Nojoto: Largest Storytelling Platform
dikshanshbansod5709
  • 42Stories
  • 58Followers
  • 202Love
    0Views

Dikshansh Bansod

  • Popular
  • Latest
  • Video
f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

आँखें  धुंए   से   लाल  , और   गीली  पैमाने   से  कर  ली  हमने 

किसी अज़ीज़ ने वफ़ा तोड़ी और शिकियत ज़माने से कर ली हमने

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

सफर में दूरी की ज्यादा तफतीश न की जाये
 
रस्ते का शोर बता देगा मंजिल कितनी दूर है

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

क़ुरबत   के   आगोश  में   कुछ   ऐसे   खो   गये   हैं   हम

मुसल्सल  मुलाकातों  के  बाद  भी  मुद्दत  तवील  लगती  है

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

दरिया     इक     दिन    समंदर    में    जा   मिलेगा 
हर  कतरे  को  उसका  बिछड़ा  हुआ  यार  मिलेगा

मै     भी     इस     इंतज़ार    में    जी    रहा    हूँ
 के  कभी  मुझे  भी  मेरे  हिस्से  का  प्यार  मिलेगा

इस  बार  भी  जुदा  हो  जायेगा  मुझसे  हर  बार  की  तरह 
हर     बार     मै     सोचूंगा     मुझे     इस     बार   मिलेगा

हम      यकीन       रखते      है     सफर   में 
कुछ  मुद्दतों  बाद  वस्ल  का  आसार  मिलेगा

नज़र   में   है    जिस   शख्स    की    चिराग  ऐ  मिस्ल 
उस   नूर  ऐ  ख्वाब   का  मेरे  दिल  में  दीदार  मिलेगा

है   तमन्ना   ये   के   फ़ना   हो   जाऊं   मै   अब    इश्क़   के  सदके 
कम   से   कम     उसे     मेरी    मोहोब्बत    मेरा    ऐतबार   मिलेगा

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

जो लहू की तरह मेरी रगों में शामिल हैं 

वो भी मेरी मोहब्बत का सबब पूछते हैं

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

अब न ख़ुशी ढूंढता हूँ न ही ग़म ढूंढता हूँ 
जो जिस्म से जान जुदा कर दे ,वो आखरी के दम ढूंढता हूँ

इक मन मौत की ख्वाहिश रखता है ,वो मरा हुआ मन ढूँढता हूँ
ओड़ कर जिसे तसल्ली से सो सकूँ वो चादर ऐ कफ़न ढूंढता हूँ

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

मै इक सपना हूँ जो आँखों में पल रहा हूँ 

असलियत में मैं कब टूट जाऊँ क्या पता

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

ख्वाबों में जिस तरह सज कर  अक्सर मेरे सामने आ जाती हो तुम


हकीकत इस बात से वाकिफ हो जाए ना, तो ख्वाबों से इश्क़ कर ले

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

हमारे किस्से में हमारी मोहब्बत का अंजाम लिखूंगा
 
ज़िंदगी की आखरी साँस तक तुम्हारा नाम लिखूंगा

f81a07c57d6baf45070429f6a7cbf731

Dikshansh Bansod

ये फुरक़त ये तड़प ये बेचैनी ये तलब ये रश्क़ सब इश्क़ में ज़रूरी है 

पर कभी दस्तूर से पूछो कि ये सब को इश्क़ ने जरूरी समझा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile