Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4465787941
  • 108Stories
  • 324Followers
  • 1.5KLove
    0Views

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

क्या कहे अपने बारे में हम तो आपसे ही है । आप हो तो हम है वर्ना हम कुछ नहीं ।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

रुसवाइयों का डर ना हो कोई हसरत बाकि ,
जब मिले आपसे खुलकर ही मिला जाए ।
ना कोई इख्तेयार ना काबू रखे दिल पर ,
बस मनमर्जियो का दौर ही चलता जाए ।।
रुसवा ना कर दे जमाना अपनी मोहब्बत को
डरता है दिल के साथ अब कितनी दूर चला जाए ।
ए रुद्र यू तो सभी मोहब्बत किया करते है ,
चल अब दूर रहकर ही इस रस्म को निभाया जाए ।। दूरियां

दूरियां

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

अकेले हम बूँद हैं,
                मिल जाएं तो सागर हैं ।।
अकेले हम धागा हैं,
               मिल जाएं तो चादर हैं ।।
अकेले हम कागज हैं,
               *मिल जाएं तो किताब हैं ।।
अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,
              मिल जाएं तो सुंदर रचना हैं ।।
अकेले हम ईंट पत्थर हैं,
                मिल जाएं तो इमारत हैं ।।
अकेले हम दुआ हैं,
              मिल जाएं तो इबादत हैं ।।
                                                                             ***रूद्र*** तेरे बिना हम कुछ भी नहीं

तेरे बिना हम कुछ भी नहीं

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

बरस गई वो पहली बरखा की फुहार ,
जिसका था सभी को इंतजार ।
अब तो सबके भीगने के दिन आ गए ,
फिर सावन के सुहाने मौसम आ गए।
मेहबूब के भीगे बदन सी भीगी धरती ,
हरा लिबास पहन कर फिर शरमा रही धरती ।
बरस गई वो पहली बरखा की फुहार जिसका था सभी को इंतजार ।।
*** रूद्र***

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

वो कहती है ऐतबार नहीं करते , हम कहते है प्यार बहुत करते है ।
दूर रहकर भी इतना ऐतबार है ,समझ तो कभी के कितना प्यार है ।।
ऐतबार ना होता तो प्यार ना करते ,इतना दूर रहकर इंतजार ना करते ।
ओर कितना इम्तहान लेगी अब तो लगता है बस जान ही लेगी ।।
***रूद्र***

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

तड़फ कसक चुभन दिल की बताए किसको ,
कोई समझे ना समझाए किसको ।
दिल का आलम ना पूछे कोई हमसे ,
कितनी बेचैनी है दिल में बताए किसको ।
हर लम्हा गुजरता है मौत से बदतर,
जिंदगी केसे जिए हम ओर जिंदगी बनाए किसको ।
ना मिली कभी हमको वो आज तक ऐ रूद्र ,
हालत ऐ जिंदगी केसे बताए उसको ।।
***रूद्र***

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

दूर रहकर बेकरार ना कर मोहब्बत तुझको भी है इनकार ना कर ।
बेचैनी को अपनी ना हमसे छुपा तू निगाहों को ना हमसे चुरा तू  ।।
जो दिल में है तेरे खुलकर बता तू ,चुप रहकर दिल की बेताबी ना बड़ा तू ।
कभी तो मोहब्बत का इजहार कर दे इक नज़र देख लेे बेजार कर दे ।।
तनहा कौन जीना चाहता है दुनिया में साथ चल हमारे हमे गुलजार कर दे ।।
***रूद्र***

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

हाल अपना ना पूछ हमदम तेरे बिना केसे होंगे हम ,
तन्हाइयां सताती है हर वक़्त ये रुलाती है गम नहीं होता कम ।।
मज़बूरी ऐ हालत इधर भी है उधर भी किसको बताए ,
छाई है बेबसी रूठ गई हमसे हंसी केसे है हालात केसे कहे हम ।
इश्क़ इतना ही सताता है अगर क्यू फिर मोहब्बत करते है हम ।।
***रूद्र***

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

शाम ओर ये ठंडी हवा ना जाने इस दिल को क्या हुआ ,
याद तेरी ओर शामे गम कहीं टूटे से हम
दिल को क्या हुआ ।
तनहा मुश्किल है जीना इस तरह जहर जिंदगी का पीना ,
सोचते है कहा से चले थे कहा निकल आए हम दिल को क्या हुआ ।।
बेखयाली तस्स उर पे छाई हुई है इस दिल को क्या हुआ ,
अब होश अपना ना अपनी खबर है इस दिल को क्या हुआ ।।
***रूद्र***

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

धड़कन हो दिल की तुम इन सांसों की रवानी हो ,
हम आग का दरिया है ओर तुम बहता सा पानी   हो ।
प्यास हो इस दिल की जान ऐ जिंदगानी हो ।।
***रूद्र***

f91bad672d16f9d78aa80a6fdb70ab6f

धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )

वो कहती है प्यार है हमें क्यू उसकी बातो पे ऐतबार है हमे ।
धड़कना इस दिल को उसने ही सिखलाया ।
जो भूल गया था धड़कने अपनी ।।
माकूल मोहब्बत का इंतजार है हमे ।
केसे कहे उसको के प्यार है हमें ।।
ऐतबार उसपे अब होने लगा है ।
अब लगता है हमें प्यार होने लगा है।।
उसका ही बस इंतजार रहता है ।
दिल ये क्यू बेकरार रहता है ।।
बस यूं ही वो कहती है प्यार है हमें ।
आखिर क्यू उसकी बातों पे ऐतबार है हमें ।।
***रूद्र***

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile