Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सरकारों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सरकारों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सरकारों.

    PopularLatestVideo

Rajesh Sharma

देश की सरकारों से निवेदन #lockdown2021

read more
मैं हमारी सरकारों का ध्यान एक विषय पर 
आकर्षित करना चाहता हूं। 
यहाँ मुम्बई में छोटे व्यापारी, 
नोकरी करने वाले, भाड़े पर रहने वाले लोग 
आर्थिक रूप से आज के इस दौर में  परेशान है।
बैंकों की EMI, 
क्रेडिट कार्ड पेमेंट वालो का रोज फोन करना, 
GST डिपार्टमेंट के रोज के रिमाइंडर, 
लोगो मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। 

इस कोरोना काल में इन चीजों में रिलीफ देकर 
छोटे व्यापारियों, 
नोकरी पेशा वालो के जीवन मे 
थोड़ी परेशानीओ को कम 
करने का प्रयास करना चाहिए। 
आपका यह कदम
लोगो के लिए सहारे का
काम करेगा।

© Rajesh Sharma देश की सरकारों से निवेदन

#lockdown2021

Praveen Jain "पल्लव"

सरकारों का व्यापार चल रहा है #WorldThinkingDay

read more
Positive Thinking 



पल्लव की डायरी
सच की डोर बांधे विश्वास पर डटे रहे
दुनिया मे सब को अपना जैसा समझते रहे
आज जो दर्द बढ़ रहा है
जीने का अधिकार छीन रहा है
कोरोना के नाम पर
लाशो का व्यापार चल रहा है
मदमस्त सरकारों का
हमारे जीवन पर महँगाई का
जाल बुन रहा है
सकारात्मक  बनी  हमारी सोच पर ही
विश्व  मे नकारात्मकता फैलाकर 
सरकारों का व्यापार चल रहा है
                   प्रवीण  जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" सरकारों का व्यापार चल रहा है

#WorldThinkingDay

Praveen Jain "पल्लव"

लालची सरकारों की कब्र खुद खुदजती है #OurRights

read more
पल्लव की डायरी
बुझी हुयी सत्ता की लौ जब
जनता के लिये मिट जाती है
अधिकारों पर कानूनी छुरी चल जाती है
खेत खलियान विजनेस रोजगार
गर्त में चले जाते हो
स्वाभिमान की चोट पर
किसानों पर आंसू गैस पानी की बौछारे की जाती हो
अभिमान मद में चूर सत्ता
दमनकारी दहशत दिखलाती हो
शहीद होते किसानों पर
सारी संवेदना ताक पर रख जाती हो
गौरव गाथा भारत की जब
गिरवी रख दी जाती हो
सड़को पर हक मांगते किसानो पर
वार्ता की टेविल पर धमकी दी जाती हो
ऐसे लालची सरकारों की खुद ही
कब्र खुद जाती है
                 प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" लालची सरकारों की कब्र खुद खुदजती है

#OurRights

Praveen Jain "पल्लव"

#wholegrain सरकारों में कियो नही सामर्थ है #nojotohindi #कविता

read more
पल्लव की डायरी
तपती दोपहरी, होता है रात का जाड़ा
सीना चीरकर धरती का,अपना पसीना बहाता है
रोपा बीज खाद पानी लगाया
तब आसमान तक फसलो का परचम फैलाता है
कहती है दुनिया मुफ़्त में कितने गुना पाया
वैश्वीकरण के इस दौर में,सब मूल्य आधारित है
मगर खेती किसानी की उपज का
निर्धारित मूल्य आंकने की 
सरकारों में कियो नही सामर्थ है
हक का लाभ  किसानों का है
मगर विचोलिये और व्यापारी 
उसे उभरने नही देते है
सीजन की फसल का कोटा भरके
वही फसल दुगनी दाम बसूलते है
कंगाली में इसकी दुर्दशा हो रही है
खेती किसानी भी राजनीति का शिकार हो रही है
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #wholegrain सरकारों में कियो नही सामर्थ है
#nojotohindi

Praveen Jain "पल्लव"

सभी सरकारों ने उसका हक मारा है #farmersprotest

read more
पल्लव की डायरी
धरती का सीना चीरकर
दिल अपना रख देते है
आसमानो को पढ़कर
बीज सजो देते है
लहराती फसलो को देख
किसान त्योहारों का
उत्सव गढ़ लेते है
सब का प्राइज तय 
कर रखा है जग में
अन्नदाता फोफत में
लुट जाता है
बीज यूरिया लेने में
सरकारों द्वारा छला जाता है
 आढ़तिया विचोलिया  उसका ही
अन्न का भण्डारण कर
मालामाल हो जाता है 
सत्तर सालो से चलता शोषण
व्यवस्ता का मारा है
कर्जे में फसा किसानों का
सभी सरकारों ने हक मारा है
             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" सभी सरकारों ने उसका हक मारा है

#farmersprotest

Praveen Jain "पल्लव"

धरती पुत्रों का सरकारों ने अपमान किया है #farmersprotest

read more
पल्लव की डायरी
चुन चुन कर उसके घावों में
नमको का छिड़काव हुआ है
हर चुनावी घोषणा पत्रो में
किसानों का इस्तेमाल हुआ है
हर नेता किसान होने का
भरता रहता दम्भ
फिर भी उसका  शिकार हुआ है
मुश्किलो में करता पैदावार
उसको भी सियासतों ने
पेशेवरों के हाथ नीलाम किया है
हको की छेड़ता जंग
सड़को पर आ खड़ा है
उसकी आवाज दबाने सियासतों ने
खोदे गड्ढे  पुलसिया इंतजाम किया है
धरती पुत्र का  सरकारों ने
ये कैसा अपमान किया है
         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" धरती पुत्रों का सरकारों ने अपमान किया है

#farmersprotest

Mahesh Kumar Pal

बुंदेलखंड की दूर दसा सरकारों ने हमारे बुंदेलखंड क्षेत्र को लूट रहे हैं #विचार

read more
mute video

Praveen Jain "पल्लव"

रोटी के लिये नचाती सरकारों ने मानवता की हदे पार कर डाली है #colours

read more
पल्लव की डायरी
छीन लिये सब अधिकार
पेट पर लात मारी है
कामगारों को सियासत ने
बंधुआ मजदूर बनाकर
बारह घण्टे की ड्यूटी थमा दी है
बड़ी कम्पनी को लाभ देकर
मनचाहा व्यवहार करने की
छूट दे डाली है
श्रमिको के परिवार की हालत
वद से बदतर कर डाली है
रोटी के लिये नचाती सरकारों ने
मानवता के हितों की सारी हदे
समापन कर डाली है
खूब मना लो मजदूर दिवस
मगर उनकी राहों में काँटो की
राह  सरकारों ने बिछा दी है
                                 प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" रोटी के लिये नचाती सरकारों ने मानवता की हदे पार कर डाली है

#colours

Mahesh Kumar Pal

हमारे बुंदेलखंड क्षेत्र को उसका हक नहीं मिला है अब तक की सरकारों से

read more
mute video

The solo pen

सरकारों को अब जागना ही होगा। नहीं तो युवा विरोध को सशक्त करेंगे। #yourquotedidi #yourquotebaba #जागो #सरकार

read more
ये मदहोशी और ये  नींद से भारी आंखे।
नौजवां अब सपनों में ही काम पे जाएंगे। सरकारों को अब जागना ही होगा।
नहीं तो युवा विरोध को सशक्त करेंगे।
#yourquotedidi #yourquotebaba #जागो #सरकार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile