Nojoto: Largest Storytelling Platform
meghachandel9320
  • 79Stories
  • 4Followers
  • 630Love
    50Views

Megha Chandel

  • Popular
  • Latest
  • Video
f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

भारत का एक राज्य उत्तराखंड उसमें एक जिला चमोली
चमोली का एक स्थान 'जोशीमठ' जिसमें भरी है उलझने कई
प्रकृति का जहां मोल लगाकर खेली गई आंख मिचौली
नाम दिया इसे सुविधाओं का और पहना दी गई हथकड़ी
देखो सबके होश उड़ रहे चलते फिरते लोग डर रहे
क्या खोया क्या पाया किसने बस हारे हारे फिर लड़ रहे
धस्ती धरती धसते आंसू भाव कर्म चिंतन पर पड़ गए
बारूदों के ढेर पे मानों इंसानों के घर जल रहे
खूब बहाया जहां पसीना उस माटी के सब घाव बदल गए
धरती अपनी लोग भी अपने फिर क्यों अपने घरबार बदल गए
अमन चैन की राहों पे अब चलते चलते  क़दम मिट रहे
'मैं जोशीमठ हूं'  कहते कहते प्रयासों के शोर बिखर गए

©Megha Chandel #savejoshimath #garhwal 

#Uttarakhand
f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

लगता है कभी-कभी
छूट रहा है वक्त हाथों से थोड़ा-थोड़ा
सूरज सा ढलता जाता है यादों का रैन बसेरा

पापा के कंधों पर चढ़कर
जहां आंगन में यूं खेला
वहीं मां के हर फटकार को यूं हंसते हंसते झेला

छोटी सी लगती थी जिंदगी
बस खुशियों का था मेला
हार जीत के झगड़ों का वह शोर था खूब सुनहरा

न जाने कब बड़े हो गए
न कोई गुजरा लम्हां ठहरा
क्यों बचपन का ताना-बाना हमने बचपन में ही छोड़ा

©Megha Chandel #standout
f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

सुना है नेता का बेटा है क्या बचकर फिर निकल जायेगा?
क्या वो पिता अपनी बेटी से कभी मिल पाएगा
मज़हबी जंजीरों का यहां आंदोलन छिड़ जायेगा
लेकिन,,, अंतरात्मा की चीख भला कौन सुन पाएगा
कोई देगा साथ उसका तो कसूरवार कोई ठहराएगा
पीड़ा दर्द और बिलखती सिसकियों का इंसाफ कौन दिलाएगा
स्याही से बेबसी की अखबारों का फिर पन्ना छप जाएगा
हैवानों की नजरों से यहां बेटी कौन बचाएगा

©Megha Chandel #Suicide
f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

फुर्सत कहां है अब कोई हाथों से हाथ मिलाने की
बात नहीं है ऐसी अब किसी पे हद से गुज़र जाने की

©Megha Chandel #rain
f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

मां तू वो मन्नत है झुके जिसके आगे सारा जन्नत है
मां मेरी अजमत भी तू मेरी रहमत भी तू
देखकर मिले इन आंखों को वो सारा सुकून भी तू
हो गर दर्द मुझे तो रोए भी तू
फेर दे जो हाथ सिर पे तो कर देती मुश्किलें हल भी तू

Happy mother's day❤️

©Megha Chandel Mother's day special❤️

Mother's day special❤️

f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

चश्में में छिपा लेती हूं जज़्बात अपने
वरना खाली आंखें अक्सर खुद से ही सवाल करती है

©Megha Chandel

f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

आज मुद्दतों बाद देखी तस्वीर तेरी,,
 
इक बार दिल धड़का और फिर संभल गया

©Megha Chandel #booklover
f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

फ़क़त दायरे का इक इश्क़ निभाकर भी देख लिया
उसे ज़हनों-ज़हन में हर हद्द तक बिठाकर भी देख लिया
हस़रत-ए-इश़्क से बचकर कौन निकला है भला
रंगीन दिल को दस्तरस से लुटा कर भी देख लिया

©Megha Chandel
f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

तेरे इश्क़-ए-इंतहा में अज़ब हाल हुआ है

फक़त इक दिल था वो भी तुझपे कुर्बान हुआ है

©Megha Chandel

f8e9c5380710ec60debad9a32a6eadd4

Megha Chandel

"कोई कहे दे अगर चांद होता कहां
तो में कहे दूं वहीं सितारें होते जहां
चेहरा है भी नहीं किसी का चांद यहां
हक़ीक़त है ये जी लो इसमें ज़रा"

©Megha Chandel #moonlight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile