Nojoto: Largest Storytelling Platform
prashanttiwari1207
  • 8Stories
  • 19Followers
  • 52Love
    0Views

Prashant Tiwari

जिसे खुद मां बाप ने लिखा है वो अपने बारे में क्या लिखेगा। फिलहाल आप मुझे 21oct.को शुभकामनाएं कह सकते है। instagram..prashanttiwari.965

  • Popular
  • Latest
  • Video
fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

वो झूमका है साहेब
खनकता कहीं और है
धड़कता कहीं और है खनक
fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

कुछ कलियां इश्क की
कुछ तितलियां पतवारों की
कुछ बैसाख के बूंदों की
कुछ एहसास उसुलो की
कुछ राख मसान की
कुछ खामोशी बादलों वाले धूपो की
कुछ मुस्कान चांदनी के बेलों की
कुछ रुखसत लतीफों की
कुछ अल्फाज संगीतो की
कुछ छुपी ओस की बूंदों की
कुछ अपूर्ण शब्दों के मेलों की
कुछ सम्पूर्ण सुनहरे फेरों की
कुछ आशाओं के किरणों की
कुछ छुपी हुई तस्वीरों की
कुछ चुभे पांवों में किलों की
कुछ हरियाली सी खेतों की
कुछ बोलीं मीठेपन की
कुछ अपनापन पराए की
कुछ तेरे होठों के मुस्कान की
कुछ तेरे रुठे हुए चेहरे की
कुछ इल्मो इबादत आहट की
कुछ फरियादी मेरे चाहत की
कुछ कमियां रह जाएं कहने की
कुछ जख्म शहादत की
कुछ ना कहने की आदत थी
कुछ ना कहने की आदत थी
कुछ छुपी हुई सी चाहत थी
कुछ छुपी हुई सी चाहत थी। कुछ इस तरह

कुछ इस तरह #कविता

fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

तुम उर्दू सी हो मैं संस्कृत का श्लोक
क्या मिलना होगा ऐसा बना कोई संयोग।
तुम मस्जिद में रहती मैं मंदिर में रहता हूं
इन दो दिवालो के नक्काशी में कुछ उल्टा सीधा मोड़।
तुम अजान हो इश्क का मै मंत्रों का जाप
तुम बिछिए पे पली बढ़ी यहां सिंदूर का ख्वाब।
क्या ये खेल है या होने वाला है
क्या हमारा मेल है या होने वाला है।
तुम बंदिशों में खिली हुई मैं भोर से उड़ा रहा।
तुम चांद को देखा करती मैं सुरज की लाली को।
अब जो होगा देखा जायेगा ना टुटेगा यह जोड़
कुछ उल्टा सीधा मोड़
कुछ उल्टा सा संयोग। संयोग

संयोग #कविता

fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

वो मनमस्त पवन का चाल थी
मैं शांत नदी का जलधारा
वो लहरों का झोका थी
मै भरी धूप का था मारा
वो हिरनी जैसी तेज़ थी
मै कछुए जैसी चाल वाला
वो पढ़ी लिखी अंग्रेज़ थी
मै काशी का आवारा
वो चांद की चमक थी
मै अमावस का था मारा
वो इश्क भी अजीब थी
मै उसी के पिछे था हारा
वो राजधानी सी तेज़ थी
मैं यात्री बिना टिकट वाला
वो अद्भुत ही संयोग थी
मैं उसी पे अपना दिल हारा
वो युंही देख मुस्कुराती थी
मैं भी देख मुस्कुराता था
वो पायल छनकाती थी
मैं भी तान सुनाता था
वो शाम सवेरे बागीचे में शैर लगाती थी
मैं उसी को देख पेड़ों के पिछे से पलकें छिपाता था।    
                  "प्रशांत तिवारी" मनमस्त इश्क

मनमस्त इश्क #कविता

fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

#OpenPoetry उन जुल्फों का क्या जो बलखाती थी पटरियों पर दौड़ती हुई रेल पर।
उन आंखों का क्या जो इतराती थी बायी ओर मोड़ कर।
उन झुमकों का क्या जो मचलाती थी किसी ओर देखकर।
उन लफ़्ज़ों का क्या जो चहकाती थी ओंठ पर।
कहीं यह शुरुआत तो नहीं या अनहोनी मुलाकात तो नहीं
ना हुई बहुत सी बातें
ना हुई मुलाकातें
क्या यह जज़्बात तो नहीं
सुनो इस प्यारी सी जुल्फों में इतराने का मन करता है
उन लहरों को देखकर उस पार कर जाने का मन करता है
इस ओर से देखकर मुस्कुराना तुम
सुनो कहीं छोड़ ना जाना तुम
मुझे नहीं चाहिए बातें ऐसी जिसमें हमारी बात ना हो नहीं चाहिए रातें ऐसी जिनमें तुम्हारा साथ ना हो।
सुनो क्या कहती हो अच्छा रहने दो कुछ कहने को
मैं समझता हूं उस छोटी मुस्कान को तरसता हूं
अच्छा तो चलते हैं
चलना हो साथ तो चलो रुकना हो साथ तो भी चलो
यह चलना उतना ज़रुरी है जितनी सांसें अभी अधूरी है
चलो अब मुस्कुरा भी दो हां ऐसे नहीं वो ऐसी हो जो कहीं भीतर को छू जाये
और उन लहरों को दिल का किनारा मिल जाए। पहली मुलाकात

पहली मुलाकात #कविता #OpenPoetry

fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

#OpenPoetry उन जुल्फों का क्या जो बलखाती थी पटरियों पर दौड़ती हुई रेल पर।
उन आंखों का क्या जो इतराती थी बायी ओर मोड़ कर।
उन झुमकों का क्या जो मचलाती थी किसी ओर देखकर।
उन लफ़्ज़ों का क्या जो चहकाती थी ओंठ पर।
कहीं यह शुरुआत तो नहीं या अनहोनी मुलाकात तो नहीं
ना हुई बहुत सी बातें
ना हुई मुलाकातें
क्या यह जज़्बात तो नहीं
सुनो इस प्यारी सी जुल्फों में इतराने का मन करता है
उन लहरों को देखकर उस पार कर जाने का मन करता है
इस ओर से देखकर मुस्कुराना तुम
सुनो कहीं छोड़ ना जाना तुम
मुझे नहीं चाहिए बातें ऐसी जिसमें हमारी बात ना हो नहीं चाहिए रातें ऐसी जिनमें तुम्हारा साथ ना हो।
सुनो क्या कहती हो अच्छा रहने दो कुछ कहने को
मैं समझता हूं उस छोटी मुस्कान को तरसता हूं
अच्छा तो चलते हैं
चलना हो साथ तो चलो रुकना हो साथ तो भी चलो
यह चलना उतना ज़रुरी है जितनी सांसें अभी अधूरी है
चलो अब मुस्कुरा भी दो हां ऐसे नहीं वो ऐसी हो जो कहीं भीतर को छू जाये
और उन लहरों को दिल का किनारा मिल जाए। पहली मुलाकात

पहली मुलाकात #कविता #OpenPoetry

fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

#OpenPoetry उन जुल्फों का क्या जो बलखाती थी पटरियों पर दौड़ती हुई रेल पर।
उन आंखों का क्या जो इतराती थी बायी ओर मोड़ कर।
उन झुमकों का क्या जो मचलाती थी किसी ओर देखकर।
उन लफ़्ज़ों का क्या जो चहकाती थी ओंठ पर।
कहीं यह शुरुआत तो नहीं या अनहोनी मुलाकात तो नहीं
ना हुई बहुत सी बातें
ना हुई मुलाकातें
क्या यह जज़्बात तो नहीं
सुनो इस प्यारी सी जुल्फों में इतराने का मन करता है
उन लहरों को देखकर उस पार कर जाने का मन करता है
इस ओर से देखकर मुस्कुराना तुम
सुनो कहीं छोड़ ना जाना तुम
मुझे नहीं चाहिए बातें ऐसी जिसमें हमारी बात ना हो नहीं चाहिए रातें ऐसी जिनमें तुम्हारा साथ ना हो।
सुनो क्या कहती हो अच्छा रहने दो कुछ कहने को
मैं समझता हूं उस छोटी मुस्कान को तरसता हूं
अच्छा तो चलते हैं
चलना हो साथ तो चलो रुकना हो साथ तो भी चलो
यह चलना उतना ज़रुरी है जितनी सांसें अभी अधूरी है
चलो अब मुस्कुरा भी दो हां ऐसे नहीं वो ऐसी हो जो कहीं भीतर को छू जाये
और उन लहरों को दिल का किनारा मिल जाए। पहली मुलाकात

पहली मुलाकात #कविता #OpenPoetry

fadc47321ff379554634d459acc23251

Prashant Tiwari

#OpenPoetry सुनो बारिश आती हो रुक जाती हो
कहीं मुझसे क्या शर्माती हो
या यूंही देख इतराती हो
तेरे लिए धरती तड़प रही
अब चिड़ियों की चहक नहीं
यूं बादलों पर लहराती हो
बताओ कहां चली जाती हो
कुएं बिन पानी के सूख गए
नदियां रेतीला मैदान हूई
और झरनों की बात ही छोड़ो वो तिखी चट्टान हूई
अब खिलने कमल बन्द हुए
और जलपरियां कम हुई
तु इतनी खामोशी से कैसे मुंह छुपाती हो
सुनो बारिश तुम आते ही क्युं रुक जाती हो
तुम आकर उस मिट्टी को सोंधी खुशबू से भर दो
और उन खेतों में फिर से फसलों को भर दो
जिससे नदियां जाग उठें और धरती की प्यास बुझे
फिर ना ऐसा कुछ करना तुम जिससे तुम्हारी आस मिटे
और समय पर आ जाया करना मैं राह देखूंगा तुम्हारी
और झूलों पर मनेगा सावन
जब आएंगी बुंदे प्यारी।। गर्मी वाले दिन।

गर्मी वाले दिन। #कविता #OpenPoetry


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile