Nojoto: Largest Storytelling Platform
munazirali5717
  • 3Stories
  • 266Followers
  • 999Love
    19.6KViews

___क़ाज़ी .साहिब___

🖤तेरा मिलना मेरा उरूज था 🖤 🖤तुझसे बिछड़ना ही मेरा ज़वाल है 🖤 🖤तूने आसानी से भुला दिया मुझको 🖤 🖤🖤ये फन भी तेरा कमाल है🖤🖤

https://instagram.com/quazi____saahib?igshid=NGExMmI2YTkyZg==

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

White  माना  की अपने  हिस्से के सारे  काम  अधुरे किए
मगर  मुहब्बत के  जितने  तकाज़े थे  सारे  पूरे किए 
लिखे गालिब ने तो कभी जॉन ने मुहब्बत पे अशआर 
हम कुछ ना लिख सके तो बस नज़रों से ही इशारे किए 
जो ना मिल सकता था मिन्नतों से  हाजतों से समाजतों से  
ये कैसा इश्क़ है (क़ाज़ी)फिर भी तुम उसी के इंतज़ार के सहारे जिए

©___क़ाज़ी .साहिब___
  #sad_quotes #Love
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

White 
करने दो गुज़र बशर उदासी के आलम में 
गमों से बाहर निकला तो बिखर जाऊंगा 
मैं चाहता हूं की सिर्फ तुम मिलो मुझको 
मगर तुम जो मिले तो ख़ुशी से ही मर जाऊंगा

©___क़ाज़ी .साहिब___ #sad_dp
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

अब भला मुझसे ये सवाल पूछेंगा कोन
आप कैसे हैं कहकर मेरा हाल पूंछेगा कोन
लोग तुझसे बिछड़ने का सबब पूछेंगे जाना 
 मेरे दिल में छुपा उदास चेहरे का मलाल पूंछेगा कोन

©___क़ाज़ी .साहिब___
  #onenight
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

चाल फरेबी का हुनर सिखाया किसने
बेराह रवी की तरफ़ चलाया किसने 
हमने तो इख्लास मुहब्बत वफा के सबक सीखे थे
तू बस इतना बता की नफरतों का पाठ पढ़ाया किसने

©___क़ाज़ी .साहिब___ #Love #India #hindumuslim #Politics
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

#foryoupapa
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

तुम्हीं दिल तुम्हीं जान तुम्हीं जिगर तुम्ही दर्द और दवा भी तुम हो
मैं जिन उम्मीदों के सहारे जी रहा हूँ उसकी वाहिद वजह भी तुम है

©___क़ाज़ी .साहिब___ #AkeleBaitha
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

बिछड़ते वक्त उससे मुहब्बत की भीख मांगी थी 
ज़िंदा रहने के लिए फकत एक तस्वीर मांगी थी  
मुहब्बत हार कर खुदकुशी तो बुज़दिल करतें हैं
मैंने तो अपने रब से सिर्फ़ मरने की दुआ मांगी थी

©___क़ाज़ी .साहिब___ #Drown
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

तू इश्क़ को ज़िन्दगी कहता है मुनाज़िर
क़रीब जाकर देख तुझे सिर्फ मौत मिलेगी

©___क़ाज़ी .साहिब___
  #Death
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

वज़ाइफ तो याद हैं मगर पढ़ नहीं पाता 
मुहब्बत जैसी बलाओं से मैं बच नहीं पाता 
बहुत संभल के चलता हूं इश्क़ की राहों से मगर 
उसकी गली जो आजाए तो मैं रस्ता बदल नहीं पाता

©___क़ाज़ी .साहिब___ #shabd
ff9977c38570daa1739fea61aff37674

___क़ाज़ी .साहिब___

बड़ी मेहनत से पत्थर किया है ख़ुद को 
अब तू याद भी आया तो टूट जाऊंगा मैं

©___क़ाज़ी .साहिब___ #Dhund #i #Love #SAD #Pain #Nojoto #Dosti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile