Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4825438942
  • 11Stories
  • 12Followers
  • 101Love
    891Views

मेरी कलम के दो शब्द

  • Popular
  • Latest
  • Video
f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

#IDIDTHAT सजा है

#IDIDTHAT सजा है #विचार

f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

#breakinyou  हम
f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

White उनका वो आना हमे मिलने बुलाना
एक बैग लेकर देवो के 
तलाब तक खुद चलकर आना
गाड़ी मे बैठकर दूर तक जाना 
दबी हुई आवाज़ो से सहमती जताना
पूछने पर  कुछ बताना कुछ ना बताना 
इतना करते कराते मंजिल पर पहुंच जाना
दृश्य बहुत मनमोहक था
पहाड़ो के बीच वो झरने का होना 
चले साथ फिर हम दोनो ही देखने 
अपने मिलन के लिए एक सुन्दर सा कोना 
कुछ कदम दूर जाकर मिला फिर वो कोना 
बैठकर साथ उनका सर को झुकाना
थोडा-थोड मुझसे सर्माना नजरे झुकाना
फिर वो बाहो मे आना खुद ही शिसक कर
भर के बाहो एकदम से वो लिपट जाना
चारो तरफ देखकर फिर मदहोशी मे
ऊपर अपने समाना 
धरती अंबर और वो माह दिसम्बर
उनक होंटों का लिंगान कराना 
 लिपट कर गले से लगाना 
वो आंहे मदहोशी से भरना
मुझमे खुद ही समना सोचा ना था
जो वो भी सब कर के जाना
कम था नही संग वापस भी आना 
लस्त तन से सर कंधे मे रखकर
 वहां से निकलकर फिर मंजिल तक आना 
अजब था वो उनका इस भंवर मे मिलना मिलाना
गजब है वक्त का वक्त मे उसका वो वक्त का आना
ऐ वक्त एक वक्त तूं ऐसा भी वक्त लेके आना 
हम और वो हो बाहों मे रात भर रहे लिपटकर
 किसी का न हो डर ना हो आना जाना
ऐ वक्त एक वक्त तूं ऐसा वक्त लेकर आना

©मेरी कलम के दो शब्द #good_night
f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

#humarikahani
f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

#Emotional
f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

#kahaaniyan
f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

✍कमबख़्त कमियां बहुत है मुझमें
    मेरा अंतर्मन इतना लाचारा है
कल चिलचिलाती धूप में भी,
 ह्रदय के आगोश मे हो मन कटू,
वाणी कटू, वचन,क्यूं न रोस मे हो,
 आज अब सामंजस्य की ऐसी सोच मे हो,
 मेरा हँसना,मेरी बातों को भी,तानों से गवारा है।
   
ये तेरा दोष ना है,ये तो वक्त का,मुझको इसारा है।
दर बदल मंजिल नहीं, ये वक्त का तुमसे किनारा है।✍
ये तो ऐसा इसारा है,मै क्या समझूं,ये कैसा इसारा है।
       
 जो वेवक्त शब्दों का, वक्त ने हम पर यूं तीर मारा है।
क्या ये वक्त का,हमसे किनारा है,जो अब ना हमारा है,
     
 ऐसे आगोश मे थे,तनिक  तुम ना होश में थे,
ये वक़्त का ही दोष है,ये नियंत्रण वक्त का है,
या शख्स है, ये पथ शौर्य का है,पथ गामिनी
 सिरमौर का है या वो भी हमारा है।✍

मानवता  की  अभिव्यक्ति  संयोग बन तू वक्त 
वक्त अब कहता है,ये मेरे अंतर्मन का इसारा है,
अब जीवन जीने का केवल एक ही सहारा है 
              कमबख़्त कमियां बहुत है मुझमें✍
मेरा अंतर्मन इतना लाचारा है मेरा अंतर्मन इतना लाचारा है

©मेरी कलम के दो शब्द
  #sad_shayari मेरा अंतर्मन लचारा है

#sad_shayari मेरा अंतर्मन लचारा है #कविता

f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

#Sadmusic राज की बात

#Sadmusic राज की बात #विचार

f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

#Love वक्त
f9def125a83a638b9c299bb9059d2ba5

मेरी कलम के दो शब्द

White एहतियात बरतती है  जिन्दगी भी की। कहीं कोई शक्स गुमराह ना हो जाए।।

©मेरी कलम के दो शब्द
   गुमराह ना हो जाए

गुमराह ना हो जाए #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile