Nojoto: Largest Storytelling Platform
deniel7458257264275
  • 51Stories
  • 78Followers
  • 411Love
    1.3KViews

deniel

Dormantsoul deniel

  • Popular
  • Latest
  • Video
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

किरदार ही तो है
परसों किसी और ने निभाया था
कल मैंने निभाया था
आज कोई और निभा रहा है।

©deniel #किरदार
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

यादें
कुछ यादें हैं धुंधली सी
आँखें मूंदूँ तो याद आ जाती हैं।
चेहरा छुपा है उनमें एक
अक्सर सपनों में ही उससे बातें हो जाती है। 
दूर जो भागूँ  इनसे,
तो फ़िज़ूल ही तंग करती हैं। 
ज्यादा सोचूँ जो इन्हें 
तो सोने भी नही देती। 
ज़िक्र जो न करूँ तो
खुद ज़ुबाँ पर आ जाती हैं,
और अक्सर  लोगों से मुखातिब
मुझे अपने नाम से ही कराती हैं। 
खैर छोड़ो,हैं भी तो वो यादें
और यादें तो याद आ ही जाती हैं ।

©Deepansh srivastava
  #यादें
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

यादें
कुछ यादें हैं धुंधली सी
आँखें मूंदूँ तो याद आ जाती हैं।
चेहरा छुपा है उनमें एक
अक्सर सपनों में ही उससे बातें हो जाती है। 
दूर जो भागूँ  इनसे,
तो फ़िज़ूल ही तंग करती हैं। 
ज्यादा सोचूँ जो इन्हें 
तो सोने भी नही देती। 
ज़िक्र जो न करूँ तो
खुद ज़ुबाँ पर आ जाती हैं,
और अक्सर  लोगों से मुखातिब
मुझे अपने नाम से ही कराती हैं। 
खैर छोड़ो,हैं भी तो वो यादें
और यादें तो याद आ ही जाती हैं ।

©Deepansh srivastava #यादें
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

            HUMAN

My only game plan is to enjoy
Enjoy enjoy and enjoy
Live my life to the fullest
I don't care about ur feelings
Till the time i get my enjoyment
I don't care about your attachments
Till the time i am not attached to u
I don't care about your grievances
Till they don't affect my happiness
You are sad it's your problem dear
Why should I stop smiling due to that
Listening this God asked r u my creature?
With a naughty smile HUMAN answered 
   "Yaa my lord" .

©Deepansh srivastava
  #Human
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

अधूरे हम

ये करूँ या वो करूँ। 
मैं क्या करूँ क्या न करूँ
बेख्याली के इस हालात में
क्यों तुझे ही मैं याद करूँ। 

शांत से इस दिल में
जागूं या रहूँ मैं नींद में
मेरी इन साँसों के बीच में
सर्वत्र पाऊँ क्यूँ तुम्हे ही मैं। 

रहता है दिल तो शांत मेरा
पाता न मन कहीं आराम है
दिमाग खोया तुझमें ही रहे
ज़ुबाँ पे बस तेरा नाम है। 

आँखें देखें किसी और को
पर मैं पुकारूँ उसे तेरे नाम से
चाहूँ तुझे अब इस कदर मैं
जैसे चाहे राधा को श्याम है।

©Deepansh srivastava
  अधूरे_हम

अधूरे_हम #कविता

f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

अधूरे हम

ये करूँ या वो करूँ। 
मैं क्या करूँ क्या न करूँ
बेख्याली के इस हालात में
क्यों तुझे ही मैं याद करूँ। 

शांत से इस दिल में
जागूं या रहूँ मैं नींद में
मेरी इन साँसों के बीच में
सर्वत्र पाऊँ क्यूँ तुम्हे ही मैं। 

रहता है दिल तो शांत मेरा
पाता न मन कहीं आराम है
दिमाग खोया तुझमें ही रहे
ज़ुबाँ पे बस तेरा नाम है। 

आँखें देखें किसी और को
पर मैं पुकारूँ उसे तेरे नाम से
चाहूँ तुझे अब इस कदर मैं
जैसे चाहे राधा को श्याम है।

©Deepansh srivastava #अधूरे_हम
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

सुना है अपने ग़मों का तमाशा लगाकर 
लोग किसी गैर को अपना बना लेते हैं। 
कोई मेरा भी अपना बन जाओ 
मैं भी अपने ग़मों का तमाशा लगाने को तैयार हूँ।

©Deepansh srivastava
  #अकेलापन
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

मेरा सूनापन और तुम
                     
                     बहुत ज्यादा बोलने लगा थी मैं,
                     ऐवें ही फ़िज़ूल सा सोचने लगी थी मैं। 
                     भीतर से खाली थी पूरी तरह,
                     बाहर से उच्छृंखल नदी सी थी। 
                             फिर तुम आये 
                      इस उच्छृंखल नदी को बांधने,
                     मेरे इस बहते जीवन को दिशा देने।
                     न जाने कितनी ही रातें काटी है तुमने
                     मेरी इन्ही फ़िज़ूल बातों को सुनते सुनते। 
                     शायद जान गए थे तुम मेरे भीतर का खालीपन। 
                     क्या इतना आसान है किसी को समझना। 
                     या कहीं तुम भी तो भीतर से खाली न थे,
                     जो मेरा दर्द इतनी जल्दी समझ गए थे। 
                     मन के वीरान कोनो में जल्द ही उतर गए तुम,
                     छोड़ो जो भी हो बस इतना ही कहना है,
                     जिस दिन तुमने मेरे मन के सूनेपन को,
                     मेरी वाचालता से जानना शुरू किया। 
                     बेशक उसी क्षण तुमने मुझे भी पा लिया।

©Deepansh srivastava #हमारारिश्ता
f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

मेरे भीतर का खालीपन और तुम

इंसान के भीतर का खालीपन उसे अत्याधिक वाचाल बना देता है। अगर  किसी के मन की गहराई मे उतरना है ,तो हमें इस लक्षण को समझना होगा। उसके भीतर के खालीपन को दूर करने का बस एक ही रास्ता है कि उसे सुना जाए। जैसे जैसे उसके अंदर शांति आयेगी, उसका ये अत्याधिक वाचालपन कम होगा ,उसके भीतर का खालीपन भी खत्म हो जायेगा। 
                     बहुत ज्यादा बोलने लगी थी मैं,
                     ऐवें ही फ़िज़ूल सा सोचने लगी थी मैं। 
                     भीतर से खाली थी पूरी तरह,
                     बाहर से उच्छृंखल नदी सी थी। 
                             फिर तुम आये 
                      इस उच्छृंखल नदी को बांधने,
                     मेरे इस बहते जीवन को दिशा देने।
                     न जाने कितनी ही रातें काटी है तुमने
                     मेरी इन्ही फ़िज़ूल बातों को सुनते सुनते। 
                     शायद जान गए थे तुम मेरे भीतर का खालीपन। 
                     क्या इतना आसान है किसी को समझना। 
                     या कहीं तुम भी तो भीतर से खाली न थे,
                     जो मेरा दर्द इतनी जल्दी समझ गए थे। 
                     मन के वीरान कोनो में जल्द ही उतर गए तुम,
                     छोड़ो जो भी हो बस इतना ही कहना है,
                     जिस दिन तुमने मेरे मन के सूनेपन को,
                     मेरी वाचालता से जानना शुरू किया। 
                     बेशक उसी क्षण तुमने मुझे भी पा लिया।

©Deepansh srivastava # हमारा रिश्ता

# हमारा रिश्ता #Life

f7973ae2641b4ddc87f9ad38faa65a2a

deniel

सुना है आंसुओं से परेशान हो,
मुस्कुराना इससे भी ज्यादा मुश्किल है।
क्या कहा उसके जाने से दुखी हो,
यकीन मानो उसके जाने से ज़्यादा 
अब किसी और का आना मुश्किल है।

©deniel प्यार

#alone

प्यार #alone

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile