Nojoto: Largest Storytelling Platform
rockmel3257
  • 18Stories
  • 0Followers
  • 5Love
    7.1KViews

rockmel03

"और बोलो चुप क्यों हो ,चीखो चिल्लाओ शायद जो तुम कहना चाहते थे नही कह पाए"

  • Popular
  • Latest
  • Video
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

बन जाए चाहे सितारा वो दुनिया की नजरों में
मेरी नजर उसे हमेशा बेवफा ही कहेंगी..... #bewafa #rockmel03 #heartbroken #heartless
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

अच्छा हुआ तुम ना मिले ,मिलते तो न जाने क्या होता
हंसते बड़े जोरो से , चीखते चिल्लाते  और मैं रो देता...
अच्छा हुआ हम ना मिले, मिलते तो न जाने क्या होता
साथ निभाते जिंदगी भर  या आखिर मैं तुम्हें खो देता....

अच्छा हुआ कुछ ना मिला, मिलता तो न जाने क्या होता
तुम वादा करते मैं सपने संजोता और कोई उन्हें तोड़ देता..
अच्छा हुआ कोई ना मिला, मिलता तो न जाने क्या होता
रिश्ता जोड़कर दिल दुखाता और आखिर में छोड़ देता... #rockmel03 #emptymind #feelings #broken_heart #latter
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

एक तोहफा था मिला जन्मदिन पर मुझे
बड़ा प्यार आता था उस तोहफे पर मुझे
कई बार सीने से लगाया प्यार से चूमा उसे
चाहता तो रख सकता पर था नामंजूर उसे

कई बार कोशिश करी उसे पाने की
अगर वो रूठा  तो उसे मनाने की...
और इक दिन जब पता चला कही पर
रोते हुए मैं , छोड़ आया उसे वही पर 

जो दर्द उठा दिल पर बड़े जोर का था
असल में वो तोहफा किसी और का था...
अब हर साल जब भी जन्मदिन आता है
वो खूबसूरत सा तोहफा बहुत याद आता है। #rockmel03 #memories #birthdaymemories #gift #birthday
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

लिखता हूं पर कुछ ही पंक्तियों में सिमट जाता हूं मैं 
जब याद आती है उसकी तकिए से लिपट जाता हूं मैं
मन गमगीन हो जाता है आधी रात में
धड़कन रुक जाती है अक्सर उसी बात में
सोचता हूं जब मिलूंगा कभी बता दूंगा सब उसे
एक ही जिंदगी है आखिर कब तक ढूंढूंगा उसे....
 #rockmel03 #memories #latenightquotes
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

और बोलो चुप क्यों हो गए, चीखों-चिल्लाओ
शायद जो तुम कहना चाहते थे नहीं कह पाएं..... #rockmel03
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

"दिल पर लगे जख्मों को कुरेदता हूं मैं
तेरी तस्वीर जलाता हूं, फिर देखता हूं मैं
के वो रंगीन यादें जल रही है धूं धूं कर लपटों में
दर्द दे रहा है जख्म और आग लगी है सपनों में
एक काला धुआं उठा है, ले गया उसे अपने साथ
यादें ओझल हो रहीं हैं , बची है तो सिर्फ ये राख....." #rockmel03 #memories
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

सातों फेरे ले लिए है, अब उसकी विदाई होगी
आज भईया ने फूलो से उसकी डोली सजाई होगी..
आज उसे अपना बचपन याद आयेगा,
पापा का प्यार मां का आंचल याद आयेगा,
भैया की  डांट छोटी का साथ याद आयेगा।

वो अंदर से  रोने  लगेगी सब लम्हों को याद कर..
वो हिम्मती है, आंसू का एक कतरा भी नही बहाएगी,
पर मां की आंखों में देख, हिम्मत भी क्या काम आयेगी..
वो खुद को रोकेगी लेकिन आंसू की एक  धार आयेगी..
मां उसे गले लगा लेगी, उसका भी गला भर आयेगा
छोटी आंसू  पोंछेगी, भाई सीने से लगाएगा....

मिलेंगे सारे जन, समझाएंगे की रोते नही है..
ये सब देख पिता का मन भी  गद गद हो जायेगा।
वो  लिपट जायेगी पिता के सीने से आकर
पत्थर दिल सा बना रहने वाला भी...
आज मोम की तरह पिघल जायेगा।।

हाथ पकड़ कर बैठाएगा डोली पर
निकाल लिफाफा खाली जेब से..
प्यार से...भर देगा उसकी झोली पर
भार पिता का  दूर करने को भाई
डोली उठाएगा  कंधों पर......... विदाई होगी उसकी...
#rockmel03#vidaai#bridefeelings

विदाई होगी उसकी... #rockmel03#Vidaai#bridefeelings

feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

"मैं लिखता हु दिल से कलम तो एक सहारा है
ये आंसू मेरी स्याही है, सारा खेल शब्दों में समाया है" #rockmel03#kalam#emptymind
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

"थक चुका हूं चलते चलते, थोड़ी सी प्यास लगी है।
मंजिल का कुछ पता नहीं, बस सीने में आग लगी है।
बुझाने को इन्हे सारा समंदर चाहिए मुझे..... 
ठहरने को धरती ,उड़ने को अंबर चाहिए मुझे।।"

"हार चुका हूं लड़ते लड़ते, सांसों में कुछ सांस बची है।
जीत का कुछ पता नहीं, एक छोटी सी आश बची है।
हिम्मत नही है बाकी मुझमें, अब ऐसी लगन चाहिए मुझे...
बोलने को शब्द, लिखने को कलम चाहिए मुझे ।।" #rockmel03 #kalamkaar#emptymind
feda505870142b2e57c80156ebadd103

rockmel03

अब आंख खुली है तो देख रहा हूं "मैं" #rockmel03
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile