Nojoto: Largest Storytelling Platform
kc1483051481829
  • 16Stories
  • 2.6KFollowers
  • 13.4KLove
    2.7LacViews

lafz_by_kabir

lafz_by_kabir ( insta )

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

मै समझता हु मै ज़िंदा हूँ अब भी
किसी जहाँ में

वो आज भी मेरे नाम के आगे मरहूम लगाती है
🤦‍♂️😂

©lafz_by_kabir
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

जितनी ज़्यादा हुई उतनी ही कम हो रही है

हमारी उम्र हमसे ही अजीब पेश आ रही है

©lafz_by_kabir
  #GuzartiZindagi
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

क्या कहे हम वो कैसे है कौन है
रात के ख़त्म होने से ठीक पहले जो सुबह को अपनी आघोष में लिए आता है वो खुशनुमा पल है वो,
दिन भर थक के खुद से ही हार के खुद को सिकंदर होने का दावा देने का अहेशाश है वो,
वो चेन है वो वक़्त है वो प्यार है इबादत है सुकूँ है वो.
कैसे कहे हम वो कैसे है कौन है
  Vat 69  sahi javaab😂

©lafz_by_kabir
  #Dhund #khayal
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

मुर्दो के शहर में सायद ज़िन्दगी तलाश रहा हु मै

गुनाहगारो से मेरे हक़्क़ में गवाही तलाश रहा हु मै

तलाश ज़िन्दगी की मुसलसल रही मेरी

मेरी ज़िन्दगी में सायद अब मौत तलाश रहा हु मै

©lafz_by_kabir
  #Chhuan
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

साखी ले चल वहां जहां कत्रा भर सुकूँ नसीब हो

क़ब्र ए हिज्र में नशा ए मौत भी मुमकिन नहीं

©lafz_by_kabir
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

ज़िंदगानी हँसी है हँसी ज़िदगी है

मुझसे मिलना तुम्हारा हँसी ज़िन्दगी है

जज़्बातो से मेरे यूँ तेरा लिपटना

फ़िर मुझे तोड़ देना हँसी ज़िन्दगी है

यादों के दरिये लम्हो के ज़रिये

रुलाना मुझे यूँ हँसी ज़िन्दगी है

©lafz_by_kabir
  #Shajar
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

अश्क़ मुझे अब अजनबी से लगते है

किसी और के महेमाँ से मेरे रिश्ते लगते है

लाइलाज को भी दौड़ते देखा है मैंने

हक़ीम तेरी गली में क्यूँ मरीज़ से लगते है

©lafz_by_kabir
  #SAD
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

कोई देख लेता गर मेरे पेर के निशाँ मेरे चले जाने पर

कोई ग़म फिर कहाँ रहता इस दुनिया से मेरे जाने पर

एक सहारा था जिसको माना था मैंने खुदा से मांग कर

आया ही नहीं वो ना उसकी कोई खबर मेरे चले जाने पर

©lafz_by_kabir
  #writer
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

नज़र भी ना चुराई जाए ना पलक जपकाई जाए जब बस झूठ बोला जाए 

नाम किसी और का कैसे लू तुम्हारे आलावा किस के सर ये सच्चाई का ठीकरा फोड़ा जाए

©lafz_by_kabir
  #sadquotes #khayal
f84e02909f0ed6dc36c073fcc2b103a6

lafz_by_kabir

हम आशिक़ नहीं  आप बात कर चुके
मगर आशिक़ी तो बहुत हम कर चुके 
मत जोड़ो,मत करो बेहाल मुझे जहाँ वालो
मुझे मेरे हाल पे छोड़ दो आप बहुत कर चुके
😂😂😂

©lafz_by_kabir
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile