Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalkumarjha9952
  • 107Stories
  • 7Followers
  • 3.3KLove
    1.6KViews

UNCLE彡RAVAN

  • Popular
  • Latest
  • Video
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

अब तो चाय भी ठंडी हो जाती है,
जैसे हर बात अधूरी रह जाती है।
कभी गर्माहट थी लफ्ज़ों में हमारे,
अब खामोशी सब कुछ कह जाती है।

वो जो इंतजार हुआ करता था कभी,
अब बेख़ुदी में रात कट जाती है।
दिल की मिठास जैसे घुली नहीं,
और तन्हाई हर घूंट में बस जाती है।

चाय की भाप भी कहानी सुनाती है,
कि वक़्त के साथ हर चीज़ रुक जाती है।
अब न वो संगत, न वो लम्हों की बात,
बस ठंडी चाय और यादें रह जाती हैं।

©UNCLE彡RAVAN #MorningTea
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

मैंने ख़ुद को ख़ुद के सामने मरते देखा है,
हर सांस में एक ख़लिश भरते देखा है।
जो कभी मेरा आईना था, वो टूट गया,
उसके हर टुकड़े में मुझे बिखरते देखा है।

जिंदगी से लड़ते-लड़ते थक गया हूँ मैं,
ख्वाबों को अपनी ही बाहों में सिसकते देखा है।
जिन उम्मीदों का दिया जलाया था मैंने,
उनको अंधेरों में धीरे-धीरे बुझते देखा है।

ये हार नहीं, ये मेरी तक़दीर का हिस्सा है,
मैंने अपने जज़्बातों को भी जलते देखा है।
पर शायद इस जलन में भी है कोई रौशनी,
क्योंकि हर राख में मैंने एक चिंगारी बनते देखा है।

©UNCLE彡RAVAN #walkingalone
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

ये मुझे क्या हो गया, क्या हुआ करता था मैं,
रौशनी था कभी, अब धुंआ बन गया मैं।
हवा बनके जो चलता था जमाने के खिलाफ़,
आज खुद की ही आवाज़ से डरा हुआ मैं।

कभी सितारे थे मेरी मुट्ठी में क़ैद,
आज चाँदनी का भी मोहताज हुआ मैं।
जो हर दर्द को हंसकर झेल लिया करता था,
अब टूटे हुए ख्वाबों का मलबा हुआ मैं।

खुदा से भी कभी शिकवा नहीं किया,
पर आज अपनी ही तन्हाई से लड़ता हूँ मैं।
क्या था, क्या बन गया, ये ग़म सताता है,
कि आइना भी अब मुझे पहचान नहीं पाता है।

©UNCLE彡RAVAN #alone
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White सबसे मिलके भी हम अजनबी से रहे,
अपने ही घर में जैसे बेख़ुदी से रहे।
हर चेहरा एक कहानी सुनाता रहा,
और हम ख़ुद से ही छुपके किसी गली से रहे।

जिनसे उम्मीदें थीं, वो ख़्वाब बन गए,
जिन्हें अपनाया, वो सवाल बन गए।
भीड़ के बीच भी तनहाई का आलम रहा,
हर नज़र से बचते हुए दिलचस्पी से रहे।

ये कैसी जिंदगी का फ़साना हुआ,
हर रिश्ता जैसे एक बहाना हुआ।
सबसे मिलकर भी दिल खाली रहा,
जैसे अपनों में ही अजनबी सा फसाना हुआ।

©UNCLE彡RAVAN #good_night_images
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

सुना है वो मेरी मौत की दुआ मांगती है,
हर रात मेरी रूह को सज़ा मांगती है।
मोहब्बत की वो दीवानगी कहाँ खो गई,
जो आज मेरे जीने की वजह मांगती है।

वो कभी मेरी दुआओं का हिस्सा थी,
अब मेरी सांसों का गुनाह मांगती है।
जिसे कभी चाहा था खुदा से बढ़कर,
वो अब मेरी खामोशियां बेवजह मांगती है।

कह दो उसे, कि उसकी चाहत ही काफ़ी है,
मौत क्या, जिंदगी भी उसकी है।
जो दुआ में उसका नाम हर पल लिया था,
वो अब मेरी बेबसियों का सबब बन गया।

©UNCLE彡RAVAN
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White एक ज़ख़्म चाहिए मुझे मेरे मिज़ाज का,
जो दर्द दिखाए मुझे मेरे आज का।
हर ख़ुशी में छुपा कोई राज़ लगे,
अब तलाश है सच के हर आवाज़ का।

ज़ख़्म ऐसा जो गहरा असर कर जाए,
जो मेरी रूह को भी बेक़रार कर जाए।
दुनिया के झूठ से थक चुका हूँ मैं,
अब सामना हो मुझे अपने ही सवालात का।

हर मुस्कान के पीछे जो छिपा है दर्द,
वो आइना चाहिए मुझे मेरे हालात का।
एक ज़ख़्म चाहिए मुझे मेरे मिज़ाज का,
जो खोल दे हर बंद दरवाज़ा मेरे जज़्बात का।

©UNCLE彡RAVAN #good_night
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White अपने आप के भी पीछे खड़ा हूँ मैं,
आईने से नजरें मिलाने से डरा हूँ मैं।
जो सच था उसे जिंदा दफना दिया,
अब झूठ के साये में जी रहा हूँ मैं।

हर ग़लती का इल्ज़ाम खुद पर लिया,
हर दर्द का बोझ अकेला उठाया हूँ मैं।
लोग कहते हैं पत्थर दिल हूँ शायद,
पर भीतर से पूरा टूटा हुआ हूँ मैं।

चुप्पी ओढ़कर शोर सहता रहा,
खुद के फैसलों से ही लड़ता रहा।
जो सुकून ढूंढा था बाहर की दुनिया में,
वो भीतर कहीं खो चुका हूँ मैं।

अपने आप के भी पीछे खड़ा हूँ मैं,
खुद से ही मिलने को तरसा हुआ हूँ मैं।

©UNCLE彡RAVAN #Sad_Status
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White जो दिख जाए, फिर अंधेरा कैसा,
जहां इश्क़ हो, वहां बसेरा कैसा।
रौशनी तो दिलों में बसती है,
चिराग़ों का फिर मायने ही कैसा।

जो निगाहें पढ़ लें खामोशी को,
उनसे बेहतर हमसफ़र कैसा।
जो हक़ीकत में रूह को छू ले,
उससे बड़ा कोई सपना कैसा।

अंधेरों से लड़ना हमने सीखा है,
रौशनी का अब फरेब कैसा।
जो दिख जाए, फिर अंधेरा कैसा,
जहां इश्क़ हो, वहां बसेरा कैसा।

©UNCLE彡RAVAN #GoodMorning
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White "तेरी नज़रों का गुनहगार"

तुमने जो न देखा, उसी से मर गया हूँ मैं,  
तेरी बेरुख़ी के साये में घर गया हूँ मैं।  
एक बार नज़र भर के देख लेती गर,  
शायद दर्द की गिरह से उबर गया हूँ मैं।  

तेरी नज़रों की तलाश में बेमकसद जी रहा,  
तेरी खामोशी के जवाब में ही सिसक रहा।  
खुदा से शिकायत नहीं, बस ये मलाल है,  
कि तेरा हर एक जिक्र मेरी सांसों में बेहाल है।  

अब ना आवाज़ है, ना उम्मीद का सहारा,  
बस तेरे ना देखने से ही, खुद को गंवा डाला।  
अगर कभी लौट कर आए तेरी एक नज़र,  
तो उस मिट्टी पर देखना, जहां मैं दफ़न हूँ मगर।

©UNCLE彡RAVAN #Sad_Status
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

Unsplash अब ये दिसंबर भी दगाबाज़ निकला,
हर याद को फिर से बेआवाज़ निकला।
जिस सर्दी में चाहा था उसका सहारा,
वो मौसम भी अब सिर्फ अल्फ़ाज़ निकला।

चाय की वो महक, वो गर्मी के किस्से,
इस बार सब कुछ अधूरा सा निकला।
जो सोचा था मिलेगा सुकून इस सर्द में,
वो दिसंबर भी बस एक अंदाज़ निकला।

©UNCLE彡RAVAN #camping
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile