Nojoto: Largest Storytelling Platform
shakuntalashakun3162
  • 7Stories
  • 18Followers
  • 80Love
    665Views

Shakun

वायु सदृश... शब्दों में विलुप्त

  • Popular
  • Latest
  • Video
f8307cf592160a4e8cc14393c136b0dc

Shakun

न जाने कब ये दिल 
तुम्हारा तलबगार हो गया,
बादशाहत तुम्हारी काबिज़ हुई
और अपना ही गुनहगार हो गया,
बे-खुदी में ख़ता हुई 
और अपने ही क़त्ल का
ख़तावार हो गया ।
                     -

©Shakun #Qala इश्क़ फ़रेबी

#Qala इश्क़ फ़रेबी

f8307cf592160a4e8cc14393c136b0dc

Shakun

जिसने कभी पीड़ा का 
अनुभव नहीं किया,
जो कभी किसी के लिए नहीं रोया,
समझो उसे कभी प्रेम नहीं हुआ ।

©Shakun #Alive प्रेम

#Alive प्रेम #Love

f8307cf592160a4e8cc14393c136b0dc

Shakun

हसरतों ने जब-जब सर उठाया
हमने उन्हे खुदकुशी करना सीखाया
  ख़ुद का ज़ुर्म कुबूल
   हसरतें दफ़न ।

©Shakun
  #Likho ख्वाहिशें

#Likho ख्वाहिशें

f8307cf592160a4e8cc14393c136b0dc

Shakun

❣️"सुकून"❣️
शहर में भी खोजा
गाँव में भी ढूंढा
हर गली चौराहे की
दुकान में भी ढूंढा
मिले तो खरीद लू पैसे देकर,
हर उस शख्स में ढूंढा
जो अजीज लगा
जहाँ भी मिलने की
सम्भावना लगी वहाँ ढूंढा....
मग़र कहीं नहीं मिला,
खुद की गाइड बनकर
यहाँ-वहाँ सब जगह
दिखाने की कोशिश की
अरे देखो यहाँ हैं
नहीं-नहीं वहाँ हैं
अरे इधर आओ
यहाँ हैं,
मग़र मजाल हैं कहीं
मिल जाए
सुकून.....
थक-हार कर अपने 
भीतर ही आकर बैठ गई हूँ
अब सुकून हैं....!!

©Shakun
f8307cf592160a4e8cc14393c136b0dc

Shakun

🍁काश ! कि मैं भी स्वार्थी होती :-🍁
ख़ुद को तराशने का हूनर
मुझे आया ही नहीं कभी,
मैने सिर्फ़ तराशा हैं
दो घरों को...
अपनों को...
रिश्तों को...
काश.. कि मैं भी तनिक
स्वार्थी होती तो मेरी भी
एक हस्ती होती,
तो शायद मेरी भी
कीमत होती
हर किसी के लिए
मैं भी ना सस्ती होती,
जिन्दगी के केनवास पर
मुझे भी भरने थे अपनी पसंद के रंग,
मग़र फर्ज़ की भारी भरकम 
शिला के नीचे कुचल दिए गए 
मेरे सारे अरमान,
कुतर दिए गए मेरे पंख 
जो दिए थे मुझे नियति ने
आसमां नापने को,
मैं भी छूना चाहती थी
क्षितिज का अंतिम छोर
मग़र तुमने मुझे बांध दिया
गृहस्थी के जीवमंडल में...
आभासी प्रेम के मोहपाश में,
काश.! कि मैं भी थोड़ी स्वार्थी होती...!!

©Shakun
  #me
f8307cf592160a4e8cc14393c136b0dc

Shakun

बिखर जाएंगे इक दिन रेत के माफ़िक
बह जाएंगे भाव नून बनकर अश्को में
फ़ना हो जाना है
एक दीन ख़ुशबू बन फिज़ाओ
में कहीं...
साया भी साथ ना होगा 
जब पूछेगा हसरत कोई
कतरा-कतरा सब देखोगे
एक दिन मुझमें..
जब देखोगे मुझे मुड़ कर कभी..!!
   -शकुन

©Shakuntala "Shakun"
  #Remember "तिश्नगी"

#Remember "तिश्नगी" #Love

f8307cf592160a4e8cc14393c136b0dc

Shakun

कौन किसके साथ 
किस प्रकार का जीवन 
व्यतीत करना चाहता है 
यह कोई अन्य तय 
नहीं कर सकता,
जीवन का अधिकार केवल
संवैधानिक ही नहीं बल्कि
नैसर्गिक भी है ।
अगर किसी देश के विधान
में यह अधिकार वर्णित 
नहीं भी है तब भी 
प्राकृतिक अधिकारों का
हनन कदापि नहीं किया
जा सकता,लैंगिकता के 
आधार पर भी नहीं....।
                      - शकुन

©Shakuntala "Shakun" #समलैंगिकता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile