Nojoto: Largest Storytelling Platform
navincharpota2731
  • 82Stories
  • 42Followers
  • 847Love
    35.6KViews

Navin charpota

happy person_😊😍🥰

  • Popular
  • Latest
  • Video
f6b684058282432c0469c408adb5f91d

Navin charpota

यु नाराज ना हो
ये वक्त
युही गुजर जायेगा..

अगर प्यार मे ऐसी
तेरी ज़िद्द निरंतर
रही,
तो तेरा
ये दोस्त भी
मजबूरन बिछड़ जायेगा..

©Navin charpota
  #angrygirl #nojoto❤️ #Love
#Happiness

#angrygirl nojoto❤️ Love #Happiness

f6b684058282432c0469c408adb5f91d

Navin charpota

याद उनको करो,
जो
तुम्हे याद करते है, 

जैसे की मै..😄😊

©Navin charpota
  #Silence #filing #nojotishayari
f6b684058282432c0469c408adb5f91d

Navin charpota

बड़ी फुरसत मे है आज
हम तीनो,
ये होली रंग,मंगलवार
और मै..

©Navin charpota
  #fursat #Fun #nojotahindi
f6b684058282432c0469c408adb5f91d

Navin charpota

तेरी उड़ान है
खुले आसमान मे
बाज सी,
ऐ दोस्त .. 

फिर क्यू पड़ा है
इन बहकी हुई
चिड़ियाओ के चक़्कर मे...

©Navin charpota
  #Flying #alone #Nojoto
f6b684058282432c0469c408adb5f91d

Navin charpota

नशा..

ये कहानी है,मेरे एक पड़ोसी है रफ़ी (संशोधित नाम) भाई की।
 उसका छोटा सा परिवार है। मां है, छोटा भाई, पत्नी और तीन प्यारे बच्चे है बहुत मस्ती करते है। 
चाचा जी का तो स्वर्गवास पहले ही हो चुका है।
कुछ दिनों से रफ़ी भाई शराब पीने लगे थे, नशे में घर में झगड़ा भी करते, 
इससे उनका हस्ता खेलता परिवार धीरे धीरे बिखरने लगा।
छोटे भाई ने शादी कर ली और अलग घर में बस गया।
रफ़ी भाई की पत्नी उससे तंग आकर मायके चली गई। 
अब बच्चे और चाची (रफ़ी भाई की मां) रोज परेशान रहा करते।
इतना होने के बावजूद वो नहीं सुधरा।
किसी की सलाह लेता नहीं है, अपने ही मन की करता है।
यही सब चल रहा था।
               कल तत्काल में खबर मिली कि उसका एक्सिडेंट हो गया है, स्कूटी वाले ने टक्कर मार दी है। 
सर पर भारी चोट लगी है। एमरजेंसी वार्ड में भर्ती है।
लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय भी नशे में था।
(सच क्या है ईश्वर की जानता है।) 
परन्तु नशे की आदत व्यक्ति का पूरा व्यक्तित्व ओर अस्तित्व मिटा देती हैं।
 कृपया इससे दूर रहा करे।
        आज बहुत दुखद संदेश मिला रफ़ी भाई नहीं रहे। आज एक पत्नी विधवा हो गई,
 तीन बच्चों के सर से पिता का साया चला गया। एक मां का लाडला, 
भाई का साथी न जाने कब बिछड़ गया। 
न जाने इस नशे ने क्या दिया हमको परन्तु हमसे छीन सब ले गया।

*नशा व्यक्ति के स्वयं के साथ घर परिवार, समाज तक को बर्बाद कर देता है।
    
       रफ़ी भाई की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें।

©Navin charpota
  #नशामुक्ति #नशा #बर्बादियां 
#बांसवाड़ा #Banswarablog 
#अभिशाप

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile