Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalkumarjha9952
  • 121Stories
  • 5Followers
  • 1.3KLove
    1.6KViews

UNCLE彡RAVAN

  • Popular
  • Latest
  • Video
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White एक कोरा ख़त, उड़ते उड़ते आया है

किसी रोते हुए परिंदे ने, पहुंचाया है

क्यू करें हम,इस चिराग़ से मोहब्बत

हमने जुगनुओ से,महताब बनाया है

देखना 1 दिन यही, रुलाएगा तुमको

आज जिसने तुम्हें,रुमाल दिलाया है

उसने मिलाया होता, तो बिछड़ते ना

वो खुदा नहीं,जिसने हमें मिलाया है

उसे पता था  है मरीज़ ए इश्क़

वो दवा की शीशी में, ज़हर लाया है

©UNCLE彡RAVAN #good_night_images
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गये;
जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गये;

मुड़-मुड़ कर देखा था जाते वक़्त रास्ते में उन्होंने;
जैसे कुछ जरुरी था, जो वो हमें बताना भूल गये;

वक़्त-ए-रुखसत भी रो रहा था हमारी बेबसी पर;
उनके आंसू तो वहीं रह गये, वो बाहर ही आना भूल गये।

©UNCLE彡RAVAN #alone_quotes
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White मुझे हो गई थी उसके,परछाई की आदत
गर्मी छीन ही लेती है, रजाई की आदत

मिलकर खुद बिछड़ जाते हैं,लोगों से हम
अब बड़ी भाती है हमें,जुदाई की आदत

हम बहुत बुरे हैं,सबसे बता दिया है हमने
तुम कब छोड़ोगे दोस्त,बुराई की आदत

आप का शौक,करें शौक से आप लेकिन
ये जान लेती है, झूठी गवाही की आदत

गोताखोर ये समंदर, इतना भी ठीक नहीं
किसी दिन जान लेगी तेरी,गहराई की आदत

तुम्हारे साथ में, इसलिए भी रहते हैं हम
खजाने को होती है, सिपाही की आदत

©UNCLE彡RAVAN #sad_shayari
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White जी चाहता हैं वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लूँ
मां की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं
तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ

©UNCLE彡RAVAN #emotional_sad_shayari
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

कभी तुम अकेले में देखना तारों को, 
जो कोइ तारा तुम्हें देख कर टिमटिमाये समझ लेना वो मैं हूँ....

कभी तुम खामोश हो के यूं ही टहलना, 
चले जो भीनी हवा तुम से लिपट करसमझ लेना वो मैं हूँ.....

कभी तुम तन्हाई में छेड़ना साज को, 
निकल कर छू ले जो धुन तुम्हारे मन को समझ लेना वो मैं हूँ....

कभी तुम उदास हो के अकेले खड़ी हो कहीं,
गिरे जो आंसू तुम्हारे गालों को छू कर समझ लेना वो मैं हूँ....

कभी तुम जो यूं ही अकेले में सोच के कुछ मुस्कुराओ,
उस पल जो सुकून मिले तुम्हारे मन को समझ लेना वो मैं हूँ....

कभी तुम खड़े हो दूर तक फैले हुऐ समंदर के पास,
समंदर को देख कर जो शांत हो तुम्हारा मन समझ लेना वो मैं हूँ....

©UNCLE彡RAVAN #Path
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

यादों में तेरी याद थी
क्या याद थी कुछ याद नहीं 

तेरी यादों में सब भूल गया
क्या भूल गया कुछ याद नहीं 

तू याद है बस एक सिर्फ याद है 
क्यू याद है..? कुछ याद नहीं

©UNCLE彡RAVAN #GoldenHour
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White ना रूठना तूम हमसे कभी,
हमें तो मनाना भी नहीं आता.

चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में, 
हमें तो यह बताना भी नहीं आता... 

इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले, 
तुमसे मिलने का कोई बहाना नहीं आता...

©UNCLE彡RAVAN #Night
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White ज़रूरी तो नहीं की मोहब्बत का 
सदा इज़हार किया जाए

चलती रहे चाहते मन ही मन 
दूर से ही आदाब अर्ज़ किया जाए

सच्ची मोहब्बत मुकम्मल होती नहीं 
क्यों रो-रो कर आंसू बेकार किए जाए

दिखावे की चीज़ नहीं मोहब्बत 
क्यों इसे सरे बाज़ार किया जाए...

©UNCLE彡RAVAN #SAD
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White दास्तान ए मोहब्बत, सुना कर बैठा हूं
बहुत ज़ख्म दिल पर, खा कर बैठा हूं

ये आंखें उसी को देखकर, उठेगी मेरी
मैं अभी तो पलके, झुका कर बैठा हूं

भूलूंगा कैसे,भूलना ही नहीं है मुझेको
आज भी उससे दिल,लगा कर बैठा हूं

नया ख़त नहीं आएगा, ये जानते हुए
मैं उसके पुराने ख़त,जला कर बैठा हूं

किसी से इश्क़ भी नहीं,कर सकता मैं
उस पर सब अपना, लुटा कर बैठा हूं

जहां पर बैठता था कभी, तेरे साथ मैं
वहीं पे अकेले हिम्मत,जुटा कर बैठा हूं

इनकी दुआ असर कर जाए, सोच कर
अपने पिंजरे से परिंदे,उड़ा कर बैठा हूं

ये जाहिल है,किसी पर भी आ जाता है
आज दिल को जूते से,दबा कर बैठा हूं

महसूस करोगे, तो रोना आएगा तुम्हें
गजल नहीं हकीकत सुना कर बैठा हूं

©UNCLE彡RAVAN #Moon
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

माह ऐ सर्द में जलाकर बैठा मैं तस्वीर तुम्हारा

धुआं उठा लोग आए अपना हाथ सेकने लगे

दिन के रोशनी में मुस्कुराना मजबूरी है हमारी

रात के तन्हाई में घर का सामान फेकने लगे

अपने हालात को देख चेहरे पर आज मुस्कान आई

अश्क आंखों से आया हम आसमान को देखने लगे

कोई इतना भी मजबूर न हो की सर पर जवानी हो

और फिर लड़का कमरे में पंखे को घूरने लगे

©UNCLE彡RAVAN
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile