Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandeepraj2082
  • 11Stories
  • 7Followers
  • 55Love
    0Views

Sandeep Raj

  • Popular
  • Latest
  • Video
f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

वो चंद लम्हे जो गुजरे थे तेरे साथ
पता नहीं कितने बरस मेरे काम आएंगे, 

                     @raj sandeep #waiting
f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

फ़िक्र बता रही है मोहब्बत ज़िंदा है, 
फ़ासलो से कह दो गुरुर न करे 
       
                      @raj sandeep #height
f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

ये शहरो का सन्नाटा बता रहा है 
लोगो ने कुदरत को नाराज बहुत किया है 
                        
                       राज़

f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

रंगों का त्योंहार होली खुशी खुशी मना लेना 
माना हम आपसे दूर है थोड़ा ग़ुलाल हमारी तरफ से खुद को लगा लेना 
आप और आपके पुरे परिवार को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से होली की ढेर सारी शुभ कामनाएं 

                            राज़ संदीप

f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

Kisi roj humse hamari udaasi ki vajah puchna dard ko itni khushi se sunayenge ki pyar ho jayega..!!

                raj sandeep

f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

फिर  नींद से जाग कर अास पास ढूँढता हूँ तुम्हें 
क्यूँ ख़्वाब में इतने पास अा जाती हो तुम

                         ~राज़ संदीप

f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

ना मोहब्बत संभाली गयी, 
ना नफरत पाली गयी, 
अफ़सोस है मुझे उस ज़िन्दगी का, 
जो तेरे लिए खाली गयी!
जब लगा दिल मुझसे भरने लगा, 
तो मुझसे ही नजरें चुरा ले गयी!

गैरों के कहने मे आकर, 
अपने ही रिश्तो मे आग लगा ली गयी!

जब किए सवाल उसकी मोहब्बत पर तो, 
मै सिर्फ तेरी हूं कह कर कसमें खा ली गयी!
कसूर उनका ना था वो भी क्या करते, 
थे उनके चाहने वाले इतने 
किस किस से वफ़ा करते!

तेरे झूठी मोहब्बत मेरी आंखे नम कर गई, 
तू मुझसे दूर जाते जाते, मेरी सांसे कम कर गयी

                                               
                                                     ~ राज़ संदीप

f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

मुझे नींद की तलब नहीं, 
पर रातो को जागना भी अच्छा नहीं लगता है!
मुझे मालूम नहीं तू किस्मत मे है या नहीं, पर रब से तुझे मांगना अच्छा लगता है !
जाने मुझे हक़ है या नहीं, पर तेरी परवाह करना अच्छा लगता है 
तुझे प्यार करना सही है या नहीं, पर इस एहसास मे जीना अच्छा लगता है!
कभी हम साथ होंगे या नहीं, पर ये ख्वाब देखना अच्छा लगता है !
तू मेरा है या नहीं,  पर तुझे अपना कहना अच्छा लगता है!

                          ~राज़ संदीप

f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

माना इश्क़ जबरदस्ती नहीं होता..
मगर ये कम्बख्त होता जबरदस्त है !!
                              ~राज़ just for caption

just for caption

f724c31ed003304aa9e42a17859c19bc

Sandeep Raj

नफरतों को जलाओ तो मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वर्ना इन्सान जब भी जले है ख़ाक ही हुए है !!


                               ~raj sandeep.

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile