Nojoto: Largest Storytelling Platform
shrutimishra9244
  • 14Stories
  • 19Followers
  • 179Love
    1.8KViews

श्रुति पंङित

Heartwarmingwriter writer follow me on insta--👇 silentpen__

  • Popular
  • Latest
  • Video
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

ALone gif सिसकिया

नारी आज बयां यह करती है,
 हैवानियत की बेशर्मी जब सीने पर तीर चलाती है। 
फूल जैसी गुडिया मुरझा सी जाती है हवस की ये तेरी भूख तेरी जात बताती है। 
डर उस खुदा से, तुझे पैदा करने वाली माँ भी तेरे घर में अकेली रहती है। 
देखकर मासूस के जिस्म को तू पागल हो जाता है। 
कर के दुराचार उसकी एक न सुनता है ।
 डर जाती है वो और पलके नीचे करती है। 
देख कर तेरी दरिंदगी वह डर सहम सी जाती हैं। 
बेटियो के दर्द को यह कलम आज बया करती है।
 भर आती है आंखे और सहम जाता है दिल....

जब-जब कहीं ये हैवानियत सुनाई देती हैं...

श्रुति पंडित

©श्रुति पंङित
  girl

girl #Quotes

f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

ALone gif गुजर रही है जिंदगी इस कहकसा में_____

मत पूछिए ये शक्क्ष आजकल है किस किरदार में।


Heartwarmingwriter

©श्रुति पंङित
  hm
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

बहुत हुआ माता का नाम,
अब मैं पिता का नाम करता हूँ।

हाँ मानता हूं माँ खुदा का रूप है,
 तो चलो आज मैं पिता का भी रूप बताता हूँ।।
मां अगर सागर तो, पिता उस सागर का  किनारा है....

माँ है अगर ममता तो, पिता के संघर्ष से बना घर सारा है।।

वह एक गंगा की एक निर्मल धारा है,
पिता वो है जो, बच्चों का विश्वास बढ़ाता है।।।

कर मेहनत परिवार  के लिए, अपनी जरूरते भूल जाता है...

दिलाता  है महंगे खिलौने और  मां को गहने भी,
पर अपनी वो टूटी हुई चप्पल भी  ठीक नही करवाता है।।।

पिता है वो जो दुख में हो कर भी परिवार को नही  बताता है ,
 कंधो पे अपने  हमें दुनिया के मेले दिखाता है...
पिता का स्वरूप जो ना दिखते हुए भी बहुत कुछ कहता है...


Heartwarmingwriter

©श्रुति पंङित
  #alone
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

एक राह के राहगुज़र में अब नफ्स से गुफ़्तार कर लेती हूं,
मुक्तलिफ हूँ या मद्द-ए-मुक़ाबिल हर्फे पूछ लेती हूं।

कैफियत कुछ भी हो....
जां-बाज़ की तरह हर सफर पूरा कर लेती हूं।।

श्रुति मिश्रा
Heartwarmingwriter

©श्रुति पंङित
  #TiTLi
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

उन्हें देखने जब ये नज़र उठी
ना जाने हमें क्या दिख गया...
ना देखा  उनमें कुछ भी हमने
फिर भी उनसे हमें इश्क हो गया।।

©श्रुति पंङित
  #love
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

काश की मै उसे कभी बता पाऊँ....

कि  मन ही नही लगता  उसके  पास ना होने पर ।

©श्रुति पंङित
  #sad
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

बहुत पैसा सुंदर चेहरा..
और सब  कुछ  पास होना 
किस बात का अहम है तुझे 

ऐ गालिब,,,

  तू कुछ नही बस राख है।

श्रुति पंङित

©श्रुति पंङित
  #राख
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

शनै शनै जीवन बढै,
पड़े अमित विपत्ति ।
कर्मठ बन तू कर्म कर 
प्राप्त होए भौतिकी सुख संपत्ति।

श्रुति पंङित

©श्रुति पंङित
  #struggling
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

एक उम्र  ढली, तो समझ आया

स्वयं के सिवाय  अपना कोई  हमसफ़र  नही होता।।

©श्रुति पंङित
  #alone
f6c2280bc971dba26e9acbdcb6c52429

श्रुति पंङित

🖋एक घाव पुराना बाकी हैं🖋

अंदाज -ए- जिंदगी मे राबता अभी बाकी हैं,
एक घाव हैं पुराना  जो अभी बाकी हैं।
क्या हुआ जिंदगी, अगर अभी नाकामियाबी हैं,
याद रखना सिक्का पलटना अभी बाकी हैं।।
होता हैं राबता हर किसी से,
पर वास्ता होना अभी बाकी हैं
एक घाव हैं पुराना जो अभी बाकी हैं।।।

🔱🐍🖋श्रुति पंडित🖋🐍🔱

©श्रुति पंङित
  #revenge
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile