Nojoto: Largest Storytelling Platform
avadheshsrivasta8613
  • 19Stories
  • 25Followers
  • 149Love
    1.3KViews

Avadhesh Srivastav

poet

https://nojoto.onelink.me/Wxeg/9yvozkgv

  • Popular
  • Latest
  • Video
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

हाथ मे त्रिशूल गले मे शेषनाग हैं,
मेरे भोलेनाथ की यहीं पहचान है,
जिनके डमरू से स्वर-व्यंजन बने,
त्रिनेत्र खुल जाये जो
तीनो लोक त्राहिमाम करे,
है बहुत ही भोले उन्हें दुनिया भोलेनाथ कहे,
पशुओं के भी प्रिय उन्हें पशुपति नाथ कहे,
उनके सिवा है कौन जो विष को धारण करे,
है गले मे विष उन्हें नीलकंठ भगवान् कहे।

©Avadhesh Srivastav
  #Shiva #शिव #Bholenath #Shankar #Prayers
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

दूर देश मे बैठे बैठे मेरे पास आ जाते हो,
पूछने पर परिचय अपना मुझे खुद का दोस्त बताते हो,
कैसा ये रिश्ता है अपना दिल चाहे सब कुछ कह जाऊँ,
अब कोई बात अगर कहनी हो अपने पास तुम्हे पाऊँ,
किस पर करूँ भरोसा यहाँ अपने दुश्मन होते है,
बस ख़ुशी मुझे तब ही मिलती ज़ब तुमसे बातें होती है।

©Avadhesh Srivastav
  #Friendship #Dosti
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

सोने जाता हूँ जब भी मैं,
वो प्रेमिका की गोद बन जाता है,
साथ न हो किसी का भी,
कस कर सीने से लग जाता है,
दोनों पैरों को मोड़े जब भी बैठू कही भी,
छोटे बच्चे जैसे वो गोद मे आ जाता है,
भाई-बहनों से लड़ाई हो जाये अगर,
हमारा एक अस्त्र बन जाता है,
जब भी अकेला रोता हूँ मैं,
मेरा तकिया मेरा दोस्त बन जाता है।। #Faceexpression
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

ये सोशल मीडिया ने किस-किस
 को क्या नही बना दिया,
इसने तो सबकी सोचो
 में तूफान मचा दिया,
कुछ आलू दिये थे उसने 
एक जरूरतमंद को,
सोशल मीडिया ने जरूरत मंद
को गरीब और उसे दानवीर बना दिया।। #Wish

Wish #Wish

fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

Alone  कुचल कर जा रहे देखो तो मेरे दिल को,
इस तरह जैसे कोई फालतू का ढेर हो,
कैसे कर सकते है वो ऐसा मेरे साथ बोलो,
बिना देखे चले गये जैसे हो रहा उन्हें बहुत देर हो।। #प्यार #धोखा#दिल #बेवफा #nojoto #trand
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

काश मेरा भी कोई अपना होता,
इन अन्धेरी रातों में जिसका सपना होता,
खोया रहता ख्यालों में जिनके,
डूबा रहता सवालो में जिनके,
बेचैनी के कारण जो सो नही पाता,
मिलता नही है वो जिन्हें याद करके मैं रो नही पाता,
जब मुझे मिल जाएगा कोई ऐसा रिश्ता,
नींद मुझे भी आ जायेगी आहिस्ता-आहिस्ता।। #love
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

चलो इस बात पर थोड़ा मज़ाक बनाया जाये,
लड़कियों के periods की थोड़ी हँसी उड़ाया जाये,
क्योंकि हम तो ऐसे ही करते है न,
इन सब शब्दो में अश्लीलता भरते है न,
पर कुछ चीज़ें भाई मेरे मज़ाक नही होती,
अगर ये ना आये तो हम मनुष्यो की यहाँ जात नही होती, #girls #sisters
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

#jindgi #poetavadhesh
fd3c41bd6705055df77e2d9a31d5fc47

Avadhesh Srivastav

#दहेज #poetavadhesh #writingtalent
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile