Nojoto: Largest Storytelling Platform
dharmrajlohar5420
  • 12Stories
  • 88Followers
  • 36Love
    743Views

Dharmraj lohar

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता ज्ञान
भागवत गीता मे कर्म की परिभाषा
दी गई है।
जो सत्य है
हम मुख से जो वर्णों का उच्चारण
करते है उच्चारण करने पर
वर्णों की जो ध्वनि या
 आवाज़ निकलती है
उस आवाज में जो शक्ति निहित है अर्थात जो शक्ति महसूस होती है
वहीं कर्म है
यदि कोई पवित्र सोचता है 
तो उसमे पवित्रता की शक्ति
होती
है।

©Dharmraj lohar
  कर्म की परिभाषा

कर्म की परिभाषा #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता ज्ञान
यह सत्य है कि
धरती पर हर प्राणी का
स्वतंत्र अस्तित्व होता है
निर्जीव और सजीव सब
कर्म के क्षेत्र में
स्वतंत्र होते है 
कर्म के अनुसार मनुष्य हमेशा
दो विषय से बंधा होता है
जैसे शांति और अशांति,सुख और दुख
मनुष्य का न तो कर्मफल से और न ही कर्म
से कोई संबंध होता है
मनुष्य कर्म करता हुआ भी
कर्म से अलग होता है
यही सत्य है

©Dharmraj lohar
  गीता ज्ञान

गीता ज्ञान #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता में साइकिलॉजिकल ज्ञान
गीता में बताया गया है
मस्तिष्क केसे काम करता है
कब काम करता है
केसे सोचता है
मस्तिष्क की प्रकृति  क्या है
गीता में विस्तार से समझाया गया है
मस्तिष्क  की अपनी मानसिकता होती है
गीता में मस्तिष्क की प्रकृति का नियम
मै सोच रहा हूं
केवल यही सिद्धांत है
मस्तिष्क केवल सोचता है
बाकी किसी से भी मस्तिष्क
का संबंध नहीं होता
कर्म की प्रकृति मस्तिष्क की प्रकृति
से अलग होती है

©Dharmraj lohar
  psyclogical science

psyclogical science #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता ज्ञान
हर सोच में समान भावनाएं
मानसिक स्वास्थ्य का
प्राकृतिक आहार है
धरती पर ऐसा कुछ भी नहीं
जिसे मनुष्य प्राप्त कर सकता हो
मनुष्य केवल उपयोग करता है
जैसे प्रेम,ज्ञान,आदि शक्तियां

©Dharmraj lohar गीता ज्ञान

#Teachersday

गीता ज्ञान #Teachersday #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता ज्ञान
यदि मनुष्य जिंदगी मै सफल
इंसान है 
तो इसका कारण मनुष्य का
अच्छा कर्म है
स्वभाव मनुष्य की सबसे बड़ी
सम्पत्ति है

©Dharmraj lohar गीता ज्ञान

#realization

गीता ज्ञान #realization #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

psychological gyan
मस्तिष्क कभी किसी का गुलाम नहीं होता
लेकिन लोग इसे बेवजह
आदतों का गुलाम
मान लेते है।
म
मस्तिष्क हमेशा नया सोचता है
यही मस्तिष्क की प्रकृति है

©Dharmraj lohar
  psychological science

psychological science #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता ज्ञान
कर्म सिद्धांत।
मनुष्य कभी भी दूसरों के
विचारों से दुखी होता ही
नहीं है।
मनुष्य हमेशा अपने विचारो से ही
दुखी होता है
जब तक मनुष्य अपने विचार प्रकट
 नहीं करता तब तक दुनिया की कोई ताकत उन्हें दुखी नहीं कर सकती।
यही सत्य है

©Dharmraj lohar
  गीता ज्ञान

गीता ज्ञान #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

comedy
यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है
मोदी बोलते है
acp प्रदुम्न जी जल्दी दया को युक्रेन 
भेजो।
 दया ही यह काम कर सकता है
प्रद्युम्न- काम क्या है मोदी जी।
छात्रों को युक्रेन से भारत लना है
acp- हां मदी जी आपने हमें चुना
यह हमारे लिए गर्व की बात है
मै अभी दया को भेजता हूं
दया गया
 बंदूक साथ लेे गया 
रूस की गोलीबारी में दया घायल
एसीपी- अरे मोदी जी दया घायल हो गया
मोदी -तुम लोग केवल फिल्में ही
बना सकते हो
सचमुच कुछ नहीं कर सकते
देखना मै अभी अभिनन्दन
को भेजता हूं
वह लेकर आएगा सबको

©Dharmraj lohar कॉमेडी

#SunSet

कॉमेडी #SunSet

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता में मस्तिष्क की प्रकृति 
की व्याख्या विस्तार से की गई है
गीता में पूरा ज्ञान साइकॉजिकल ज्ञान है
जिससे चिंता और डिप्रेशन स लड़ा जा सकता है
मैंने गीता से मस्तिष्क की प्रकृति
कि व्याख्या की है
में आपको गीता में
दिया गया साइकॉजिकल ज्ञान प्रदान करेंगे
गीता से मस्तिष्क की प्रकृति को
समझकर बड़े से बड़े दुख,चिता तनाव,और संसरिक दुख
को दूर किया जा सकता है
 आइए
मुझसे जुड़िए
में आपको गीता मै
दिए कर्म और साइकिलॉजिकल ज्ञान से 
भर दूंगा
 मेरे पास हर समस्या का ज्ञान मिलेगा
ज्ञान ही चिताओं का समाधान है

©Dharmraj lohar गीता ज्ञान

#bike

गीता ज्ञान #bike #विचार

f7d1b28b160915b335e9268738d12dd2

Dharmraj lohar

गीता ज्ञान में कर्म सिद्धांत
पृथ्वी एक कर्म लोक है
पृथ्वी पर निर्जीव हो या
सजीव हो
सब अपना अपना कर्म कर रहे।
पृथ्वी पर कोई भी कर्म से
अलग नहीं हो सकता।

©Dharmraj lohar गीता में कर्म ज्ञान

गीता में कर्म ज्ञान #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile