Nojoto: Largest Storytelling Platform
aruneshtiwari5874
  • 10Stories
  • 5Followers
  • 70Love
    22.1KViews

अल्फाज़-ए-अरुन

अध्यापक

  • Popular
  • Latest
  • Video
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

जब भी समुन्दर शांत होगा
बवंडर भी रुक ही चुका होगा
शोर भी होगा
कोलाहल भी होगा
लेकिन
कुछ नज़रे ढूंढ रही होंगी 
अपनो को
पराये भी अपनो से लगने लगेंगे
घृणा नहीं
करुणा बहेगा चारो ओर
इंसानियत फिर से परवान चढ़ेगी
उस दिन मैं नहीं रहूँगा "शायद"
लेकिन 
यादें रहेगी
बातें रहेंगी
नया सूरज होगा
नया सवेरा होगा
पुराना रह जायेगा बस 
वो किस्से हमारे
वो बातें तुम्हारी
और बीते हुए पल
और वो यादें.......

©अल्फाज़-ए-अरुन
  #kinaara
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ll
होली के अवसर पर, ईश्वर से यही कामना है कि आने वाली होली आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए,साथ ही वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन के पथ पर गतिमान रखे ll
 हैप्पी होली
😊😊
💐💐🙏🏻🙏🏻
अरुणेश कुमार तिवारी

©अल्फाज़-ए-अरुन
  #happyholi
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

मैने उनसे ये कहा रुक जाओ कुछ और पल
उन्हे मेरे साथ कुछ और पल रुकना गवारा ना था
मैने कहा सुन लो मेरी बात 
उन्होंने कहा बहुत रूसवा हो गये हैं हम तेरे वजह से
अब और रूसवा होना उन्हे दोबारा ना था
मैने अपनी कसम भी दी 
ताकि उन रस्मों को निभा सकू जिससे
लेकिन उन्हे तो बस जाना था
उन्हे मेरे लफ़्ज़ों के...
मेरे अश्को को देखना ना दुबारा था

©अल्फाज़-ए-अरुन
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

मै जानता हूँ कि मैं सही हूँ
वो जानता है कि वो ग़लत है
मसला सही या ग़लत का नही
मसला ये नही कि चुपाया जा रहा है 
मसला ये है कि छुपाया क्यूं जा रहा है
अगर छुपाया ही जाना जरूरी है
तो यक़ीनन उस सन्धि पत्र को देखना
जहां ना छुपाने और परछाई बनने का करार हुआ था
मानता हूँ कि हर बात बताना मुश्किल है

©अल्फाज़-ए-अरुन
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

फरेब भरे इस दुनिया मे
सच बोलने से भी डर लगता है 
डर लगता है ज़िरह करने से
ना जाने कब कोई सच बोल दूँ 
और सब ख़तम....
इसलिए तुम सही मै ग़लत 
ग़लत इसलिए क्युकि 
मुझे लगता है की यक़ीनन
एक इंसान को ग़लत होना पड़ेगा
इसलिए मै ही ग़लत.....

©अल्फाज़-ए-अरुन
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

असफलता से सफलता का फासला सिर्फ शब्दों का नही मीलों का होता है।।
सफल होने पर इंसान समय के साथ और असफल होने पर मीलों पीछे हो जाता है।।

©अल्फाज़-ए-अरुन
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

मुकम्मल हम भी नही
मुकम्मल तुम भी नही
हम मिल कर 
खुद को पूरा करे क्या?
जरुरत तुमको भी है
जरुरत हमको भी है
एक दुसरे की जरुरतो को
मिलकर पुरा करे क्या.....?

©अल्फाज़-ए-अरुन
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

वक्त और जज्बात दोनो ही बदलते रहते है
इसलिये सही वक्त का उपयोग
और 
जज्बात की कद्र करना ही बुद्धिमानी है।।

©अल्फाज़-ए-अरुन
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

मेरे अल्फाज़
मेरे अन्दर की दर्द है
जैसा होना चाहिये
और जैसा है
के बीच का द्वन्द है
कुछ ना कर पाने
कि बेवसी है।।

©अल्फाज़-ए-अरुन
f87b832ca22a1c35f17900fe3aef5fbf

अल्फाज़-ए-अरुन

वक्त सब का आता है 
किसी को कभी छोटा 
नहीं समझना चाहिए,
क्युकी हर छोटा 
एक दिन
 बड़ा जरूर हो जाता है
    वक्त सब का आता है.....

©Arunesh Tiwari
  वक्त सबका आता है....

वक्त सबका आता है.... #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile