Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitabhatt5987
  • 43Stories
  • 45Followers
  • 379Love
    2.8KViews

ankita bhatt

poet, singer and anchor

  • Popular
  • Latest
  • Video
fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

चांद को चांद रहने दो
 न ढूंढो कोई दाग उसमें,
  उसकी रोशनी से इस  जहां को रोशन होने दो 
 तुम चांद को चांद रहने दो,,, 
 पहचान उसकी इसी  से है
 उस पहचान में खुद को ढलने दो 
चांद को चांद रहने दो
 तुम जैसी ग़र मैं हो जाऊं या मुझ जैसे ग़र तुम 
 तो फर्क ही क्या ?
 दो अलग अलग अंदाजों को  यूं ही मिलने दो
 तुम चांद को चांद रहने दो,,,,,, 

             #  अंकिता # चांद को चांद रहने दो

# चांद को चांद रहने दो

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

तेरी बंसी की धुन सुन,
 पागल सी हो जाती हूं 
तेरी मोहनी अदा पर
 दिलवार जाती हूं
जानती हूं,,,, 
 तू सब संभाल लेगा ,
मेरी बिगड़ी बना देगा ,
तेरी नटखट अदा पर,,,
 मैं खुद को हार जाती हूं,,,, # जन्माष्टमी

# जन्माष्टमी

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

है बिल्कुल अलग मुझसे 
पर मेरे दिल के करीब है 
अंजाना सा वो दोस्त 
मुझे सबसे अजी़ज है।। # वो दोस्त

# वो दोस्त

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

उ से देखा नहीं कभी मैंने 
बस बातों से इश्क है
 यू बातें भी नहीं होती हमारी रोजाना
 उस खामोशी में इश्क है
 यूं तो मुलाकात नहीं हुई आमने-सामने
 उसकी सीरत से इश्क है      
शायद मुकम्मल  ना हो इश्क हमारा 
हमें तो इस ख्वाब से इश्क है.. ..... #isq hai

#Isq hai

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

घर से दूर रहकर 
अपनों को देखे 
बगैर दिन की शुरूआत , कठिन है
अकेला रहकर त्यौहार मनाना ,
कठिन है।
उन अंजान से लोगों में 
खोखली हंसी को ओढे़ ,
आंसू रोक पाना अजीब है, 
नई चुनौतियों को अपना,
 इस माहौल में ढ़लना कठिन है,
पर,,,,,इन सबसे 
खूबसूरत है वो हंसी जो मुझे बढ़ता देख,,, 
,मेरे अपनों के चेहरे पर आती होगी,
बहुत आसान हो जाता है
 उस उम्मीद में जीना,
जो किसी अपने की आंखों में
 इस पल पल रही होगी।। # घर से दूर,,,

# घर से दूर,,,

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

jab bhi kabhi  hoti hu khud se door ....
 bahut akeli..
bas kho jati hu in dhuno mein
tumhari...
ye sath suro ka fasla tay
 karke fir hum tum hote hai
hmesha aas pass...

world music day🎻🎼 #world music day

#world music day

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

थोडा़ कठोर,
नियम से रहने वाले,
डाँट के साथ ,
चश्में के पीछे  
अपनेआंसू छिपाएं ,,,
उस चेहरे के पीछे होती हैं, 
कई जिम्मेदारिया,कई उम्मीदे,
और,,,,,,
ढे़र सारा प्यार,,,😍😍
happy father' s day #father's day

#father's day

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

अरसा हो गया मुलाकात को,
आज मिले भी तो ऐसा लगा 
मानो कोई अजनबी हो तुम,,,, # bsc books

# bsc books

fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

अभी हाल ही में छिछोरे फिल्म देखी थी, 
Never give up... की थीम पर बनी उस फिल्म में तुम्हारे 
अभिनय ने मुझे जीवन को अलग तरीके से देखने 
का नजरिया दे दिया था,,,,
क्या कारण रहा  होगा, 
कौन से ऐसे  कारण  रहे होंगे,
जिन्होने तुम्हे वही करने को मजबूर कर दिया ,
जिसे कभी न करने की सीख
तुमने सभी को दी थी,,,,,,😕😕😕
मीडिया के अनुसार तुम अवसाद में थे, 
ये मानना  मेरे लिए मुशकिल है,
कि कैसे कोई खुद को इतना positive दिखाकर
इतना अकेला , और अवसाद
में हो सकता है,,😕😕😕
हमेशा तुम्हे परदे पर देखकर  खुशी और उम्मीद से भर जाती थी,
,,,m.s dhoni देखने के बाद  मैंने सीधा तुम्हारी biography पढी़ ,,,
फिर क्या एक science student हूं,तुम्हारी 
 Achievements🙏🙏🙏🙏़़़़
अभिनय से में प्रभावित थी , 
पर अब उस समय से तुम प्रेरणा भी बन चुके थे।
पर,, ,,, अब 
आज ,,💔
तुम एक सवाल  हमारे लिए छोड़ गए,,,
कि  हम उस दौर में हैं, जहां चकाचौंध है, हम खुशी जताते ,दिखाते हैं,,,
पर   क्या,,,, हैं बिल्कुल अकेले,,,????😑😑😑😑
अलविदा और प्यार😟 तुम्हें,,,,सितारे

#"हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी
फिर भी तनहाईयों का शिकार आदमी"
#shushantsingh rajput.. #sushant singh rajput
fa3217d5506bdcb478716cfd55db5f77

ankita bhatt

#pappu karki

#pappu karki

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile