Nojoto: Largest Storytelling Platform
shyapaking9005
  • 10Stories
  • 89Followers
  • 127Love
    0Views

durga mandavi

  • Popular
  • Latest
  • Video
fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

एक नयी शुरुआत, आज से फिर करते है 
पुराने गलतियों को छोड़ 
एक नया विचार रखते है। 
जीवन का पाठ पढ़कर 
आज से कुछ नया सीखते है 
 एक नयी शुरुआत.....
आज से फिर करते है।

©durga mandavi #nayishuruaat
fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

काश ये सब झूठ होता, तुम्हारा यू ही चले जाना
और वापस कभी न आना 
किया हुआ हर वादा तोड़ना,
और  हमसे  मुंह मोड़ना
काश ये सब झूठ होता।
तुम्हारा मेरे जिंदगी में आना
सपनों का महल सजना,
और उसे चकनाचूर कर जाना
काश ये सब झूठ होता।
मेरी जगह अपने दिल में
किसी और को  देना 
  अपने किए गुनाहों की  ,
हर सजा मुझे देना
काश ये सब झूठ होता।

©durga mandavi काश ये सब झूठ होता।

#Alas

काश ये सब झूठ होता। #Alas

fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

छत्तीसगढ़ की मिट्टी से सौंधी खुशबू आती हैं,
 बिलख उठती है बागवान 
जब वर्षा पहली बूंद बरसाती है।
खिल उठती हैं बागों के रंग,
महक उठते है, फूल भी संग 

किसानों की हंसी भी लौट आती हैं,
जब वर्षा की बूंद झूम आती है।
खेतों में भी हल चलता है
 जब आषाढ़ का महीना बर्षा संग आता हैं।  

संस्कृति,सभ्यता का  मान हैं
लोकगीत का भी बड़ा पहचान है 
त्योहारों की टोली भी लौट आई 
हरियाली, पोला, नवाखवाई
हरा रंग का चादर पहने वन
दूर खड़े देखती है ,यह सबनम ।

बोड़ा , फूटू इस मौसम में बड़ा भाता है
पर क्या करें दाम इसका ज्यादा है,
महानदी ने भी अपना रूप बिखेरा है
धरती मां ने भी अपना स्वरूप समेटा है।

©durga mandavi #OneSeason
fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

#RIPDilipKumar गांव की वो रौनक आज भी बरकरार है
जो वर्षो पहले हुआ करती थी
वही खुश्बू वही ताजगी  और 
मिलजुकार काम करना।

©durga mandavi
fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

Trust yourself because God does not make anything like this, 
he must have thought of cooking,
 will he know whether to get 
cooked in the coming tomorrow?

©durga mandavi
  #trustyourself
fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

एक सवेरा ऐसा भी आएगा,
जहां जात पात का भेद मिट जाएगा। 
सबका एक ही धर्म होगा,
मानवता ही उसका कर्म होगा ।
 मिट जायेंगे लोगों के बीच की दूरियां,
नहीं रहेंगे अब  कोई भी मजबूरियां ।
खिल उठेगा हर गलियों में खुशी का फूल,
सबके जीवन में होगा एक ही वसूल। 

रंग भेद सब मिट जाएगा,
भाई चारा का भाव सबमें छाएगा।
मिलकर करेंगे लोग आपस  काम,
सबका एक ही होगा धाम।
हंसी का रंग सब में  चढ़ जाएगा,
नफरत की आग भी शांत हो जाएगा।
एक सवेरा ऐसा भी आएगा,
जहां जात पात का भेद मिट जाएगा।

©shyapa queen #Twowords
fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

माई बाप बड़े नसीब वाले होते है ओ लोग जिसके पास मां और बाबा का  साथ होते है
वरना हर किसी की किस्मत में ऐसा कहा होता है।।
कि ऊंगली पकड़ के अपने साथ पूरे गांव की सैर कराए,
जब लड़खड़ाकर गिरने लग जाऊ तो संभाले ,
मां के प्यार हाथो से भोजन खिलाए 
पर किस्मत के आगे सब नतमस्तक है। 
मां बाप उसी के पास हैजिसके पास किस्मत हैं।।

©shyapa queen मां बाबा और किस्मत

#Twowords

मां बाबा और किस्मत #Twowords #ज़िन्दगी

fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

hope is a ladder to climb up
faith is a way to grow
Struggle is a success

©shyapa queen future of three word

future of three word #विचार

fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

कभी-कभी खुद से बाते कर लिया करते हैं।
तेरी यादों के सहारे जी लिया करते हैं
वरना तो हम कब के मर गए होते
बस तेरे वापस आने की उम्मीद से
जिंदा रहा लिया करते हैं।

©shyapa queen #Twowords
fabd6f62b17b2b02e5b10d8344570660

durga mandavi

(एक आवाज पंछियो का)
एक सहारा पेड़ हमारा 
घर बनाते है हम बहुत ही प्यारा
हम छोटी सी जान है।
आसमान में हमारी ऊंची उड़ान हैं
तिनका तिनका जोड़ के
अपनी साथी छोड़ के
बनाते है एक स्वर्ग हमारा
पर लालसे बड़ी है, तुम्हारा।
कांट दिए तुमने पेड़ सारा
अब सब पक्षिया हो गए बेसारा
दिन की कड़कती धूप में
प्यास से भी तड़पती रूह
जीवन में अब कोई सुख नहीं  
कोई भी बात गुप्त नही
लुप्त हो रही है हमारी प्रजाति
अब तो रुक जाओ हे मानव जाति।

©shyapa queen #Trees
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile