अलविदा लेना,
ना रखना कोई गिला - शिकवा 
गमों को दिल से मिटा देना ,
रखना याद सबक सारे .......
पर दर्द अपने भुला देना ,
आने वाले कल को ........
खुशियों से सजा लेना !!

©megha #yellowflower  shayari on life

#yellowflower shayari on life

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले ।

कहे कुछ अपने मन की ,
रिश्तों में जमीं बर्फ़ पिघला ले।

चटक से तोड़े मूंगफली,
कुछ दाने खा ले।

अवसाद भरे जीवन की दौड़ धूप में,
 थक गए हो , कुछ देर सुस्ता ले ।

बातों के तिल का ताड़ नहीं ,
तिल में थोड़ा , गुड़ मिला ले ।

खाएं गजक ,
वाणी में थोड़ा मिठास बना ले।

व्यवहार के चादर में  थोड़ा ,अहम की सीलन है ,
दबी रजाई में, थोड़ा ईर्ष्या की दुर्गन्ध है ,
इन्हें खोले और , जरा धूप लगा ले।

हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले .......🥶।।

©megha #coldwinter  shayari sad  zindagi sad shayari

#coldwinter shayari sad zindagi sad shayari

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

मैं एक कविता......
जो मिलना हो मुझसे तो 
ना ढूंढना मुझे कभी शब्दों में
मैं मिलूंगी तुम्हे शब्दों के अंतराल में,
सुनना चाहो जो कभी मुझे
तो सुनना मेरी ख़ामोशी को
मैं बोलती हूं अक्सर
दो पंक्तियों के बीच के मौन में
मैं कविता.......
मैं सिर्फ शब्द, पंक्ति या छंद नहीं
मैं उनसे बहता एक एहसास हूं
समझना चाहो जो कभी मुझे
तो समझना मेरे पूर्ण और अर्ध विराम को
मैं अक्सर इन्हीं विरामों के बीच ठहरती हूं
मैं एक कविता .........
मुझे देखना हो जो कभी
तो पढ़ कर मुझे बंद कर लेना आंखें
मैं अक्सर बंद पलकों में ही कैद रहती हूं......

©megha  love status

love status #Love

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

सुनो ।।

मैने एक सफ़ेद कागज़ सी
यकीन की नांव पर ,

लिख कर एक नज़्म
तुम्हें समंदर से गहरा,
इश्क़ भेजा है .....

तुम बहकर इश्क़ में,
मेरी नांव डूबने से बचाना ....💗

©megha  love status

love status #Love

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

White  वैसे इंसान के एहसासों का कोई भरोसा ही नहीं रहता,
कभी ख़ुशी में झूमने का मन ,
कभी पल भर में किसी छोटी सी बात पर ,
इतनी व्याकुलता भर जाती है मन में,
जैसे समुद्र में कोई बवंडर उठता है ,
कभी इतना अशांत की ,
चलो सब कुछ छोड़ छाड़ के दुनिया से अलग थलग,
किसी शांत एकांत जगह पर चले जाने का मन ,
कभी बचपना सा हावी छोटी छोटी बातों पर ,
लड़ने झगड़ने को आतुर सा ,
कभी बस चुप चाप खोया खोया सा ,
जैसे आस पास सब भुला बैठे हो,
या शून्य हो गया है दिमाग ,
पर जो भी हो मन इंसान के बस में नहीं रहता ,
जो उसकी मर्ज़ी हो वहीं करवाता है इंसान से !!

©megha #love_shayari  shayari on life

#love_shayari shayari on life

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

Girl quotes in Hindi मैं सब कुछ ढूंढ लेती हूँ....
रुमाल, घड़ी, मोजे, किताबें,
पिन, सुई.....
खोई हुई बालियां....
इधर उधर रखी हुई चाबियां....
सब कुछ ....

हर एक चीज ,
जो घर में किसी को नहीं मिली
मैंने ढूंढ ली।

पर मैं ढूंढ़ नहीं पा रही हूं 
खुद को .....
कि मैं मिल जाऊ किसी रोज
अपने घर के किसी कोने में 
और कहु अपने आप से
देखो !!  अब मिल गई हो तुम 
अब खोना मत ।।

©megha  sad shayari

sad shayari #SAD

f641274c28f19ba22299491e775f66fa

megha

बड़े महंगे ख़्वाब नहीं मेरे.......
मैं ज़िंदगी में बस चैन चाहती हूं,
हर सुबह हो नई उम्मीदों से ........
हर शाम थोड़ा सुकुन चाहती हूं,
भीड़ में भी न महसूस करूं तन्हाई......
साथ किसी अपने का चाहती हूं ,
मिलती रहे ज़िंदगी में छोटी -छोटी खुशियां.....
ज़िन्दगी में बस इतना चाहती हूं।।

©megha #HappyRoseDay  quote of love

#HappyRoseDay quote of love #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile