Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhioli5920
  • 39Stories
  • 123Followers
  • 327Love
    0Views

Abhi Oli

मस्त पहाड़ी🔥 ✍️ #scribbler🖋️~at leisure

  • Popular
  • Latest
  • Video
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

एक ख़्वाब था, एक उम्मीद थी,
मगर कोई ज़वाल ना था,
तेरे जाने पे रोईं ये ऑंखें,
मगर इनमे कोई सवाल ना था।
यूँ तो थी कमियां ज़िन्दगी मे कई,
मगर कभी कोई मलाल ना था।
मस्त-मौला और भटका था ज़रूर,
मगर ये दिल कोई मुर्दा-हाल ना था।
एक ख़्वाब था, एक उम्मीद थी,
मगर कोई ज़वाल ना था।।
एक ख़्वाब था, एक उम्मीद थी...

©Abhi Oli #YouNme
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

बन जा हमसफर मेरा,
हम हँसकर सफर बिताएंगे,
बेअदब और बेरंग है इमारत मेरी,
हम मिलके घर बनाएंगे।
जख़्मी हूँ बन जा दवा मेरी,
हम हर दर्द से उभर जाएंगे।
साँसें चल तो रही  है मगर काफ़ी नहीं,
यूं ही ज़िन्दा रहे तो जौन हम मर जाएंगे।।

बड़े गीले और शिकवे हैं,इलाज़ दिल का पूछे किससे?
सवाल आँशुओं की बौछार से बिखर जाएंगे।
समेट रहे है टूटे टुकड़े ख़ुद के,
तुम हाथ थाम लो तो हम सँवर जाएंगे.।
वरना साँसें चल तो रही  है मगर काफ़ी नहीं,
यूं ही ज़िन्दा रहे तो जौन हम मर जाएंगे।।

©Abhi Oli #us
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

अब भीक मे देंगे हमे, वो भी वक़्त अपना,
जो एक वक्त पे हमारे वक़्त के लिए तरसते थे।।

©Abhi Oli #Lumi
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

आप ही बताइए मुनाफिकों को सज़ा कैसे दें?
जो साथ खड़े है मेरे, उन्हें दगा कैसे दें?
ज़िन्दगी घिरी है आस्तीन के साँपों के बीच,
तो बताइए आप पे भरोसा कर,आपको वफ़ा कैसे दें?

©Abhi Oli #Drops
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

पूछते हो क्यों नहीं मैं दिल लगाता?
क्योंकि इश्क़ नहीं, लोगों को जिस्म है भाता।
सीखी नहीं है अभी बेवफ़ाई मैंने ,वरना,
मैं भी हवस को इश्क़ का नाम देके  दिखाता।।

करता नहीं किसी का यूँ इतने अरसे तक इंतज़ार,
मैं भी अगले ही दिन किसी की जुल्फें लहराता।
होता जो महबूब चंद लम्हों के लिए भी दूर,
तो मैं भी किसी गैर के बिस्तर मे नज़र आता।।


पर सोचता हूँ अगर ये "आवारापन" आता मुझमे,
तो मैं कैसे अपना चेहरा अपने रब को दिखाता।
सीखी नहीं है अब तक बेवफ़ाई मैंने,
इसलिए नहीं अब मैं दिल लगाता,
इसलिए नहीं अब मैं दिल लगाता।।

©Abhi Oli क्यों नहीं मैं दिल लगाता?

क्यों नहीं मैं दिल लगाता? #कविता

fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

60 दिन ठिठुरती ठंड मे बैठे रहे किसान,
बहरी बनी रही सरकार, खामोश रहा संविधान।
70 से ऊपर मौतें, फिर भी हुए तस से मस ना,
तो कैसे कहोगे वाज़िब नहीं थी उनकी मांग?


दिन इकसठ, "गणतंत्र दिवस", भड़क उठा किसान,
खो दी सुदबुद, और तोड़ डाला संविधान।
अपना कर्म निभाते,80 से अधिक पुलिसकर्मी घायल,
क्या मायने नहीं रखती देश के सैनिकों की जान?


दिन बासठ, 2 विचारधाराओं मे बँट गया देश,
बढ़ रही बहस, बढ़ रहा आपस मे ही कलेश।
अब कुछ साथ किसान के, तो कुछ साथ सरकार के,
ना जाने किस दिशा मे आगे जाएगा ये केस।।


मैं सही गलत की पहचान तो नहीं रखता मगर,
जानता हूँ, देश डूब जाएगा, ख़त्म न हुई ये जंग अगर।
फ़िर काटी जाएगी,"ज़ेब" हर परिवार की tax के नाम पर,
और गहरा होता जाएगा ये भुखमरी का समंदर।।


Q3 मे 70,000 करोड़, तो हर दिन 35,00 करोड़ का नुकसान,
डूबती अर्थव्यवस्था, पर क्या कोई इसके लिए परेशान?
क्यों 2 गुटों मे बँटे हो, मिल के निकाल लो ना समाधान,
वरना गुस्से की आग मे,बर्बाद होता जएगा मेरा हिन्दुस्तान।।
बर्बाद होता जाएगा मेरा हिंदुस्तान।

©Abhi Oli #Delhi_Riots #farmersprotest #India
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

लगती जो ज़रा सी धूप उसे,बिठा देता था तू छाव पर,
बिक गई क्यों नियत तेरी ए "ओली", इश्क़ को रख दिया दाँव पर,
पहले तो तू ऐसा ना था, रखता था हमेशा उसे निगाहों पर,
और अब कुचला दिल उसका,और फिर छिड़क दिया नमक घाव पर।।

©Abhi Oli #stairs
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

हाल नहीं पूछते लोग, पूछते हैं कि दिन भर नशें मे रहते हो,
कितने और नशें की तुम्हें प्यास है?

कैसे समझाए इन्हें "ज़िन्दगी" कि रोया नहीं एक अरसे से,
जहाँ जी भर के रो सके, एक ऐसे कंधे की तलाश है।।

©Abhi Oli #Hopeless
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

तू आँखों का सुकून ,जैसे मसूरी से नज़ारा रात का,
हूँ भटक रहा तन्हा, बस इंतज़ार तेरे साथ का।
तू रोशनी सुबह के सूरज की,चमक उठूंगा मैं ओंस सा,
फिलहाल तो बस इंतज़ार करता मैं तुझसे मुलाकात का।
फिलहाल तो बस इंतज़ार करता मैं तुझसे मुलाकात का।।



हूँ गुलाम नशे का,रहता सुट्टे पी दिन भर खांसता,
करदे दूर इस धुंए की गुलामी से, तुझे रब का वास्ता।
तेरे बिन माही मैं सुखे रेगिस्तान सा,
तू मिले तो मैं सुकून भरा,मसूरी का रास्ता।।
तू मिले तो मैं सुकून भरा, मसूरी का रास्ता।।

©Abhi Oli #coldnights
fcb379742df19f1b6be2c117370a705d

Abhi Oli

ए "ज़िन्दगी" एक खत तेरे नाम,


तू सही या फिर मैं सही,अब इससे फर्क पड़ता नहीं,
एक पल रखती खुद को मेरी जगह,तो मैं यूँ लड़ता नहीं।
सोता नहीं हूँ रातों को,तेरी खबर, तेरे संदेश के इंतज़ार मे,
पर आँख बंद करके तेरे आने के झूठे ख्वाब अब मैं रखता नहीं।


तेरे इंतज़ार मे उम्र काट लेता जो दिया होता भरोसा तूने,
आज भी तेरे अलावा किसी की बात का मैं भरोसा करता नहीं।
माँग थी तुझे पाने की मेरी,इसलिए झुका रहा सिर,
वरना नास्तिक हूँ मैं,और रब के आगे कभी सज़दे करता नहीं।

सच्ची है मोहब्बत मेरी,और सच्चा हूँ मैं,
इसलिए बोल देता हूँ सब,ज़ुबाँ मे मीठे बोल रखता नहीं।
मैं ठहरा हूँ उसी मोड़ पे,मर्ज़ी हो तो चले आना,इंतज़ार रहेगा,
यूँ बेवजह और जबरदस्ती का प्यार मैं थोपता नहीं।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile