Nojoto: Largest Storytelling Platform
kishandwivedi4754
  • 20Stories
  • 82Followers
  • 383Love
    0Views

କିଶାନ୍

मुझे घमंड नहीं, अपने अस्तित्व पर गर्व है।"

  • Popular
  • Latest
  • Video
fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

White जिस घर को आपने जलाया हो फिर वो घर आपका नही रहता
रहता सबकुछ है मगर सबकुछ हो कर भी कुछ नही रहता

©କିଶାନ୍ #sad_shayari
fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

White घुट-घुट कर जीने से मरना अच्छा है,
और सड़ने से अच्छा है खत्म हो जाना।

और तुम बिछड़ गए हो और फिर भी ज़िंदा हो,
क्या तुम सच में बिछड़े हो या बिछड़ने का दिखावा अच्छा है?

तुमने रोका है उगते हुए सूर्य को,
और तुम्हारा खुद को मासूम दिखाना अच्छा है।

चलो, जाओ, तुम्हें माफ़ किया,
क्योंकि तुम्हारा मुझे गुनहगार बताना अच्छा है।

काश न माना होता तुम्हें अपना,
फिर बताते कि जब समंदर परेशान हो जाए,
तो लोग क्यों कहते हैं कि समंदर का नज़ारा दूर से अच्छा है।

©କିଶାନ୍ #good_night
fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

green-leaves खोना और खोने के बाद भी होना, कितना अजीब है ना? ज़िंदा होना।  

हृदय की स्थिति पता नहीं, मर रहा है या सड़ रहा है, पता नहीं।  

क्या हो रहा है इसके साथ, पता नहीं।  

ज़िंदा रहेगा या नहीं, पता नहीं।  

पर इन सब के बाद भी, बड़ी बात यह है कि मैं ज़िंदा हूँ।  

हृदय ज़िंदा रहे या न रहे, पता नहीं।  

मैं मुस्कुराऊंगा, हृदय मुस्कुराए या न मुस्कुराए, पता नहीं।  

क्या मैं पागल होने से पहले मर पाऊंगा, पता नहीं।  

हाँ, मैं मरना चाहता हूँ, पर क्या जीने की चाहत आ पाएगी, पता नहीं।

©କିଶାନ୍ #GreenLeaves
fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

White जो हृदय मासूम था वह हृदय दुखित होने के बाद पत्थर हो गया 
और फिर वह यहीं पर नहीं रुका वह कोहिनूर हो गया

©କିଶାନ୍ #life_quotes
fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

White जाने वाला हूं"


तुम नहीं रोकोगी, है ना। ठीक है फिर।

ध्यान रखना और खुश रहना। मुझे तुमसे नाराजगी है बहुत,

पर नफरत नहीं, ओके।


पता है, मैं कॉल करता हूं, बात करने को।

पर तुम्हारे पास कभी समय रहा ही नहीं। कोई नहीं। पर यार, इतनी पीड़ा होती है ना,

जो कोई शब्दों से बता ही नहीं सकता। जैसे सूखा पेड़ बारिश के इंतजार में खड़ा हो,पर कोई बादल न आए।


जैसे किसी बच्चे को लगता है,

मां-बाप हैं,

ध्यान रखेंगे, देखेंगे। पर मैं तो मजाक बना हूं, है ना।

मतलब मुझे उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। पर होता है कि तुम्हे सबकुछ माना है 

मतलब जिसे तुम मानो,वो भी तुम्हें बहुत माने। और फिर अचानक से देखना ही बंद कर दे।


हां, मैं जा रहा हूं। और मुझे जाना भी चाहिए। जहां सम्मान न हो,वहां मेरा कोई काम नहीं।


तुम्हें पता है, मुझे पता है

कि मैं न पहला बन पाया, न आखिरी।पर मैं फिर भी साथ रहना चाहता था।

कि प्रेम है तो रहूंगा। पर ठीक है। तुम वो नहीं हो जिसे मेरी चिंता हो।


पता है,

मैं मैसेज भी क्यों कर रहा हूं। क्योंकि मुझे पता है कि

तुम्हें सबसे घटिया और गिरा हुआ लग रहा हूंगा, है ना।

पर पता है,

मतलब मैं जो दिन देख रहा हूं ना,ये लगता है कि कब मौत आए यार।

पर उसने नहीं आनी। मैं तुमसे बोल भी क्यों रहा हूं। तुम्हें तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता।


पता है, जिस दिन ये मोबाइल बहा दिया, वही दिन आखिरी होगा मेरी तरफ से।

और उसके तुमसे हाथ जोड़ के प्रार्थना है... कि हो गया फिर, बाय।


जाने वाला हूं।

पर लगता है,रोक लो जाने न दो। मैं वो सोचता हूं

जो कभी होना नहीं है।


जैसे आसमान में कोई टूटता तारा,

जो गिरने से पहले रुकना चाहता हो। जैसे सागर की लहरें किनारे पर

ठहरना चाहती हों, पर ठहर न पाएं। जैसे अंधेरे में खोया हुआ चांद,

जो रोशनी को छूने का सपना देखे।


Love you, बहुत सारा।

©କିଶାନ୍ #Sad_Status  Writer  SHIVAM MISHRA  शायरा माही (पहाड़ी छोरी)  अdiति  Richa Chaubey

#Sad_Status Writer SHIVAM MISHRA शायरा माही (पहाड़ी छोरी) अdiति Richa Chaubey #Love

fd18b797d00b3cb62eb5af6d67e320c3

କିଶାନ୍

White मैं वो शख्स हूँ जो समुंदर में उतरूँ तो पाँव भी गीले न हों,
और जब गहराई में जाऊँ तो साँस भी न लूँ।

©କିଶାନ୍ #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile