Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyaprakashupad4130
  • 375Stories
  • 3.9KFollowers
  • 32.2KLove
    7.6KViews

Satya Prakash Upadhyay

जिन्होंने मेरे पोस्ट्स को प्यार दिया है उन सब को धन्यवाद. एक सलाह:- अपने आराध्य को हमेशा याद करते रहिए, क्या पता कौन सी साँस आख़िरी हो . . .

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

हे शिव शम्भू पिनाकी महेश्वर, 
वामदेव विरूपाक्ष शशिशेखर।
हे कपर्दी नीललोहित शंकर, 
भजामि नमामि शिपिविष्ट जटाधर॥

हे शूलपाणी खटवांगी गंगाधर, 
विष्णुवल्लभ भक्तवत्सल अनीश्वर।
हे अंबिकानाथ श्रीकण्ठ गिरिश्वर, 
कुरु कृपा हे पशुपतिनाथ विश्वेश्वर॥







Satyaprabha 💕 #Shiva
fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

निश्छल
 हृदय के साथ 
 प्रतिपल  
विधाता है,
बाधाओं से पहले 
राह मे 
सब-कुछ
 मिल जाता है...

Satyaprabha 💕

91 Love

fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

सफाई ,स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मचारियों को समर्पित

सफाई ,सेवा व सुरक्षा ,तीनो तीनो में हैं मीले हुए।
वर्दी है सबकी अलग ,पर भाव एक हैं लिए हुए॥

नाम नही, पहचान नही ,कोई निज स्वार्थ का स्वांग नहीं।
हो अस्पृश्यता उस अदृश्य से, और कोई दूजी मांग नहीं॥

कोई तो कारण रहा होगा, जो अर्थयुग में संसार बंद पड़ा।
ये एक नही दो चार नही ,समस्त नर के आगे यमराज खड़ा॥

हर्षित था जब भारत अपना ,एकजुटता और धैर्य साहस से उभरता रहा।
विस्मित, व्यथित हुआ देश,जब उन पर थूका,काटा, पत्थर बरसता रहा॥

जो स्वयं को नष्ट करने को उतारू,पर देश कैसे भी पिछड़ जाए।
लानत देता हूँ सोच को ऐसे,जो जन्मभूमि को कलंकित कर जाए॥



satyaprabha💕 #गमछा
fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

#krishna_flute
fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

Sudha Tripathi indira V.k.Viraz Pratibha Tiwari(smile)🙂 कवि राहुल पाल

Sudha Tripathi indira V.k.Viraz Pratibha Tiwari(smile)🙂 कवि राहुल पाल #कॉमेडी

2,237 Views

fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

#WorldTheatreDay 












रचित है सो होगा क्यों खड़े उदास कुछ ग्रंथ बुदबुदाते ।
आज वो भी हैं पास जो तब घावों पर नमक रगड़ जाते ॥

तभी कोने में देखा उम्मीद की लौ जगमगा रही थी।
मेरे हृदय को अनायास अपनी ओर खिंचे जा रही थी॥

था कर्मों का परिणाम या भाग्य प्रस्फुटित हुआ आ रहा ।
डाला जो तेल विश्वास का मेरा चेहरा दमकता जा रहा ॥

समय का मरहम जो लगा सब दुविधाएं व्यवस्थित हो चलीं।
बुढ़ापा भी आनंदित हो चला जैसा कर्म रहा बस वही फलीं॥

दिखाती ,सुनाती,समझाती जीवन शिक्षित करते जा रही।
खुश होता सोच प्रतिपल हरि मिलन की बेला जो आ रही ॥

काल की उंगलियां व स्वासों की डोर कमजोर पड़ रही।
संसार के रंगमंच से एक और कठपुतली अब विदा हो रही॥

satyaprabha💕 #World_Theatre_Day
fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

मत होना बेचैन सोच कर जो तुमने नही पाया है अब तक।
सूरज की किरणों को आखिर तिमिर रोक पाया है कब तक॥

सम्भव नही आनन्दित रहना निःसंकल्पित जीवन हो तब तक।
जीवटता और परिष्कृत होती संघर्षों से जुड़ाव हो जब तक॥

होता नही पूर्णकालिक कुछ भी आशा हो परिवर्तन की जब तक।
निष्चेष्ट,शिथिल,पौरुष-विहीन को इतिहास याद रखता कब तक॥

जीवन रूपी रणक्षेत्र में युद्ध तो तुझे भी करना होगा।
शास्त्रों पर विश्वास अटल व शस्त्र भी पास रखना होगा॥

हो मदमस्त कुंजर सा तो अंकुश स्वयं बनना होगा।
सत्य, प्रेम और करुणा से हीं सृष्टि पुष्ट करना होगा॥


satyaprabha💕 #navratri
fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

आज शाम को बस एक कप चाय का इंतेजार रहता है,
आज चाय का अंदाज होगा कुछ औऱ या तुम्हारे नटखट
तेवर कुछ औऱ ये जानने को दिल बेक़रार रहता है।


__satyaprabha💕

70 Love

fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

Alone  आज नई जिंदगी में भी कुछ पुराना नजर आता है ,
पुरानी जिंदगी में भी लगता है कुछ नया था।
हां लगता है कभी कभी मंजिल की तलाश में 
कुछ हया है अभी  यूँ थोड़ी दूरी नज़र आती है  ,
और जो बीता उस सब कुछ में भी न कुछ था।







-___satyaprabha💕 #life

75 Love

fe5ef67cd85b6abf5312fb6aee5a487c

Satya Prakash Upadhyay

उनका मन बहुत बेचैन था, फिर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए एक सवाल किया, 
यह संसार स्त्री और पुरुष के संयोग से हीं बढ़ता है न!
यदि सारे पुरुष एक साथ समाप्त हो जाएं तो क्या होगा?
मैंने बोला ये कैसा बचकाना सवाल है...
वो फिर बोलीं, नही बताइए, इसका जवाब मुझे चाहिए..
मैंने तुरत बोला जब दोनों में से एक समाप्त हो जाएंगे तो सृष्टि आगे नही बढ़ सकती।

उनका जवाब आया...
संसार की लाखों स्त्रियां गर्भावस्था में होंगी तो सृष्टि आगे भी बढ़ेगी...
पर अचानक सारी स्त्रियां समाप्त हो जाएं तो संसार 50-100 वर्षों में समाप्त हो जाएगी,और अगर उनके अंदर की जितने वाली सोच हावी रही तो स्त्रियों पर जो अपना बल दिखा खुद को शांत रखते हैं ,वे कुछ वर्षों में हीं दुनिया समाप्त कर देंगे।









satyprabha💕 #Bechain_man
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile