Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaibhavjain3054
  • 60Stories
  • 4Followers
  • 678Love
    3.2KViews

वैभव जैन

prashstvaibhav

  • Popular
  • Latest
  • Video
fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

प्यारी इलिशा 

नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी इलीशा,
घर के कोने-कोने की रोशनी मेरी इलीशा 
मेरे आंगन में खुशियों का कारण मेरी इलीशा 
जन्मदिन की शुभकामनाएं इलिशा 

भोली-भाली बातें,मीठी शरारते करती इलीशा
सूरज जैसी दमक सितारों की चमक है इलीशा
हमारे घर की सुंदर इंद्रधनुष है प्यारी इलिशा 
नन्ही सी परी मेरी प्यारी इलिशा
 
यूंही हंसते लिखखिलाते बीते जीवन इलीशा
हर स्वप्न हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी इलिशा 
हर मोड़, मंजिल पर वैभव का साथ रहे इलीशा
जुग जुग जियो मेरी प्यारी इलिशा

©वैभव जैन
  प्यारी इलिशा

प्यारी इलिशा #कोट्स

117 Views

fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

#योग करे

27 Views

fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

#प्राथना
fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

🔶नया वर्ष नई सोच🔶

दिन का ढलना मात्र क्या नया साल
गिनती का बदलना क्या नया साल
नई सोच उल्लास का होता नया साल

फूल का डाली से उतरना क्या नया साल 
उदित सूरज का ढल जाना क्या नया साल 
जागृत मन मे  आशा का होता नया साल

वर्तमान  इतिहास बनना क्या नया साल
आरंभ का अंत हो जाना क्या नया साल
हिम्मत का संचार होना होता नया साल

धर्म औ तीर्थ दोनो खतरे में क्या नया साल
वीर सपूत करे आमरण अनसन क्या नया साल
पवित्र को पवित्र घोषित करो मनाये नया साल

गुरु प्रशस्त कहे हलचल ऐसा हो, एकता की मिसाल
वैभव मिल सब श्री शिखर जी मे मनाये नया साल

©वैभव जैन
  #नव वर्ष

68 Views

fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

🌷मिलन की आस 🌷

हर बार आस लेकर लौटती तट से लहरें
पुनः समुद्र मे आकर समाहित होने लहरें

भटकते प्राणी को जंगल से भोर की आस
किरणे खिलते ही सही राह मिलने की आस

बचपन से जिनका साथ रहा वोह सब खास
हर पग मे विश्वास दिलाया, मिलने की आस

गहरी आस मोह है पास पर प्रतीक्षा है खास
नैना तरसे गुरु दर्शन को अब मिलन की आस

दिन रात स्मरण करु सिर्फ 'गुरु प्रशस्त' आपका
'वैभव' का मन न लगे चाहू मात्र दर्शन आपका

©वैभव जैन
  #मिलन की आस

27 Views

fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

🔶स्वाभिमान 🔶

कठिन समय में जो हमें दृढ़ता प्रदान करे
डिगते कदमों में जो नई ऊर्जा प्रदान करे
वोह हमारा स्वाभिमान है 

आत्मगौरव,जीवन मूल्यों को जागृत करे
देश,धर्म,संस्कृति के प्रति हमें प्रेरित करे
वोह हमारा स्वाभिमान हे 

गर्व करते है हम कुल पर करते जायगान
सतत सावधानी से निज गुण का उत्थान
गर्व अभिमान नहीं स्वाभिमान हे

रक्षा मे जौहर की आग मे कुदी वीरांगनाएं 
रक्षा मे उठाई तलवार रानी लक्ष्मी बाई ने
आत्मसम्मान बड़ा स्वाभिमान है 

'गुरु प्रशस्त' कहे ठोकरें खा समझौता नहीं करना
'वैभव' सम्हल कर चलो  सजग रखे स्वाभिमान

©वैभव जैन
  #स्वभिमान
fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

पूज्य आचार्यश्री 

_कंकर पत्थर धरती अम्बर_
           _देख रहे होकर के मौन।_
_नहीं देखता पद छालों को_
         _चले निरंतर पथिक ये कौन।_
_धूप बेचारी बड़ी अचंभित_
       _विस्मयभर बोली कर जोर।_
_इन सम दूजा नहीं तपस्वी_
           _घूम आई मैं चारों ओर।_
_भाँप सभी की मनोदशा तब_
           _चंद्रगिरि से उठी बयार।_
_बोली सबको पास बुलाकर_
            _यही हमारे पालनहार।_
_मुक्तिरमा को वरने निकले_
         _सिद्धशिला है जिनका धाम।_
_वर्तमान के महावीर हैं_
       _श्री विद्यासागर जिनका नाम।_

©वैभव जैन #पुज्य आचार्य श्री

#पुज्य आचार्य श्री

27 Views

fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

एक कविता *जैन* के लिए समर्पित  

  *जैन* होकर *जैन* का,आप सभी सम्मान करो! 
सभी  *जैन* एक हमारे मत उसका नुकसान करो! 
चाहे *जैन* कोई भी हो,मत उसका अपमान करो!

©वैभव जैन
  #Jain
fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

कौआ कोयल की आवाज
 दबा तो सकता हे 

कौआ कोयल से तेज बोल
भी सकता हे 

लेकिन कौआ कोयल जैसा
सुरीला नहीं बोल सकता

कोयल जैसा मीठा और कंठ प्रिय
कौआ न कभी हुया न होगा

इसलिए कौआ नहीं कोयल बने

©वैभव जैन
  #वानी
fa15472adae59c3f5a8c8ee57ec90eba

वैभव जैन

बार बार गलती करे सो वो शैतान
ना समझी मे गलती करे वो नादान
गलती करे और पछताए सो वो इंसान
गलती करने पर समझाये सो गुरु हमारे
जिनके हर कार्य हर वाक्य ब्रह्म सो सच्चे भगवान

©वैभव जैन
  #गल्ती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile