पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब के अवतार संत रामपाल जी महाराज के 73 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 6, 7, 8 सितंबर 2023 को देश विदेश के 09 सतलोक आश्रमों में संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, शुद्ध देसी घी से निर्मित विशाल भंडारा, रक्तदान शिविर, नशामुक्त कार्यक्रम, दहेजमुक्त विवाह जैसे अद्भुत समाज सेवी कार्यक्रम होंगे। #Comedy
0 Views
Paramjeet kaur Mehra
पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब के अवतार संत रामपाल जी महाराज के 73 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 6, 7, 8 सितंबर 2023 को देश विदेश के 09 सतलोक आश्रमों में संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ, शुद्ध देसी घी से निर्मित विशाल भंडारा, रक्तदान शिविर, नशामुक्त कार्यक्रम, दहेजमुक्त विवाह जैसे अद्भुत समाज सेवी कार्यक्रम होंगे। #Love
0 Views
Paramjeet kaur Mehra
संत रामपाल जी महाराज के 10 सतलोक आश्रमों में 6 से 8 सितंबर 2023 को उनके अवतरण दिवस पर अखंड पाठ, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आप सभी भाई-बहनों से करबद्ध प्रार्थना है कि सहपरिवार अपने नजदीकी सतलोक आश्रम में अवश्य पधारें l
#Motivational
0 Views
Paramjeet kaur Mehra
6 से 8 सितंबर 2023 को 09 सतलोक आश्रमों में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का 73 वां अवतरण दिवस उनके अनुयायी बड़े हर्षोल्लास से मनाने जा रहे हैं। आप सभी इस शुद्ध देसी घी से निर्मित भंडारे में सह परिवार सादर आमंत्रित हैं। निःशुल्क भंडारे के साथ ही बाहर से आने वाले साधनों के लिये पार्किंग की भी बहुत अच्छी व्यवस्था है, जो निःशुल्क रहेगी। #Love
0 Views
Paramjeet kaur Mehra
6 से 8 सितंबर 2023 को 09 सतलोक आश्रमों में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का 73 वां अवतरण दिवस उनके अनुयायी बड़े हर्षोल्लास से मनाने जा रहे हैं। आप सभी इस शुद्ध देसी घी से निर्मित भंडारे में सह परिवार सादर आमंत्रित हैं। निःशुल्क भंडारे के साथ ही बाहर से आने वाले साधनों के लिये पार्किंग की भी बहुत अच्छी व्यवस्था है, जो निःशुल्क रहेगी। #Life
0 Views
Paramjeet kaur Mehra
#समाज_सुधारक_संत_रामपालजी#SantRampalJi_AvataranDiwasसंत रामपाल जी महाराज के आश्रमों ने समानता की एक बेहतरीन मिसाल कायम की, जहाँ भोजन और आश्रय सहित सभी सुविधाएं पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं। लिंग, धर्म, जाति, संपत्ति आदि के आधार पर कोई असमानता नहीं की जाती है।
#Society