Nojoto: Largest Storytelling Platform
navneetnirmal8042
  • 51Stories
  • 180Followers
  • 270Love
    2.4KViews

Navneet Nirmal

जितनी जिंदगी शेष है बस उतनी ही विशेष है

  • Popular
  • Latest
  • Video
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal


Apne aansou ko pirota ye aadmi 
Apne hi kaandho par apni laash dhota ye aadmi 
Kehkar thak gaya hai wafao ke baare me
Thak kar apni kabr me souta ye aadmi

©Navneet Nirmal
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

आए दिन वो चेहरे बदलते है
ना जाने वो कितने पहरे बदलते है
हम उन्हें जिशम की खाल समझते है 
वो अक्सर कपड़े बदलते है

©Navneet Nirmal

ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

हम लौटेंगे तो बनके आंधी तूफान लौटेंगे
हरे भरे सावन में बनके आसमान लौटेंगे
किस्से कहानी छोड़ो हम बनके एक जहान लौटेंगे
जिसका जवाब ना दे पाओगी बनके ऐसा इम्तेहान लौटेंगे
अब ना मिलोगी हमें उस तरह से चलो कोई बात नहीं 
हम  लौटेंगे तो अब तुम्हारे घर बनके मेहमान  लौटेंगे

©Navneet Nirmal #wetogether
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

जब आदमी मजबूर हो जाता है !
तो  अक्सर हर किसी से दब जाता है !
अपनी उड़ान भूलकर 
किसी का कैदी होकर रह जाता है 
हर किसी की समझ में ये कहा आता है 
यह खुद की लड़ाई लड़नी खुद पड़ती 
यहां साथ निभाने भला कौन आता है

©Navneet Nirmal #OurRights
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

बोल के लब आजाद हैं तेरे !
 



               ये कैसा बोलना जिसे कोई सुने ना 
           
      ये कैसा बोलना जो किसी तक आवाज जाए ना 

              ये कैसा बोलना जो कोई समझे ना 

          ये कैसा बोलना जो सुनके कोई आए ना 

                   बोल के लब आजाद है तेरे ?

                             क्या सच में ?

©Navneet Nirmal #OurRights
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

कुछ उम्मीदों के बीज में बोता हूं !
कुछ महीने बेचैन सा सोता हूं !

जब उगती है उम्मीद की फसले
तब कुछ चैन से सोता हूं !

आज कटी है उम्मीदें मेरी  
अपनों ने ही काटी है !

कहा गया जय जवान  जय किसान का नारा 
कहा गया वो वक़्त हमारा 

बातो में ही था क्या नाम हमारा 
अन्नदाता जो हम हुए तुम्हारे 

कहा गए फिर हक हमारे 
इसलिए आज में रोता हूं!


                    कुछ उम्मीदों के बीज में बोता हूं

©Navneet Nirmal #farmersprotest
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

मैं आबाद हूं या बर्बाद हूं 
तेरे इश्क़ से आजाद हूं

©Navneet Nirmal #lostinthoughts
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

इकलौता इश्क़ ही ऐसा है जो गमो में भी खुश रखता है
 पैसे कमा के बोहोत देखा है

©Navneet Nirmal #LostTracks
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

मुसाफिर थे मुसाफिर है मुसाफिर रहे !
मंजिल ना मिली हमेशा हम सफर के रहे !

ना धूप की रही फिक्र ना छांव की चिंता !
जो हमसे दूर है और दूर हम उस नजर के रहे !

मुश्किलें आफते आयी दर्मियान बोहोत !
मां की दुवाओं से दुआ के असर के रहे !

चलते हुए पैरो में कांटे गुलाब के थे !
ठोकरों ने बताया यार वो पत्थर के थे !

हमने दिल को बहलाया दिल को समझाया !
कहा हम उस पत्थर के है और पत्थर के रहे !

नवनीत निर्मल

©Navneet Nirmal #walkingalone
ff110e33364a059b32a26be3e150bb43

Navneet Nirmal

मुझे नहीं पता तेरी यादों क्या मिलेगा 

 पर इतना तो यकीन है मेरे खवाबो में तू है 

 तो सुकून मिलेगा #लवजिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile