Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दगी की तलाश में हम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दगी की तलाश में हम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दगी की तलाश में हम.

Shivani Anuragi

खुद की तलाश 🥺💗

read more
#❤️‍🩹uljhi ladki 🥺 



कुछ उलझी सी लड़की मैं .... thodi suljhi सी लड़की मै .....

सपने मंजिले रूठ गए ...
.अधूरे रास्ते में ।दुनिया भूलकर बस खुद को ढूढ़ रही हु ..

अपने आप में

©Shivani Anuragi खुद की तलाश 🥺💗

Rameshkumar Mehra Mehra

# पहले भी मुसाफ़िर थे,अब भी मुसाफ़िर है,पहले किसी की तलाश में थे,और अब अपनी तलाश में है..

read more

unique writer

अब हम आगे बढ़ने वालों में से है

read more

हिमांशु Kulshreshtha

जो है तलाश...

read more
White है अगर तलाश
सुकून की जिन्दगी में
इस्तकबाल करना सीख लो
तन्हाई का जिन्दगी में

©हिमांशु Kulshreshtha जो है तलाश...

नवनीत ठाकुर

हम पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान भरते हैं, मंजिलें मुश्किल हो, उन्हीं तक हम पहुंचते हैं। राहों की धुंध में भी, हम उजाले बनते हैं, हम वो हैं

read more
"हम पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान भरते हैं,
मंजिलें मुश्किल हो, उन्हीं तक हम पहुंचते हैं।
राहों की धुंध में भी, हम उजाले बनते हैं,
हम वो हैं, जो तूफानों में भी, राह अपनी खुद बनते हैं।"

©नवनीत ठाकुर हम पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान भरते हैं,
मंजिलें मुश्किल हो, उन्हीं तक हम पहुंचते हैं।
राहों की धुंध में भी, हम उजाले बनते हैं,
हम वो हैं

Mayank

#Sad_Status Topic "खुद की तलाश"🤗😁

read more
White आओ समय के साथ घूमने चलते हैं,
चलो "खुद की तलाश" में निकलते हैं,
जीवन में कितने ही ख्वाब पलते हैं?
लेकिन ख्वाबों से परे हम स्थिति के अनुसार ढलते हैं।

जब मिलता हूं उन दिनों के मयंक से,
तो वो कहता है आओ बचपन में चलते हैं,
जो फूल खिले हुए थे उन दिनों,
तुम बिन बड़े मुरझाए हुए मिलते हैं।

"खुद की तलाश"में तो आज भी हैं,
लेकिन जब खुद से शून्य में मिलते हैं,
लगता है हमारा जीवन वो सूखा पेड़ है,
जिसके पर्ण यहां वहां बिखरे मिलते हैं।

©Mayank #Sad_Status Topic "खुद की तलाश"🤗😁

F M POETRY

#मनाने रूठने के खेल में हम.....

read more
White मनाने रूठने के खेल में हम..

बिछड़ जायेंगे ये सोचा नहीं था..


यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #मनाने रूठने के खेल में हम.....

Dr. H(s)uman , Homoeopath

#तलाश

read more
ख़ुद की तलाश में निकल गए हम 
समंदर से उसका अंत पूछा 
शर्मा कर लहरों ने धीरे से कहा 
किसे तलाश रहे हो जिसे बस मुस्कुरा कर गम छुपाना आता है 
वरना बिना लहरों के समंदर में कहां कभी दम था ।

©Dr. H(s)uman , Homoeopath #तलाश

नवनीत ठाकुर

मंज़िल की तलाश अभी बाकी है

read more
मंजिल
मंजिलों की तलाश में भटकते हैं दर-ब-दर,
रास्तों की हर ठोकर का हमें हिसाब बाकी है।
काँटों की चुभन से हम यूँ न डरें कभी,
हर ज़ख्म पे मरहम का एक ख्वाब बाकी है।
ख़्वाब
ख़्वाबों का जाल है, पर हकीकत में धागे कमजोर,
हर ख़्वाब पूरा करने की अब भी चाहत बाकी है।
टूटते हैं रोज़, मगर चूर नहीं होते,
हर रात में सवेरा लाने की आदत बाकी है।
 इश्क़
इश्क़ का ये सफर है, रास्ते भी अनजाने हैं,
उसके मिलने की उम्मीद अब भी बाकी है।
रूह की गहराईयों में जो उसकी याद बसी है,
उसे साँसों में समाने की मोहब्बत बाकी है।
जिंदगी
जिंदगी की गलियों में हर मोड़ एक इम्तिहान है,
हिम्मत से चलने की हममें ताकत बाकी है।
आँधियाँ आएँगी, चलेंगी, थम जाएँगी,
कदम बढ़ाने की हसरत बाकी है।
तन्हाई
तन्हाई की राहों में चुप्पी का कारवां संग है,
इस खामोशी में एक साज सुनना बाकी है।
किसी अजनबी की आवाज़ मिले कभी,
इस तन्हा सफर का हमसफर बाकी है।

©नवनीत ठाकुर मंज़िल की तलाश अभी बाकी है

Death_Lover

White ये जो रात का दर्पण है, उसमें कुछ न नज़र आने का दोष
जबकि सच ये है कि घनी रात में ही साफ दिखाई देता है

फिर ये जो मिथ्या का रंगरोगन है, वो रंच मात्र ही है
क्योंकि मिथ्या को झूठ नहीं है वो सिर्फ ज्ञान से ध्यान का पड़ाव है

"हिमांश" इधर ये मानुस है जो पल-पल किसी होड़ में लगा हुआ है,
मंज़िल है क्या उसकी जो उसे रास्ते पर छाँव की तलाश में कहीं भटका रहीं है

©Death_Lover #good_night #तलाश #जीवन #मानुस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile