Nojoto: Largest Storytelling Platform
aradhana2841
  • 96Stories
  • 38Followers
  • 931Love
    28.0KViews

Aradhana verma

l love dancing l love to listen music बाते उनसे करो जो तुमसे करना चाहते है उनसे नही जो तुम्हारे साथ सिर्फ टाइम पास करना चाहते है।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

अफसोस ये नही की वो किसी 
और का हो गया
तकलीफ तो इस बात की है
की उसने पहचानने से भी इंकार
कर दिया...

©Aradhana verma 
  अफसोस ये नही

अफसोस ये नही #Quotes

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

अकेले से नही अकेलेपन से 
डर लगता है साहब
क्योंकि रिश्तों में अब वो 
पहले जैसे अहसास ही कहाँ
रहा

©Aradhana verma 
  अकेले से नही अकेलेपन से डर लगता है

अकेले से नही अकेलेपन से डर लगता है #Quotes

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

कहने को तो सब अपने होते है
पर कहाँ कोई अपना होता है
जो कहते है कभी साथ ना छोड़ेंगे
वही दिल तोड़ कर सबसे पहले 
चल देते है ll😢

©Aradhana verma 
  कहने को तो सब अपने होते है

कहने को तो सब अपने होते है #Shayari

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

ख्वाहिशे तो बहुत है पर पूरी कहाँ
 होती है
कुछ पूरी तो कुछ अधूरी होती है l
पूरी नही होती है ख्वाहिशे तो क्या
 हुआ दोस्तो
अधूरी ख्वाहिशे ही तो जिंदगी 
जीने का मज़ा देती है ll

©Aradhana verma 
  # ख्वाहिशे तो बहुत है

# ख्वाहिशे तो बहुत है #Shayari

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

जिंदगी के उसी मोड पे फिर आ गये
जहाँ पे थे वही फिर आ गये
तुम मिले थे तो जिंदगी हसी लगने
लगी थी
तेरे जाने के बाद हर खुशी अब 
अधूरी सी लगने लगी है

©Aradhana verma 
  zindagi k usi mod pe Fir a gye

zindagi k usi mod pe Fir a gye #Shayari

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

दिल का दर्द कहे भी तो किस से 
सुनने वाला कहाँ अब कोई है
सब खुद मे ही बिजी है 
दूसरो को समझने वाला कहाँ
अब कोई है

©Aradhana verma 
  dil ka dard kahe bhi to kisse

dil ka dard kahe bhi to kisse #Shayari

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

nazro se dur h wo to kya huwa
pr mere dil ki dhadkan k 
kareeb aj bhi rhta  h ho

©Aradhana verma 
  nazaro se dur h wo to kya huwa

nazaro se dur h wo to kya huwa #Shayari

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

पहले इतना हँसाया की गम का 
अहसास ना हुआ
और फिर इतना रुलाया की  फिर
कभी खुशी का अहसास ना हुआ

©Aradhana verma 
  पहले इतना  हँसाया की गम का अहसास ना हुआ

पहले इतना हँसाया की गम का अहसास ना हुआ #Shayari

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

लोग जज तो करते है  दूसरो को 
आजकल
पर उन्हे क्या पता खुद के बारे मे खुद से
ज्यादा और कौन जानता है

©Aradhana verma 
  लोग जज तो करते है आजकल दूसरो को

लोग जज तो करते है आजकल दूसरो को #Shayari

f7009df598d5fd90785ab41daf4bee42

Aradhana verma

धोखा सबसे ज्यादा वही होता है l
जहाँ भरोसा सबसे ज्यादा होता है ll

©Aradhana verma 
  धोखा सबसे ज्यादा वही होता है

धोखा सबसे ज्यादा वही होता है #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile