Nojoto: Largest Storytelling Platform
sushil7491985912428
  • 95Stories
  • 82Followers
  • 1.2KLove
    11.5KViews

sushil mishra

Research scholar, poet, writer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

 किस बात से इतना हैरान हो रहे हो 
मंजिल पर खड़े हो ओर परेशान हो रहे हो 
तुम्हीं तो थे जिसने तय किया ये रास्ता 
अब खुद से ही कैसे हुआ सवाल कर रहे हो 
रास्ते पर कई खूबसूरत थे मोड़ मगर 
तय तुम ही किया की करोगे सफर 
देखो आ गये हो 
अपने सपने को सच कर गये हो 
तोड़ दिये तुम ने ही सारे बन्द 
जो रूकावट थे मंजिल के 
तो वरन करो तुम्हारे इस नव सृजन को 
ये जो है तुम्हारा अपना है 
तुम पग के शूलों को धूल समझ कर आगे बढ़े 
तुम काली निशा में भी बस चलते रहे 
पीर को चीर कर शिखर तक आ गये हो 
लेखनी में शब्दों को पिरो गये हो 
प्रेम, विरह या हो जीवन के गीत 
तुम ने शब्दों में सबको दिया खींच 
फिर इस यात्रा को स्वीकार करो 
सुशील से क्षितिज राज को वरन करो 
ये तुम हो तुम्हीं हो स्वीकार करो

©sushil mishra
  #life
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

 चाहता है जो वो करता क्यों नहीं
जो कर रहा वो भी करता क्यों नहीं
करता है जो वो तू करता क्यों नहीं 
सोचा है कभी जो हो रहा है अभी 
ये जो रहा है वो सोचा था कभी 
दिल पे हाथ रख बोल दे सभी 
जो भी है भरा वो खोल दे कहीं 
समझता क्यों नहीं सोचता है क्या
जो हुआ सो हुआ आगे बढ़ अभी 
सफर अभी यहां रुका है नहीं
कदम अभी तेरे थमे तो है नहीं
आवाज सुन अभी जो दिल में तेरे थी 
सुन जरा सुन धुन बना कोई
गीत कोई गा मुस्कुरा अभी 
प्यार दे लूटा गम को भूल जा 
चल रहे कदम जैसे संग जिन्दगी
चाहता है जो वो करता क्यों नहीं
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)

©sushil mishra
  #rush
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

❤️
दिल की बात है दिल ही जानता है 
दिल भला कब किसी की मानता है 
ना जोर चले इस पर ये जमाना भी  जानता है 
फिर भी जमाना भी कहा मानता है 
दे कर सौ दुहाईया 
कर बाता है दिलो की जुदाईया 
फिर में दिल में है जो शक्स
वो दिल से कहा जाता है 
हर एक की है यही कहानी 
पर पुछे कोई तो बस मुस्कुराता है 
दिल की बात है दिल ही जानता है 
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)

©sushil mishra
  #जिंदगी
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

#कविता
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

#hal
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

कहीं शिव शंभू का महा नाद

कहीं गूंज थी अलख निरंजन की

काशी

उतरे तब जानी

समरसता

में जीवन दर्शन की

©sushil mishra
  #kashi
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

 ऐतिहात बरतने लगा हूं
मैं अब चुप रहने लगा हूं 
शोर से दूर अब मैं
खुद में रहने लगा हूं
सुशील मिश्रा ( क्षितिज राज)

©sushil mishra
  #जिंदगी
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

क्या नफा क्या नुकसान सब बेतुकी बातें हैं 
चार दिन के ये मेहमान सब कुछ राधे राधे है 
मोह माया के पासे है सब बेतुकी बातें हैं 
ढोल नगाड़े बंटे बतासे तेरे आने पर 
जाने पर भी सीन वहीं है बस तू चार कांधे पर 
छोड़ बेमतलब का रोना है जीवन क्या है 
आना जाना है 
बचपन जवानी बुढ़ापा आएगा 
सब का कुछ हर्जाना है 
जो तू ने देकर जाना है 
खाली हाथ आया था प्यारे 
ओर खाली हाथ ही जाना है 
क्या नफा क्या नुकसान सब बेतुकी बातें हैं 
चार दिन के ये मेहमान सब कुछ राधे राधे है 
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)

©sushil mishra
  #bornfire #love #Li
ffe31a57ab8035760332fbcc94e52bd2

sushil mishra

मैं रातों का जागा मुसाफिर हूं तन्हा तन्हा 
मैं तेरे शहर में भी भटका हूं तन्हा तन्हा
मेरे सजदे तेरे दर तक जाए 
मेरी सदाऐ तुझे याद आए

©sushil mishra
  #Rat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile