Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ऐसे लहरा के तू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ऐसे लहरा के तू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऐसे लहरा के तू.

Nurul Shabd

#तू #नहीं था 

read more

F M POETRY

#आपकी याद ऐसे आती है...

read more
Unsplash दिल तड़पता है जांन जाती है..

आपकी याद ऐसे आती है..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #आपकी याद ऐसे आती है...

Vs Nagerkoti

#alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख देने के लिए है ।

read more
White जो इंसान आपकी जिंदगी से एक बार आपको 
नीचा दिखा के जा चुका हो । ऐसे इंसान को
दुबारा अपनी जिंदगी मैं भूलकर झांकने भी 
मत देना । फिर चाहे वो कितना सुधर चूका हो।
ऐसे मतलबी लोग जब आपकी जिंदगी में 
थोड़ी हलचल देखते हैं । वापिस आने की 
कोशिश जरूर करते हैं । क्या पता इस बार 
वो किस मकसद से लौटा हो । जिन्हें आप 
भुगत चुके है उन्हें फिर क्या देखना । वैसे 
भी कलयुग मैं सुधार उसी के जीवन मैं होता 
हैं जो ईश्वर को प्रिय होते है । एक दुष्ट इंसान 
कभी नही सुधरता । ऐसा इंसान किसी की
भी सौगंध खा सकता है ।

©Vs Nagerkoti #alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख 
देने के लिए है ।

unique writer

हम ऐसे नहीं

read more

संगीत कुमार

#BirthDay (प्राणप्रिया) चंचल मन तू चंचला प्रिया। पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।। दिव्यस्वरुपनी तू दिव्या प्रिया। चंचल मन तू चंचला प्रिया ।। रमा-

read more
(प्राणप्रिया)
चंचल मन तू चंचला प्रिया।
पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।।
दिव्यस्वरुपनी  तू दिव्या प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

रमा-रूपी तू कांता प्रिया।
हरिप्रिया  तू प्राण प्रिया।।
श्रृंगार -रूपी तू दारा प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।

अपूर्व (तनय) की तू जननी प्रिया।
घर की तु पद्मा प्रिया।।
उपवन की तू कुसुम  प्रिया
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

आलय की तू वामा प्रिया ।
सुख-दुख की तू छवि प्रिया।।
आँगन की तू आह्लाद प्रिया ।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

आकांक्षा की तू मयूख प्रिया।
समृद्धि की तू लक्ष्मी प्रिया।।
घरनी तू घरवाली प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

बाग की तू गुल प्रिया।
आँगन की तू शोभा प्रिया।।
परिवार की तू ऐश्वर्य प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

©संगीत कुमार #BirthDay (प्राणप्रिया)
चंचल मन तू चंचला प्रिया।
पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।।
दिव्यस्वरुपनी  तू दिव्या प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

रमा-

मिहिर

#तू क्या जाने

read more
White ये क्या पूछा
ये बिंदी कैसी लगती 
ये साड़ी कैसी दिखती है
ये काजल ठीक तो लगते है  ना !

जो सच पूछो तो
ये जचना खिलना मत पूछो 
तुम बिंदी पर जँचती हो
तुम साड़ी पर खिलती हो
तुम काजल से तीखी हो
तुम सोने से ज्यादा चमकती हो 

तेरे होने से इनका होना है
तू हंसती है तो ये सोना है
तेरे आगे इनका क्या मोल 
अरे ओ बावली
तू क्या जाने तू अनमोल !!

©मिहिर #तू क्या जाने

हिमांशु Kulshreshtha

जो तू नहीं...

read more
White गहराइयाँ 
मेरे इश्क की 
समन्दर से भी गहरी हैं,
हर लम्हा तेरी खुशबू
से महकता है मेरा मन
जो तू है
सब कुछ हासिल है मुझे
तेरे बिना
जिंदगी का तसव्वुर भी अधूरा है

©हिमांशु Kulshreshtha जो तू नहीं...

Shiv Narayan Saxena

#election_2024 तब ऐसे मतदान करो.....

read more
White आये दिन बदलाव के, मिलकर बदलें देश 
छिप कर फिरते भेड़िये, धर नेता का वेश

फ़्री बिजली पानी फ़्री, देश को रहे लुटाय
गांठ नहीं ख़र्चा करैं, जनता का धन खायें

वोटर तब भगवान है, जब चुनाव आ जाये
दुहैं रात-दिन भोली गाय, लात नहीं उठाये

राष्ट्रहित सर्वोपरि जब यह समझ आ जाये
तब ऐसे मतदान करो, राष्ट्र न गच्चा खाये

शिव नारायण सक्सेना 'शौक'

©Shiv Narayan Saxena #election_2024 तब ऐसे मतदान करो.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile