Nojoto: Largest Storytelling Platform
rkpatel2368
  • 80Stories
  • 130Followers
  • 298Love
    0Views

R.K.Patel

  • Popular
  • Latest
  • Video
fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

#OpenPoetry हमारे जमाने की भी क्या पढाई होती थी। सुबह घरवाले "कुटाई"करके स्कूल भेजते थे,

 शाम को गुरु जी "कुटाई" कर के स्कूल से घर भेजते थे!
fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

#OpenPoetry जिस माँ-बाप ने हमें बोलना सिखाया आज हम उसे ही चुप करा देते हैं। #OpenPoetry
fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

न जाने इस ज़िन्दगी की राह में कब कौन अकेला हो जाये…. जलाओ एक दोस्ती का दीप ऐसा कि हर तरफ सवेरा हो जाये !!!!!

fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

*_इलेक्ट्रीशियन_* की कीमत

*_​इलेक्ट्रीशियन_* की  हिम्मत​
कभी कम नहीं हो सकती

दिल तो आशिक तोडते है साहब,
हम तो बिजली के तार तोड़ते और जोड़ते हैं  
              रिकॉर्ड तोडते हैं...!

अंजाम की फिक्र 
     तो कायरों को होती है,   

हम तो *इलेक्ट्रीशियन* है, 
जहाँ ​​Risk​​ है, 
  वहाँ हमारी ​Entry Fix​ है..
 
कैसेे सोती होगी वो हर माँ​
जिसे पता है की 
    उसका  बेटा बिजली के नंगे तारो से खेलने गया है 

​कैसे कमाता होगा वो हर पिता​
जिसका बेटा चलती लाईन में बिजली के तारो को जोड़ता है 

कैसे से चहकती होगी वो हर बहन​
जिसके भाई का इंतजार 
11000 के टूटे तार उस के भाई के हाथों से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं 

​कैसे काम करता होगा वो हर भाई​
जो उसके आने का 
        इंतजार कर रहा हो

​कैसे जीती होगी वो नारी​
जिसका सिंदूर कभी भी 
             मिट सकता हे

​कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त​
जिनका यार कभी भी 
       108 मे आ सकता हैं.......

*_एक इलेक्ट्रीशियन_*
अच्छा लगे तो आगे भेजे *
 *आल इंडिया _इलेक्ट्रीशियन_* 

आप लोगों को मेरा निवेदन है कि इस मैसेज को और आगे ग्रुप में भेजे जिससे लोग *_इलेक्ट्रीशियन_* की इज्जत करे धन्यावाद

fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं

fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
राधे राधे जय श्री राधे।।

fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं जो

उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं….!!

fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है

fea8b5b1ba76609a25ad7ea0c4aa5694

R.K.Patel

हथेलिया भर भर के दर्द न दे मुझे दर्द के समंदर ले बैठा हूँ में….

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile