Nojoto: Largest Storytelling Platform
hbksauputt4312
  • 324Stories
  • 4.9KFollowers
  • 2.3KLove
    3.3KViews

Himanshu garg

Instagram : kaafir_writes

https://www.youtube.com/channel/UCtgUdrahmzayq22XzsnQt3g

  • Popular
  • Latest
  • Video
f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

पुल जोड़ते थे 'काफ़िर' इसलिए ढहा दिए गए
दीवारें बांटती थी तभी आसमाँ छूती दिखाई दी
शिखर गुरूर सिखाते थे इसलिए सर ऊंचा कर रहे
सड़के एक करती थी सबको जो टूटी दिखाई दी
खिड़की तरसाती थी मिलन को तभी खुली दिखी
दरवाजे वस्ल के मुंतजिर थे उनपे खूंटी दिखाई दी
भूख गुनहगार बनाती थी इसलिए बढ़ती ही रही
इज्जत ने रिश्ते कायम किये जो लूटी दिखाई दी
#काफ़िर #horror
f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

हम अकेले नही 'काफ़िर' जो अकेले चले जा रहे है
और वो है कि इस अकेलेपन पे भी जले जा रहे है
#काफ़िर #street
f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

रंग मेहनत का हर किसी को रास नही आता
दिल में गिरके फिर उठने का विश्वास नही आता   

पैरों को आसमाँ में जमाए बैठा है वो शक़्स जो
समंदर से पूछता है साहिल क्यों पास नही आता 

पतझड़ दुबक गई है गर्मी को दर पे आते देखकर
तभी तो चर्ख पे सूरज पहले सा उदास नही आता

सूने पड़े रहते है पन्ने इंसानों के दिलो से 'काफ़िर'
और कलम की निगाहों में भी उल्लास नही आता
#काफ़िर #nojotohindi #poetry
f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

https://youtu.be/NYrFgYV2Yxc

https://youtu.be/NYrFgYV2Yxc

27 Views

f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

दिल में दिल्ली से उतरा वो इश्क़
जो घर से निकलना तक दुश्वार कर दिया
साँसों में कुछ इस कदर समाया वो काफ़िर 
कि सांस लेना भी नागवार कर दिया

3 Love

f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

सोच रहा हूँ रुपये से तेज भी कुछ गिर रहा है
हाँ शायद ये इंसान इंसानियत और ईमान..
#काफ़िर
f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

बिसाते भी बिखरती दिखी और दरारे भी खाई बन गयी
भला चाहते अपनो की कैसे अपनो की ही कसाई बन गयी
नींव को दरकिनार कर ईंटो को भी ऊंचाइयों का गुरूर चढ़ा
इसी जद्दोजहद मे फ़िर ढहने की आशंका सच्चाई बन गयी
#काफ़िर
f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

#OpenPoetry ◆अपहरण◆
मोहल्लेवाले जो अभी चौराहे पे भीड़ जुटा कर ले गए है
सुना है कि कुछ अज्ञात बचपन को उठा कर ले गए है

खबर भला लोगो से उसकी रंजिशों की भी चल रही है
किताबो को उसकी बच्चो से की दोस्ती जो खल रही है
झूले तो उसकी याद में अपनी जगह से भी हिले नही है
साइकल भी शोक जताने को घर से ना निकल रही है

अरे पहला शक मुझे तो इस इस्मार्टफ़ोन पर हो रहा है
गली का बच्चा बच्चा जिसपे घड़ियाली आंसू रो रहा है
रपट में पुलिस ने गेंद और बल्ले का भी बयान लिखा है
कि कल से कोई भी बच्चा उन्हें ना धूल से भिगो रहा है

खिलौने भूख हड़ताल के चलते असपताल भेजे जा रहे है
और बदमाश है कि मैदान को फिरौती के लिए धमका रहे है
कयास है कि इस साजिश में स्कूल का हाथ भी हो सकता है
औऱ टीवी चैनल भी बचपन के खोने की खुशी मना रहे है

खैर अख़बारों का भी इस खबर पे अबतक ना दिल गया है
क्या करें बचपन कमरे में फांसी पे लटकता जो मिल गया है
#काफ़िर #OpenPoetry #nojoto #nojotohindi #childhood #bachpan
f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

https://youtu.be/OkXQ_usTN2o

https://youtu.be/OkXQ_usTN2o

27 Views

f96598cc7e49716fec59d44a3a9b9ca6

Himanshu garg

कुछ पत्थरो को मशहूर होने के लिए सर फोड़ने पड़ते है 'काफ़िर'
और कुछ पत्थर बस छैनी हथौड़े सहन कर भगवान बन जाते है

जहाँ कुछ बादल खुद को साबित करने को जमी पर उतर जाते है
तो कुछ बादल अपनी मौजूदगी जाहिर करने को बस शोर मचाते है
#काफ़िर #nojoto

6 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile