Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinitasharma6553
  • 39Stories
  • 9Followers
  • 455Love
    1.4KViews

Vinita Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White अपने दुःख से उबर पाना फिर भी आसान है 
बहुत मुश्किल होता है किसी ओर के 
दुःख का कारण बनकर उससे उबर पाना ।।

किसी ओर के आंसू पोंछना फिर भी आसान है 
बहुत मुश्किल होता है अपने बहते हुए 
आंसू रोक पाना और संभल पाना ।।

सही होते हुए गलत कहलाना फिर भी आसान है 
बहुत मुश्किल होता है गलत होते हुए 
 सही होने का दिखावा करना ।।

अपने आप गिरकर संभलना फिर भी आसान होता है 
बहुत मुश्किल होता है आपके कारण 
गिरे हुए को संभालना ।। 
✍️✍️ सोना 
12.11.2024

©Vinita Sharma
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White कई बार चलने से ज़्यादा 
रुकना जरूरी हो जाता है
जज़्बात समझने से ज़्यादा 
समेटना जरूरी हो जाता है ।।
जरूरी नहीं हर कोई 
आपके हालात समझे
समझाने से ज़्यादा महसूस करना 
जरूरी हो जाता है ।।
न जाने वाले को कोई रोक पाता है 
ना आने वाले को 
टूट कर बिखरने से ज़्यादा 
जुड़ना जरूरी हो जाता है ।।
कहते हैं किस्मत का लिखा 
अमिट होता है 
जो लिखा है उसको जीना
 जरूरी हो जाता है ।।
जो होगा आपके हित में होगा 
परम शक्ति पर विश्वास करना जरूरी हो जाता है ।।
✍️✍️(23.09.2024)
सोना

©Vinita Sharma #jaruri ho jata hai
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

अब किसी से नहीं अपने आप से दिल लगाना है 
अब किसी के साथ नहीं अपने साथ वक्त बिताना है 
समेट कर अपने हालात को बस चलते जाना है 
फूल मिले  या कांटे , हर हाल में मुस्कुराना है ।

जिंदगी की किताब कई हिस्सों  किस्सों से गुजरती है 
गिरती है संभलती है फिर अपने आप में  सिमटती है
अब किसी को नहीं अपने आप को समझाना  है 
कोई किसी का नहीं ,सब एक अफसाना है ।।

अब तक के सफ़र से  बस इतना पहचाना  है
जो लिखा है घटित होना उससे तो ना बच पाना है 
बात मामूली सी है पर गहराई बहुत ज्यादा है 
इस दुनिया में जो आया है, उसको एक दिन जाना है ।।।
✍️✍️ सोना

©Vinita Sharma #thougutsoflife
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White नजरिया

जो आज गलत लगता है
कल वह सही हो जाएगा
नजरिया है साहब
कभी भी बदल जाएगा।

एक इंसान की एक ही मत पर
दो रायें हो जाती हैं
जो एक के लिए सही
वह दूसरे के लिए गलत हो जाती है।

बहुत मामूली सी लगती हैं कुछ बातें
पर दस्तक ना देने से घाव बन जाती हैं
गलती अपनी किसी को नजर नहीं आती
 पर दूसरों की पहाड़ बन जाती है।

कुछ लोग दूसरों को तो देखते हैं
पर अपनों को छिपाते हैं
बुरी नजर खुद रखते हैं
पर दूसरों पर ऊंगली उठाते हैं।

मुझे वह लोग समझ नहीं आते
जो नजर कुछ और आते हैं
पर नजरिया कुछ और अपनाते हैं।।
✍️✍️Sona 


स्वरचित
Sona ( Vinita Sharma)

©Vinita Sharma #nazariya
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White मन में है उलझन न जाने किसकी तलाश है 
ग़म भी नहीं कोई  फिर भी मन उदास है  

मंजिल नहीं कोई राहें तो साथ है 
अपने आप को समझने की जंग आज है 

उम्मीदें हैं ज्यादा सबको खुश रखने की ख़्वाहिश है 
तकलीफ ना पहुंचे किसी को यही रब से गुज़ारिश है 

गुजर गई रात नए दिन की शुरुआत है 
कर अपने पर यक़ीन ईश्वर तेरे साथ है ।।
✍️✍️ सोना 
Vinita Sharma

©Vinita Sharma
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर और बाहर कुछ परिवर्तन आ जाता है ।

ना चाहते हुए भी कोई ना कोई दूर चला जाता है 
सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा सोचा जाता है ।

पास होकर भी जो साथ ना हो 
वह साथ कहां कहलाता है 
तकलीफ होती है बहुत 
पर जाने वाले को कौन रोक पाता है ।

वक्त के आगे हर कोई झुक जाता है 
हालातों से भी शायद मजबूर हो जाता है 
पर जो बदल जाता है वह वैसे सवँर नहीं पाता 
वक्त लगता है पर घाव भर ही जाता है ।

कुछ सालों में बहुत कुछ बदल सा जाता है 
आपके अंदर बाहर कुछ परिवर्तन सा आ जाता है ।।
✍️✍️ सोना 
Vinita Sharma

©Vinita Sharma #changeoflife
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं 
अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं 
सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं 
अपने लिए जीने की चाह कहीं ।

फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में
जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में 
चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में 
संभालना है अपने आप को इन बहावों में  ।

अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा 
चलना है जब तक खुश रहना तो होगा 
बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो 
अपने होने का एहसास कराते चलो   ।।
✍️✍️सोना 
vinita sharma

©Vinita Sharma #जिंदगी_का_सफर
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

#दिल की बात

#दिल की बात #विचार

fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

heart मेरा मन

अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा
मेरे खयालों पर है तेरा पहरा
सुनता है हर बात तसल्ली से बड़े
करता है वही जो अच्छा तुझे लगे।

चेहरा तो नहीं पर आईना मुझे दिखाता है
मेरी हर गलती पर तू मचल जाता है
छोटी-छोटी बातों पर तू घबराता है
पर हर मुश्किल हंँसकर झेल जाता है

शरारतों और नादानियों पर तू इतराता  है
कहीं-कहीं पर फिसल भी जाता है
पर टूट कर जुड़ना भी तुझे आता है
तू मेरा हौंसला बन जाता है।

सही गलत कुछ समझ नहीं आता है
तू जो करता है वही सच बन जाता है
हर रंग जिंदगी के सजाता है
पर खुद होकर भी कहीं खो जाता है।

अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा
तेरे साथ रहता है यह साया मेरा
कभी देखा नहीं तेरा चेहरा
मेरे खयालों पर है तेरा पहरा।

Sona
 स्वरचित (Vinita Sharma)

©Vinita Sharma #man_ki_baat
fb49e8186fd622d21e5b9f3b8974c6c4

Vinita Sharma

sunset nature आप जैसे हो वैसे ही रहो
लोगों का दोगलापन मुझे समझ नहीं आता।
सोच अच्छी हो यह ज्यादा जरूरी है
विचारों में कड़वापन मुझे समझ नहीं आता।
कुछ बुरा लगे तो कह दो
पर बरसों तक उसे याद रखे रहना मुझे समझ नहीं आता।
रोने से हल्का लगे तो रो लो
पर रोने वाले को कमजोर कहना मुझे समझ नहीं आता।
जो आप खुद कर सकते हो वही कहो
दूसरों को बेवजह ज्ञान देना मुझे समझ नहीं आता।।

✍️✍️Sona
Vinita Sharma (07.06.2021)

©Vinita Sharma #sunsetnature
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile