Nojoto: Largest Storytelling Platform
sumankumar5999
  • 914Stories
  • 12.1KFollowers
  • 61.2KLove
    19.0LacViews

Dr SONI

Mei likhna nahi janti waqt ne sikha diya

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

#ekaurat_hu_main
fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

#WForWriters #motivationalquotes#morningquotes
fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

खामोशी............

मुझे पसंद है मेरी खामोशी... 
वह चुप्पी... 
जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. 
सिर्फ और सिर्फ मैं...। 
मुझे पसंद है शब्दों की सहजता.... 
नहीं तोड़ती मरोड़ती मैं उन्हें... 
निजी स्वार्थों के लिए.. 
नहीं करती विच्छेद..। 
हां, मुझे पसंद है.. 
दीपक कि वह छाया.. 
जो मौन रहकर सह लेती है सब कुछ.. 
निष्ठुर दीपक..
 करताअनदेखी..
 अपने ही घर आता परदेसी बनकर... 
करता मनमानी... 
करती हूं सम्मान मैं.. 
उस परछाई का.... ।
 हां.. पसंद है.. 
पूनम के मुख का दाग.. 
जो लगता है मुझे. 
चांद से भी ज्यादा प्यारा. 
नहीं उलझती मैं.. 
इस चकाचौंध रोशनी में.. 
जी लेती हूं.. 
रह लेती हूं.. 
सह लेती हूं.. 
अभाव भी.... l
हां.. पसंद है मुरझाए फूल भी... 
खोकर उसके रंग-ओ-आब में.. 
 खिल उठती हूं मैं भी.. ।
हां.. पसंद है. 
तनहाई.. 
इस भीड़-भाड़ की दुनिया में.. 
जहां खोखले हो चुके हैं.. 
रिश्ते.. 
जर्जर है प्रेम की इमारते.. 
मैं असहज हो जाती हूं.. 
खोना चाहती हूं.. 
उस शून्य में.. 
जहां सुन सकूं.. 
मैं अपने मौन को.. 
कह सकूं जो कहना चाहती हूं. 
कई दिन.. 
महीनों.. 
साल से.. 
नहीं खेलती जज्बातों से...। 
जली थकी आंखों में.. 
सुकून का सुरमा लगा.. 
करती हूं वादा.. 
खुद से.. 
क्यों भटक रही थी.. 
किस रोशनी की तलाश में.. 
इधर-उधर.. 
जिसे पाया मैंने अपने ही भीतर.... I

डॉ सोनी, मुजफ्फरपुर

©Dr SONI #Fire खामोशी............

मुझे पसंद है मेरी खामोशी... 
वह चुप्पी... 
जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. 
सिर्फ और सिर्फ मैं...। 
मुझे पसंद है शब्दों की सहजता.... 
नहीं तोड़ती मरोड़ती मैं उन्हें...

#Fire खामोशी............ मुझे पसंद है मेरी खामोशी... वह चुप्पी... जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. सिर्फ और सिर्फ मैं...। मुझे पसंद है शब्दों की सहजता.... नहीं तोड़ती मरोड़ती मैं उन्हें... #Poetry

fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

गिरधर कहूं मैं कृष्ण कहूं, 
प्रभु किस विधि तुम्हें मनाऊं, 
कभी वृंदावन कभी मथुरा की गली, 
कान्हा को  कैसे रिझाऊं l

 जो तुम तोड़ो प्रभु मैं ना तोडूं
प्रीत की डोर तुम्हरे संग जोडूं, 
तुम सागर मैं नदी की धारा, 
चहुंओर बस तुमको खोजूं l

मन मंदिर में तुम्हें बसा लूँ, 
स्नेह की बाती का दिया जला लूँ, 
तुम ठाकुर मैं तुम्हरी दासी, 
 हर श्वास तुम पर लुटा दूँ l

 इक दरस की प्यास बुझा लूँ, 
चरण धूलि की तिलक लगा लूँ, 
 नटवर नागर मेरे गोविंदा, 
कृष्णमय जीवन को कर लूँ l

©Dr SONI #Krishna 

#Sea
fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

मिल जाएंगे मुझे जैसे लाखों मगर.. 
तुम जैसा है कोई नहीं... 
जैसा सोचा.. वैसा पाया.. 
अब कुछ और की चाह नहीं... 
कितना कोमल हृदय तुम्हारा.. 
छल और ईर्ष्या का नाम नहीं.. 
मैं जैसी भी हूं "तुम्हारे लिए".. 
मुझ से प्यारा कोई और नहीं l

डॉ सोनी, मुजफ्फरपुर

©Dr SONI #alone
fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

यूं ही नहीं... 
कोई दिल को भाता है.. 
यूं ही नहीं... 
कोई अपना सा लगता है... 
कुछ तो बात है... 
उसकी सादगी में भी... 
यूं ही नहीं... 
मन उस ओर चला जाता है... 
उसका साथ... 
है खुला आसमान... 
जहां ख्वाबों के पंख लगा... 
पंछी बन उड़ जाती हूं मैं.... 
रख देती हूं... 
दिल के जज्बात... 
करती हूं... 
ढेर सारी बातें उससे.... 
सुनती है... 
वो अक्सर चुप्पी लगा... 
समझती है मुझे... 
कहती है नादान हूं मैं... 
इस दम्भ भरी दुनिया से... 
अनजान हूं मैं.. 
पर वो है बड़ी समझदार.. 
रहती है बिंदास... 
उसके जिक्र से खुशियां जगे.. 
उसका शोर भी संगीत लगे, 
गुणों की भंडार वो.. 
दुःख कंटक भी सुमन से लगे.. 
उस पर हक जताना.. 
अच्छा लगता है... 
भूल जाती हूं.. 
हर ग़म को.. 
बस यूँ ही.. 
संग हंसना.. अच्छा लगता है.. 
शायद.. 
पिछले जन्म का नाता है... 
उसके बिन.. 
कहां.. कुछ.. भाता है.. 
वो है तो सब है.. 
उस दोस्त में.. 
दिखता मुझे रब है... 
❤️❤️❤️❤️

©Dr SONI #YouNme
fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

Shweta Dayal Srivastava Sudha Tripathi khubsurat J P Lodhi.

Shweta Dayal Srivastava Sudha Tripathi khubsurat J P Lodhi.

fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

मिल जाएंगे मुझे जैसे लाखों मगर.. 
तुम जैसा है कोई नहीं... 
जैसा सोचा.. वैसा पाया.. 
अब कुछ और की चाह नहीं... 
कितना कोमल हृदय तुम्हारा.. 
छल और ईर्ष्या का नाम नहीं.. 
मैं जैसी भी हूं "तुम्हारे लिए".. 
मुझ से प्यारा कोई और नहीं l

डॉ सोनी, मुजफ्फरपुर

©Dr SONI #shaadi Chandramukhi Mourya Bhagat Shweta Dayal Srivastava

#shaadi Chandramukhi Mourya Bhagat Shweta Dayal Srivastava #Poetry

fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

ये जीवन है रंगों से भरा,
रंग बिन सब कुछ है अधूरा,
रंग हमें उत्साहित करते,
सुन्दर भावों से अलंकृत करते,
यदि व्यक्ति पर चढ़ जाए तो,
पुलकित मन, तन झंकृत हो,
लाल, हरा, नीला, पीला,
मन भावे सब रंग नया,
प्रेम, स्नेह, दया भक्ति का रंग चढ़ा,
ये तुच्छ जीवन तब आदर्श बना,
रंग द्वेष, ईर्ष्या, घृणा, झूठ से दूर रहे,
अपने जीवन के विषाद को हम खत्म करे,
ले संकल्प इस होली त्योहार,
सार्थक हो जीवन समरस व्यावहार l

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं 💞💞

©Dr SONI #Holi
fcec0c98c86c5fe5e43ca95c12c8c3fb

Dr SONI

#Iluv
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile