Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinitasharma6553
  • 34Stories
  • 9Followers
  • 384Love
    1.4KViews

Vinita Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर और बाहर कुछ परिवर्तन आ जाता है ।

ना चाहते हुए भी कोई ना कोई दूर चला जाता है 
सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा सोचा जाता है ।

पास होकर भी जो साथ ना हो 
वह साथ कहां कहलाता है 
तकलीफ होती है बहुत 
पर जाने वाले को कौन रोक पाता है ।

वक्त के आगे हर कोई झुक जाता है 
हालातों से भी शायद मजबूर हो जाता है 
पर जो बदल जाता है वह वैसे सवँर नहीं पाता 
वक्त लगता है पर घाव भर ही जाता है ।

कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर बाहर कुछ परिवर्तन सा आ जाता है ।।
✍️✍️ सोना 
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #changeoflife
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं 
अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं 
सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं 
अपने लिए जीने की चाह कहीं ।

फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में
जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में 
चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में 
संभालना है अपने आप को इन बहावों में  ।

अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा 
चलना है जब तक खुश रहना तो होगा 
बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो 
अपने होने का एहसास कराते चलो   ।।
✍️✍️सोना 
vinita sharma

©Vinita Sharma #जिंदगी_का_सफर
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

#दिल की बात

#दिल की बात #विचार

fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

heart मेरा मन

अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा
मेरे खयालों पर है तेरा पहरा
सुनता है हर बात तसल्ली से बड़े
करता है वही जो अच्छा तुझे लगे।

चेहरा तो नहीं पर आईना मुझे दिखाता है
मेरी हर गलती पर तू मचल जाता है
छोटी-छोटी बातों पर तू घबराता है
पर हर मुश्किल हंँसकर झेल जाता है

शरारतों और नादानियों पर तू इतराता  है
कहीं-कहीं पर फिसल भी जाता है
पर टूट कर जुड़ना भी तुझे आता है
तू मेरा हौंसला बन जाता है।

सही गलत कुछ समझ नहीं आता है
तू जो करता है वही सच बन जाता है
हर रंग जिंदगी के सजाता है
पर खुद होकर भी कहीं खो जाता है।

अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा
तेरे साथ रहता है यह साया मेरा
कभी देखा नहीं तेरा चेहरा
मेरे खयालों पर है तेरा पहरा।

Sona
 स्वरचित (Vinita Sharma)

©Vinita Sharma #man_ki_baat
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

sunset nature आप जैसे हो वैसे ही रहो
लोगों का दोगलापन मुझे समझ नहीं आता।
सोच अच्छी हो यह ज्यादा जरूरी है
विचारों में कड़वापन मुझे समझ नहीं आता।
कुछ बुरा लगे तो कह दो
पर बरसों तक उसे याद रखे रहना मुझे समझ नहीं आता।
रोने से हल्का लगे तो रो लो
पर रोने वाले को कमजोर कहना मुझे समझ नहीं आता।
जो आप खुद कर सकते हो वही कहो
दूसरों को बेवजह ज्ञान देना मुझे समझ नहीं आता।।

✍️✍️Sona
Vinita Sharma (07.06.2021)

©Vinita Sharma #sunsetnature
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

Jai shree ram राममय हुआ यह जग सारा
राम ही जाने राम की माया
राम ही सच है राम ही शक्ति
भक्त ही जाने राम की भक्ति ।

राम कृपा की बात निराली
राम छवि मोहित अति प्यारी
साथ कृपा हनुमंत की पाए
जीवन के सब दुःख विसराऐ ।

राम को समझो राम को जानो
उनके आदर्शों को पहचानो
राम नाम से जीवन तारो
अपने अंदर के रावण को मारो ।
✍️✍️ जय श्री राम

©Vinita Sharma #JaiShreeRam
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

"मर्द"

सारी दुनिया से लड़ लेते है 
पर अपनों के आगे झुक जाते है 
बाहर की बातों को छेल लेते है 
और घर की खुशियों में जुट जाते है ।

जिम्मेदारियां बहुत रहती है, फिर भी शांत रहते है 
परेशान भी हो तो, अपने आप को समझा लेते है 
बहुत सख्त दिखते है, पर पत्थर दिल नहीं है 
आँखों में आंसू तो होते हैं, पर बहते नहीं है।

हर रिश्ते को दिल से निभाते है 
दर्द में भी मुस्कुराते है 
सबको खूब हँसाते है 
पर अकेले में चुप हो जाते है ।

परवाह, सम्मान, संस्कार और प्यार से 
मिलकर बनता है एक अच्छा इंसान 
मर्द से पहले एक अच्छा इंसान बनना 
मर्दानगी नहीं, अपने अंदर इंसानियत रखना । 

✍️✍️सोना
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #emotionsofmens
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

"प्यार"
प्यार वो रंग है जो कभी गाढ़ा
तो कभी फीका हो जाता है
और समझदारी वो आवरण है जो 
इस रंग को कभी बेरंग नहीं होने देती ।

रोते में जो गले से लगा ले वो है प्यार
दर्द में जो आपको हंँसा दे वो है प्यार
मुसीबत में जो आपके साथ हो वो है प्यार
ज़िम्मेदारियां जो आपकी बांट दे वो है प्यार....

जो आपकी कमियों के बाद भी आपके साथ हो
जो आपसे भी ज्यादा आपको समझे
जो जरूरी नहीं हर पल साथ हो
हां लेकिन जरूरत पर आपके पास हो

प्यार को शब्दों में बांधना थोड़ा मुश्किल है
क्योंकि कुछ से लेकर बहुत कुछ है प्यार
अगर सिर्फ प्यार है तो कुछ समय रहेगा
पर समझदारी वाला प्यार है तो हमेशा आपके साथ रहेगा।
✍️✍️ सोना

©Vinita Sharma #saath
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

तेरे ना होने से जिंदगी , बेगानी सी लगती है
आजकल अपनी सूरत भी, अनजानी सी लगती है ।।

ख्वाबों ख्यालों में मुलाकात का , सिलसिला कुछ यूंँ हुआ
तेरा सामने आना भी , कोई शैतानी सी लगती है ।।

ऐसे उलझे हो  उलझनों में, अपनों की भी खबर नहीं
तेरा कोई कसूर नहीं, वक्त की बेईमानी सी लगती है ।।
✍️✍️ सोना
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #tum_bin
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

"तुम भी नहीं हम भी नहीं"

हालातों से टूट कर बिखर जाए
ऐसे कमजोर तो हम नहीं
तुम भी नहीं , हम भी नहीं

मुसीबत में छोड़ कर चले जाए
ऐसे बेवफा तो हम नहीं
तुम भी नहीं, हम भी नहीं

डगमगा जाये अगर कोई, तो सहारा ना दे सके
ऐसे अपाहिज तो हम नहीं
तुम भी नहीं,  हम भी नहीं

आंसूओं के बह जाने के बाद ,मुस्कुरा ना सके
ऐसे इंसान तो हम नहीं
तुम भी नहीं ,हम भी नहीं

तेरी खुशी के लिए, तुझसे दूर न रह सके
ऐसे खुदगर्ज तो हम नहीं
तुम भी नहीं हम भी नहीं
✍️✍️ सोना

©Vinita Sharma #kinaara
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile