Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasthakur9211
  • 264Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

vikas thakur

  • Popular
  • Latest
  • Video
fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

In Chemistry, there is a concept called
Heisenberg' s uncertainty principle.
It talks about the uncertainty of an
electron when it's revolving in its orbit.
The uncertainty is that no matter how
accurate you try, you can't find the
speed & location of an electron at
the same time.
If you try to measure speed, the location
at which you have measured it, will change
& hence the uncertainty. If you try to
find the correct location, the speed becomes
uncertain.

So, you wobble between two uncertainties.

A human heart is incapable of loving two
people at the same time. if it concentrates
on one, the second one wanders in the
corners of the heart & if it focuses on the
second, the first one becomes uncertain.
No heart has enough space for two people
that's the uncertainty of it. So it wobbles,
between the two, ultimately prioritizing one
& damaging another.

The laws of nature are common, in the matter
of atoms & hearts.

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

-::भगत सिंह का विचार::-

बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती
क्रांति की तलवार विचार की शान पे तेज होती है

-::भगत सिंह का आखिरी खत::-

मेरे मन में कभी कोई लालच फांसी से बचे रहने का नहीं आया 
मुझसे अधिक भाग्यशाली कौन होगा
आजकल मुझे स्वयं पर बहुत गर्व है मुझे अब पूरी बेताबी से अंतिम परीक्षा का इंतजार है कामना है कि ये और जल्दी आ जाए

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

भगत सिंह के मामले में गांधी को मेरा बुड्ढा उपमा देने की वास्तविकता:-
5 March 1931 
Gandhi irwin pact
They don't conclude anything about bhagat singh
After public pressure 
They wrote letter to British govt.
"Popular openion rightly or wrongly demands comutation 
But he is demanding that the sentence of Bhagat Singh be reduced.
If possible, reconsider it."

18 feb 1931 
They wrote a letter about bhagat singh
The Congress Working Committee on the one hand did not want that when Gandhi and Irwin reached an agreement, it should be mentioned that the execution of Bhagat Singh should be canceled.

Sep 1931 
He went to London for the Second Round Table Conference and there his ambition and status had emerged as a global leader.  Had Bharat Singh been alive, his popularity would never have allowed him to achieve this position.

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

कभी पैहम निकलती है, कभी कम कम निकलती है,
कभी बन चाँद पूनम का तो कभी मद्धम निकलती है!

सुरों को साथ लेकर छेड़ती सरगम बन निकलती है,
पहन कर पाज़ेब तू करती हुई छम-छम निकलती है!

 एक मामूली झटके  में हुआ हूँ मैं ज़ब्ह तेरी हाथों से,
किसी का दम हलाली में फँसे थम-थम निकलती है!

ज़बाँ अल्फ़ाज़ से ख़ाली, हलक़ आवाज़ से ख़ाली,
मगर दो आँख से पानी झमा-झम झम निकलती है!

मेरी इस ग़म की शनासी से, उदासी बद-हवासी से,
न तेरी लट संवरती है    ना कोई ख़म निकलती है!

उठा कर हाथ अंगड़ाई तू,  जब शोला-बदन तोड़े,
नहीं होता बयाँ,  जो हुस्न का आलम निकलती है!

"विकास  ठाकुर" का दिल "आरोही" के इल्म पे फ़िदा,
आंखें बिछाती है जमाना, जब मेरी जानम निकलती है!

 Dedicating a #testimonial to Arohi Tripathi
You are the truly deserve my ghazals each words.. 
Mahadev bless uhh to fullfill your each dream whenever you desire must be found..

Always be cute and lovely with everyone and enjoy life happy happy with love care respect around of uhh 💞💓


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Dedicating a #testimonial to Arohi Tripathi You are the truly deserve my ghazals each words.. Mahadev bless uhh to fullfill your each dream whenever you desire must be found.. Always be cute and lovely with everyone and enjoy life happy happy with love care respect around of uhh 💞💓 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

जिसके साथ होकर भी तुम अकेले रह सको,
वही साथ रहने योग्य है।
जिसके साथ होकर भी तुम्हारा अकेलापन दूषित न हो।
तुम्हारी तन्हाई तुम्हारा एकांत बना रहे।
जो अकारण तुम्हारी तन्हाई में प्रवेश न करे।
जो तुम्हारी सीमाओं का आदर करे।
जो तुम्हारे एकांत पर आक्रामक न हो।
तुम बुलाओ तो पास आये।
इतना ही पास आये, जितना तुम बुलाओ
और जब तुम अपने भीतर उतर जाओ तो तुम्हे अकेला छोड़ दे।
   ©अमृता प्रीतम  dedicate to Arohi Tripathi💞💓

dedicate to Arohi Tripathi💞💓

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

क्यूं समझना है किसी के मन का छल!
कांटे वह हैं, उन पर सावन सा स्नेहिल पुष्प🌨️🌹 बरसाते रहें!
न समझें, कुछ बातों का मतलब!
बस प्रेम परोस मुस्कुराते रहें!

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

गुस्सा और खफा होने का अब स्थिति ही वैसी नहीं रही.. इस वर्ष के शुरुआत से जब ✨ जुदा हुई, वो अपने दुनिया में जीने लगी, पर एक पल भी हम उनको भूल नहीं पाएं, क्योंकि मेरी आदत मेरा सब कुछ बस एक ✨थी और कितनी बार ये जताने पर उनका बातों को नकारने से हम और भी टूट गए। और जो एक एक सांस भी एक दूसरे के साथ लेते थे वो सब टूट सा गया, कोई संबंध किसी एक के प्रयास से संभव ही नहीं है परन्तु मैंने बहुत ज्यादा कोशिश कर चाहा की मेरी सांसों का सूरुर हमसे जुदा न हो
पर समय एक जैसे नहीं रहता हमेशा✨, सबसे दु:ख तब हुई जब कठिन समय मेरे साथ आई मैं किसी एक का ही तलबगार रहता था हमेशा कि सब बोल दू मन हल्का हो जाए, पर जब उस वक्त में चाहकर भी याद न कर सकता था😟 और याद कर भी लेता तो वो स्नेह नहीं मिल पाता जो पहले वाली✨ से दिल का एक एक भाव बता देते थे, अब वो खुद को बदल ली तब लगा की हाल-ए-दिल वहां बोला जाता जहां आपकी भाव को उसी ढंग से समझा जाए, पर अब वो ✨ नहीं रही जिससे मैंने मोहब्बत किया था, जब समझ आ गया ✨ बदल गई तब मैं पूरी तरह टूट गया और समझ गया कि सब जब खत्म हो ही गया तो क्यों नहीं टूटकर ही जीया जाए, क्योंकि कल्पना में भी सिर्फ एक बसती थी, एक के सिवा न किसी को सोचे  न आगे सोचेंगे, फ़र्क नहीं पड़ता वो मुझे सोच रही या भूला दी😭

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

----------------------------------------
दरिया भी उबल आए, लहरें काटी न जाए
सादगी भी इश्क़ करे, सूरते छाँटी न जाए🙏 Hello Resties! ❤️ 

Collab on this #rzpictureprompt and add your thoughts to it! 😊 

Highlight and share this beautiful post so no one misses it!😍 

Don't forget to check out our pinned post🥳

Hello Resties! ❤️ Collab on this #rzpictureprompt and add your thoughts to it! 😊 Highlight and share this beautiful post so no one misses it!😍 Don't forget to check out our pinned post🥳 #yqbaba #YourQuoteAndMine #yqrestzone #collabwithrestzone #yqrz #rzpicprompt3708

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

वो हैं की हमें रोज़     बुलाया नहीं करते
हम हैं कि बुलाए बिना आया नहीं करते 

दिलों में यूं नफ़रत न भरो हबीब के खातिर 
शम्मा से कभी घर तो जलाया नहीं करते

नादान हो जो हमको डराते हो कैद से
जुगनू को अंधेरे से डराया नहीं करते

कह दो उन्हें जो हमको सिखाते हैं दिल्लगी
बच्चे कभी टीचर को सिखाया नहीं करते

सोचते हो "विकास ठाकुर" को दिल से मिटाना
रूहानी मोहब्बत जल्द मिटाया नहीं करते  Dedicate my real feel via Ghazal to Arohi Tripathi

Dedicate my real feel via Ghazal to Arohi Tripathi

fe0a83ed0015b536f94a5a84c38a52e5

vikas thakur

काश!आप होती तो होता साथ मैं भी और चारों तरफ होता हमारा प्यार!
काश!आपके हाथों में होता मेरा हाथ और उसी पल थम जाती ये दुनिया!
काश!आपके साथ घूम जाती ये पूरी दुनिया जो होता ये क्षण भर का प्यार!
काश!आपके साथ उलझ जाती सुलझने को तैयार  ये दिलों का कारोबार!
काश!आपके लबों से ही लिख पाते ये "शुभम" का दिल-ए-अफसाना! 
काश! आपके हाथों ये हो जाता मेरी इस हसीन मोहब्बत में खिलवाड़!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile