Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7435615933
  • 65Stories
  • 15Followers
  • 554Love
    2.7KViews

Pravesh Sharma

teacher in Delhi admin

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

बादल आकाँक्षाओ के
उमड़ते रहे
घुमड़ते रहे
खोजते रहे पिय प्रीतम को
बेतहाशा वो
मचलते रहे
बन बूँदे नन्ही नन्ही
जा बरसे वही कही
जहाँ थी पिय की गली
बादल आकॉंक्षाओ के
बरस पड़े

©Pravesh Sharma #badal
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

फैला तो जरा आसमान में
और भर उड़ान
देख जमीन पर
कितने है शख्स
पशेमां,हैरान
देख कर तुझे
विस्तृत गगन में
ईर्ष्या पसारती है पाँव
न जाने कितने मन में
पर मत देना ध्यान
कर पूरे अरमान
भर उड़ान
विस्तृत गगन में
बस ठान तो मन में

©Pravesh Sharma
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

दोस्ती यारो की,
होती है कड़ी कमाल
जीते लेकर नाम उसी का
टाँग खीचते जिसकी बहरहाल
दूर रहों तो नही है चैन
पास रहों तू घूरते है नैन
हर लम्हा साथ रहने की आरजू
साथ रहूँ तो बात करे न तू
दोस्ती यारो की बस
होती है बडी कमाल
ए ज़ीनत ए रुह
और तुझें क्या नाम दूँ

©Pravesh Sharma #Dosti
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

एक है अंजान पथ
यात्रा है अविरल
एक बिना पढा सा है खत
नही मालूम उसमें
क्या लिखा है सच
अनुमान बंद चिट्ठी का
हम सब लगा सकते है बस

©Pravesh Sharma #Jeevan
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

तू छत का आसमान  है
तेरे बिन मेरे हमख्याल
ये मन खाली मकान है
                            तू रूह ए जमाल है
खुदा का तू कमाल है
अधूरी हर शैं है तेरे बिन
सजे तुझसे मेरे रात दिन

©Pravesh Sharma #chhat
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

ए ख्वाब ए चश्म 
कभी हकीकत भी हो जाओ
कि अर्सा गुजर गया है
उनका दीदार नही हुआ
वो ख्वाब ए रहगुज़र पर तो
हर रोज गुजरते है
पर चश्म है कि हर रोज
तरसती है बस दीद को

©Pravesh Sharma #khwaab
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

भाई क्या क्या कर रहा है तूँ
जीवन तो चलता नही यूँ
आड़ी तिरछी जीवन रेखा
मत पूँछ हमने यहाँ क्या देखा
सर्प बन डसते है अपने
करते छिन्न भिन्न वही सपने
सोच समझ रखना हर कदम
गैरों के ऊपर न भरना दम

©Pravesh Sharma #NojotoMeme
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

गुंडे मवालियो की
या सत्य सनातन की
या धर्म के रक्षकों की
या प्रजा के भक्षकों की
करता है जनता पर निर्भर
वो किसको चाहते है इसबार
जनता जनार्दन करे फैसला
कैसी हो सरकार
किसकी हो जय जयकार

©Pravesh Sharma #Sarkaar
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

utsav h adhayatm ka
satya ki jeet ka
vishwas ke aasman me
inderdhanushi rang
bhar dene ka
bansta rudhta majboot
ye utsav 
bhakt aur bhagwan ka

©Pravesh Sharma #holikadahan
f71c5db3a64a37a34bc8ec28b674ebe2

Pravesh Sharma

तेरी जाती नही है मन से
दूर है तू बस तन से
एक ठंडी हवा का झौकाँ तू
जाता नही जो मन से
तेरे कदम की आहट
गुजरती है शब ओ शाम
मेरे दिल की रहगुज़र से
कोई लम्हा ,तू दूर कहाँ है मुझसें

©Pravesh Sharma #yaadein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile