Nojoto: Largest Storytelling Platform
pramodpandey8455
  • 43Stories
  • 128Followers
  • 448Love
    7.6KViews

Pramod Pandey

  • Popular
  • Latest
  • Video
fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

..........................

©Pramod Pandey तुम्हारा होना

तुम्हारा होना #कविता

fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

स्याह अंधेरी सी 
हवाओं की सहेली वो रात 
मुझे मिलती नहीं
जिसके आग़ोश में दोनो बैठे बुझी -बुझी सी 
राख में इक चिंगारी धूंडा करते 
वो रात अब मुझे मिलती नहीं
वो रात जिसके स्याह सन्नाटे में कुछ शब्द बुनते 
वहीं बैठे थे 
वो रात मुझे अब मिलती नहीं
मैं खोजता हूँ ख़ुद को और ख़ुद में कहीं तुमको 
इस सफ़र में एक रश्मि बिंदु 
देखने की कोशिश करता 
दिन के उजाले चकाचौंध कर देते है
छीन लेते है जुगनुओं का सारा प्रकाश 
भर देते हैं बेइंतहा न ख़त्म होने वाला शोर 
मै रात की तनहाइयों की गुफ़्तगू सोचता हूँ
मै सोचता हूँ जुगनुओं का मद्धम आलोक
स्याह का मौन 
मै जनता हूँ तुम्हें पाना शांत होना है 
चकचौध नहीं, व्यग्रता नहीं
मुझे वो रात नहीं मिलती
जिसके आग़ोश में दोनो बैठे…..

©Pramod Pandey स्याह  मौन
#citylights

स्याह मौन #citylights #कविता

fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

चांद की भी अपनी मजबूरियां है
हर किसी की
बातें सुन चुप-चाप रह जाना
इतना आसां नहीं
किसी की आखों में उतर जाना
इतना आसां नहीं
बादलों से लड़-झगड़ कर
किसी तरह
खुद को 
रोशन कर जाना 
इतना आसां नही
कई दाग ले कर चेहरे पर
किसी निगाह का चांद 
बन जान
 इतना आसां नहीं
चांद की भी अपनी मजबूरियां हैं

©Pramod Pandey #chand ban jama
fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

कुछ 'कही' गयी सा
मै हूं
और कुछ 'अनकही' 
इस धुंध सी
मेरे आस पास छायी रहती है
मेरे चारों तरफ
मुझे घेरे
और हर कदम
मेरे साथ चलती है
मेरे साथ- साथ आगे
बढ़ती है
और
मैं बस
खुद को देख पाता हूँ
इस 'अनकही' में
मैं
तुमको कहीं नहीं

©Pramod Pandey #कही-अनकही

#कही-अनकही

fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

गर तू कयामत है
तो हम भी 
दिन की तरह हैं
देखेंगें 
तू कब आती है
देखेंगें 
हम कब गुजरते है

©Pramod Pandey #

#

fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

वो ज़िंदगी ही क्या
जिसमें 
कोई ख्वाहिश न हो
और वो ख्वाहिश ही क्या
जिसमें 
ज़िंदगी तबाह न हो

©Pramod Pandey #zindgi
fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

Good Morning quotes in Hindi कुछ बूंदा-बांदी सी हुई लगता है
मिट्टी के गीलेपन की महक
महसूस होती है
बूंदे बन जाना इतना आसान नहीं होता
बरसने के लिए  बादल बनना पड़ता है
और
बादल बन जाना बिल्कुल आसाँ नहीं
उसके लिए तपना पड़ता है
इतना कि धुआं हो जाना
और सघनता इतनी
कि बरस जाना
 कुछ बादल बरसते नहीं
वो छाये रहते हैं
कुछ बूंदों को अटकाये
इक झूठी उम्मीद जगाये
झूठी ही सही
मगर उम्मीद 
तो उम्मीद है



23.9.21

©Pramod Pandey #बूंदें
fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

पुरानी क़िताबों
 के कुछ पन्नों को 
दीमक लग गई है
यादें मगर,
 ज़हन में नई छपाई 
के जैसे उभरती रहती हैं 
यादों को कभी 
दीमक नही लगती 
वो दफ्न रहती हैं
कहीं अंदर ज़रा सी नमी से
अंकुरित होने को
और एकांत का सीना चीरते हुए 
जोर से चीखती हैं
यादें खत्म नहीं होती
 भीतर ममी सी सुरक्षित रहती हैं
कभी भी जागउठने 
को

©Pramod Pandey #यादें
fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

कहने को
जिंदगी में 
दो बातें 
थी
एक में तुम
 थीं और
 एक में
मैं
फिर इन दो
 बातों के
 बीच
उपजा एक
 शून्य...
न जाने कितनी 
बातें 
कहता है

©Pramod Pandey #बातें
fabdd8b1439785ed163424d20b01231b

Pramod Pandey

जो मुझमें
 चलता रहा वो 
दो सासों का सफर था
और 
जो इस 
सफ़र में
ठहरा रहा
वो
मैं था

©Pramod Pandey #safarnama
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile