Nojoto: Largest Storytelling Platform
aartisharma5900
  • 60Stories
  • 131Followers
  • 337Love
    0Views

Aarti Sharma

वो कहते है..तुम बहुत अच्छी हो.. तो बस इतना ही माना है खुद के लिए ☺️

  • Popular
  • Latest
  • Video
ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

शब्द हमे अब ज्यादा मिलते है...
कहने को वो...
जो उद्वेलित करता है....रोमांचित भी कभी....
बताने को वो...
आसमां में उड़ते पंछी वाली कहानियों में जो लुभाता है....
पर समाज व्यथित अब कम है ....
या फिर शब्दों से इतर है ...जो कुछ दृश्य है....
इसलिए बौखलाहट नदारद है....मूक अदृश्यता का लिबादा ओढ़े मखौल है....
तराजू रखा है ... बाट अपना काम वैसे ही करेंगे....
उन्हें सीखा पढ़ा दिया है... कैसे प्रदर्शित होगा कि सब बराबर है....
बराबर ही नही .... उचित है... 
स्वीकार होगा तुम्हे सम्पूर्ण ये गणित...इसलिए तो गांठ तराजू की तुम्हारी उंगलियां थाम ली है....
प्रलोभन तुम्हारे सादेपन को आज भी जकड़े है...
तुम्हे अखबार ज्यादा मिलते है...लेख छपते है तुम्हारे अब....
रोटी तुम्हारे हथेली से ही आकार पाती है किंतु..
चौखट के भीतर सब अभ्यास पहले तुमको जाते है...
तुम्हारा उत्तीर्ण होना समयबद्ध है... हां थोड़ी रियायत अब मोजूद है।।

हस्ताक्षर - आरती शर्मा

©Aarti Sharma #womensday
ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

शब्द हमे अब ज्यादा मिलते है...
कहने को वो...
जो उद्वेलित करता है....रोमांचित भी कभी....
बताने को वो...
आसमां में उड़ते पंछी वाली कहानियों में जो लुभाता है....
पर समाज व्यथित अब कम है ....
या फिर शब्दों से इतर है ...जो कुछ दृश्य है....
इसलिए बौखलाहट नदारद है....मूक अदृश्यता का लिबादा ओढ़े मखौल है....
तराजू रखा है ... बाट अपना काम वैसे ही करेंगे....
उन्हें सीखा पढ़ा दिया है... कैसे प्रदर्शित होगा कि सब बराबर है....
बराबर ही नही .... उचित है... 
स्वीकार होगा तुम्हे सम्पूर्ण ये गणित...इसलिए तो गांठ तराजू की तुम्हारी उंगलियां थाम ली है....
प्रलोभन तुम्हारे सादेपन को आज भी जकड़े है...
तुम्हे अखबार ज्यादा मिलते है...लेख छपते है तुम्हारे अब....
रोटी तुम्हारे हथेली से ही आकर पाती है किंतु..
चौखट के भीतर सब अभ्यास पहले तुमको जाते है...
तुम्हारा उत्तीर्ण होना समयबद्ध है... हां थोड़ी रियायत अब मोजूद है।।

हस्ताक्षर - आरती शर्मा

©Aarti Sharma #womensday
ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

हमने सोचा था ... फिर मुहब्बत नही होगी...
हुई भी अगर... तो शिद्दत नही होगी...
लेकिन मुहब्बत भी हुई...
फिर से शिद्दत भी हुई...
लेकिन इस बार भी देखो... दोबारा तुम्ही से हुई....

ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

आप जब मायूसी में पिघलते है... 
 मैं अश्कों में बह जाती हूँ...
आप कभी टूटना मत...
वरना मैं कतरा कतरा बिखर जाऊंगी...

ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

मैं फिर आज चुप हो जाती हूँ...
बड़े दिन गए .. आपको सुने हुए ...
आप इल्जाम देंगे ... कुछ अफसोस करेंगे...
लेकिन सब मंजूर है... 
क्यूंकी बड़े दिन गए ..आपको मनाए हुए...

ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

दिल की धड़कन बढ़कर मेरे मुँह को आ जाती है जब मुझसे कोई खता होती है..
और तुम तास्सुर नही करते .

ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

 #lovedefined
ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

सर्दियां आ गयी है ..अब से तुम रूठने के लिए दिन का वक़्त ही चुनना...
वरना तुमको मनाने सबसे छुपकर मैं छत पर कैसे जाऊंगी...

ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

इश्क़ और चर्चा अब से तुम अपनी फिक्र में अंजानो सा लहजा रखना...

लोग कहते है जब नजरे घूरती है ,
 तब अक्सर नजर लग जाती है...
    Aarti sharma

ff6ea0820bce429633ed1191f241097f

Aarti Sharma

देर तक देखते रहे.

कुछ दूर तक साथ भी चले,
ये अलग बात है लेकिन,हमे इल्म न था..

आरती

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile