Nojoto: Largest Storytelling Platform
tanujsharma3090
  • 72Stories
  • 61Followers
  • 688Love
    121Views

tanuj sharma

अपनों की नहीं ग़ैरों की महफ़िल में बहकता हूँ, शोहरत पर नहीं तुम्हारी वाह-वाह पर बिकता हूँ, फ़क़ीर नहीं शायर हूँ साहब,अपनों के सितम को काग़ज़ पर लिखता हूँ.. !! #बदनाम_मोहब्बत

http://WWW.instagram.com/dilsedil848/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

तुझे चाहत कहूँ,
या सुकूँ मेरा,
दवा हाल-ए-दिल कहूँ,
या, यकीं मेरा...!!

मंज़िल कहूँ तुझे, या हमसफ़र मेरा,
साहिल कहूँ, या किनारा मेरा,
मुकम्मल जहाँ, या अधूरा ख़ुदा मेरा,
सवाल ये हैं,आख़िर तू है क्या मेरा...!!

कभी सवाल बनकर,तो कभी जवाब मेरा,
अंधेरों में ना सही, उजालों में तो पहचान चेहरा मेरा,
तुझे अपना जानते हैं, तो हक़ जताते हैं,
ये साझा घर है अकेला रिहाईश नहीं मेरा...!!

मेरी हरकतों से मेरी हदों मापते हो,
यक़ीनन अतीत ग़लत पढ़ा है मेरा,
ये तपस ये बदहवासी, सब बेबुनियाद है,
दरअसल, वक़्त ख़राब है मेरा...!!

अब सुन, बोहोत हुआ, इसे इधर छोड़ते हैं,
ऐसे हालातों में दम घुटता है मेरा,
और, ग़र तुझे यही मंज़ूर हुआ तो वही सही,
अब इस रज़ा को भी इस्तेक़बाल मेरा -2...!!


                                               ...#बेज़ुबा_इश्क़

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 

#Hope

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 #Hope #बेज़ुबा_इश्क़

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

जानें कहाँ, किस राह निकल पड़ा हूँ, 
कहाँ है मंज़िल, जिस ख़ातिर जी रहा हूँ, 
कुछ नाकामयाबियों पर,  अपनी रो रहा हूँ, 
बेवज़ह, बेख़बर जैसे लाश अपनी ढ़ो रहा हूँ.. !

एक दर्द है जिसे छुपा रहा हूँ, 
एक मर्ज़ है जिसे ढूँढ रहा हूँ, 
एक बेचैनी है, जिसे बेवज़ह पा रहा हूँ, 
ज़िंदा हूँ... मग़र क्यूँ..?? नहीं समझ पा रहा हूँ.. !!

इस घुप्प अँधेरे को समझ रहा हूँ, 
उस उजाले से ड़र रहा हूँ, 
बाहिर शून्य सा ठहरा हूँ, 
भीतर जैसे खौल रहा हूँ... !!!

इन आज़माइशों में सिमट चूका हूँ, 
सारे एहसासों को उलट चूका हूँ, 
ख़ुद से ही जैसे हार चूका हूँ, 
यकीं मानों, कुछ पल अब सुकूँ से सोना चाह रहा हूँ.. !!!!

        .. tanuj sharma

©tanuj sharma

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

वो ही थे, जो तख़्त औ ताज़ के पीछे भागते रहे, 
हमें तो नंगी ज़मीं पसंद थी, 
और वफ़ादारों की भरमार थी ज़माने में, 
कमबख़्त हम ही उस बेवफ़ा से दिल लगाते रहे...!!

....तनुज शर्मा

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 

#Hopeless

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 #Hopeless

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

कसमें वादे हमसे कर वफ़ा उन से करते हो, 
टाँगे हमारी काट बैसाखी ग़ैरों की बनते हो, 
तुम हमें भूल गए और हम याद रखें..?? 
कमाल करते हो... !!

.... tanuj sharma

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 

#moonlight

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 #moonlight

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

"ज़रूरी हो गया" 

कुछ पल जो तुझसे दूर हो गया, 
जैसे रातों के साये में कहीं खो गया, 
बिलख़ती साँसों से जैसे रो गया, 
जाने कैसे तू इतना ज़रूरी हो गया.. !

इज़हार बिन कहे हो गया, 
मेरा सब्र जैसे कहीं खो गया, 
अश्क़ सर्द हवाओं से जैसे जम गया, 
न जाने कैसे तू इतना ज़रूरी हो गया.. !!

बेख़बर अपने हालातों से तेरी यादों में सो गया, 
हक़ीकत से दूर ख़्वाबों में खो गया, 
नाचीज़ सा ये शख्स भी शायर हो गया, 
जाने कैसे तू इतना ज़रूरी हो गया... !!!

हर बीतता पल इक आस बो गया, 
मानों तेरी रूह के कितना क़रीब हो गया, 
अब तुझे क़्या बतलाऊँ कि दीवाना किसी कदर हो गया, 
कल रात मेरी हालत देख मेरा तकिया भी रो गया, 
देख, तू कितना ज़रूरी हो गया -2.. !!!!

... तनुज शर्मा

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 

#simplicity

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 #simplicity

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

आज फ़िर ज़माने से दूरियाँ बरक़रार रही हमारी, 

मक्कारी से परे महज़ खुद्दारी पहचान रही हमारी.. !!

...तनुज शर्मा

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 

#SAD

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 #SAD

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

"ग़ुरूर है मेरा" 

  "सोचता हूँ, और बस सोचता हूँ, 
दिल की गहराईयों में किसी की आहट ख़ोजता हूँ, 
     बेसुरी सी ज़िंदग़ी में साज़ चाहता हूँ, 
कुछ ख़ास नहीं, जो मेरा है, वो आम चाहता हूँ"... !

"उसकी मुस्कान पहचान है, 
उसकी चुनौतियाँ इम्तिहान है मेरा, 
   कैसे कह दूँ की मोहब्बत नहीं उससे, 
  उसके दीदार में ज़िंदा है ख़ुदा मेरा, 
     मैं सवाल हूँ, वो दो-टूक जवाब मेरा,
 मैं मौज़ हूँ, वो साहिल है मेरा, 
       बेपरवाह परिंदा हूँ, और वो आशियां मेरा "...!!

    " मैं पागल हूँ, वो पागलपन है मेरा, 
    सितारा हूँ मैं, और वो नूर है मेरा, 
        चाहत भी वो है, और उसे चाहना क़ुसूर भी मेरा, 
    अब इक तरफ़ा ही सही, 
         ये एहसास ही है ग़ुरूर मेरा ".. !!  

                                                                  
 ✍️✍️तनुज शर्मा

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 

#LostInCrowd

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤 #LostInCrowd

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

बाज़ारों में अक़्सर हँसता हुआ नज़र आता हूँ मैं, 
फुर्सत मिले तो रुख़ हमारी गलियों का करना,
अमूमन ख़ुद से ही ख़फ़ा पाया जाता हूँ  मैं..... !!


                    ....तनुज शर्मा

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

कुछ रोज़ से ज़माने की नज़रों में खटकने लगें हैं हम, 
ख़ैर जायज़ भी है यूँ हमारा खटकना, 
एक दफ़ा और किसी की ख्वाहिशों भटकने लगें हैं हम.. !!


...तनुज शर्मा

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤

f94913705ac06420c291fa2580dcdc48

tanuj sharma

आजकल देखो क़हर किस क़दर ढ़ा रहे है लोग, 
मर्ज़ हमें मोहब्बत का लगा कर, 
बेअदब मुस्क़ुरा रहें हैं लोग... !!


.... तनुज शर्मा

©tanuj sharma #बदनाम_मोहब्बत🖤🖤

बदनाम_मोहब्बत🖤🖤

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile