Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यही रात अंतिम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यही रात अंतिम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यही रात अंतिम.

रसिक उमेश

#Thinking यही सच्चाई है

read more
White पैसा कहने से नही कुछ करने से आता है!

©रसिक उमेश #Thinking यही सच्चाई है

Suresh Rathee

#love_shayari #Prem #Valentine's week प्रेम का अंतिम संस्कार

read more
White  प्रेम का अंतिम संस्कार 

प्रेम गिन रहा है अपनी अंतिम सांस 
क्योंकि प्रेम अब अंतिम पड़ाव पर है 
प्रेम में अब अहसास नहीं, जीवन का प्रयास नहीं 
प्रेम अब वासना के अभिभूत है, 
अहसासों का न होना ही तो प्रेम का मर जाना है 
प्रेम अब मोबाइल में कैद है, 
इसलिये प्रेम अब अस्थिरता की और बढ़ता प्रेम है 
प्रेम अब दिलों में बनाये घरोंदो से बाहर आ रहा है 
वो प्रेम जो दिलों में होता था, स्थिर था 
अब उसे मोबाइल से डिलीट करना
 आसान हो गया है 
प्रेम अब अपने अंतिम संस्कार का
 इंतजार कर रहा है l
क्योंकि अब प्रेम दिलों से नहीं
 मोबाइल से किया जा रहा है 
प्रेम अब अपना घर बदल रहा है 
कच्चे मकानों की ठंडक,
 जैसे पक्के मकानों की तपत ने ली हैं 
इंसान ने जैसे बदला अपने घरोंदो को 
प्रेम भी अब कहाँ एक जगह टिकने वाला है 
अब प्रेम किसी के व्हाट्सप्प पर है 
प्रेम किसी के इंस्टाग्राम पर है तो किसी के फेसबुक पर 
प्रेम उड़ता हुआ नजर आ रहा है 
लेकिन स्थिरता के साथ 
विश्वास भी खो चूका हैं प्रेम 
क्योंकि अब अहसासों में नहीं प्रेम,  मोबाइल में कैद है 
और अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है 

अगर रहा यही हाल तो फिर न होगा अहसास 
न होगा प्रेम पर विश्वास, फिर हर प्रेमी कर रहा होगा इंतजार 
कि कैसे होगा प्रेम का अंतिम संस्कार l

©Suresh Rathee #love_shayari #Prem #valentine's week 
प्रेम का अंतिम संस्कार

# रात कुछ ऐसा हुआ"

read more
White रात कुछ ऐसा हुआ"

रात कुछ ऐसा हुआ "ज़िन्दगी में कि सुना 
तो था,मगर इस तरह होता है ये पता न था।

उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी,
आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था।

अनुज कुमार हेयय क्षेत्रिय

© # रात कुछ ऐसा हुआ"

# रात कुछ ऐसा हुआ"

read more
White  रात कुछ ऐसा हुआ"

रात कुछ ऐसा हुआ " ज़िन्दगी में कि सुना 
तो था, मगर इस तरह होता है ये पता न था।

उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी,
आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था।

अनुज कुमार हेयय क्षत्रिय

© # रात कुछ ऐसा हुआ"

Sakshi Pateriya

wquotes" class="text-blue-400" target="_blank">wquotes, Stories">#GoodNight रात wquotes" class="text-blue-400" target="_blank">wquotes

read more

meri_lekhni_12

सियाह रात.......

read more
White बहर: मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन)

सियाह रात के ग़मों को मिटाना होगा,
हर एक आँसुओं को अब मुस्कुराना होगा।

ख़मोशियों में कैद थी जो सदा सदी से,
उसे हवा बना के अब गुनगुनाना होगा।

जो ज़ख्म दिल पे हैं, उन्हें रौशनी में लाओ,
उन्हें छुपा के कब तलक सर झुकाना होगा।

हयात लूट ली गई बेबसी के हाथों,
इन्हें हज़ार बार चीर कर लौटाना होगा।

ख़ुदी को मत दबा, खड़े हो, लडो ज़माने से,
सफ़र में ख़ुद को अपना कारवां बनाना होगा।

पूनम कोई अपना हो या ना हो सफ़र में,
हर एक दर्द से नई दास्तां  को सजाना होगा।

©meri_lekhni_12 सियाह रात.......

Shyarana Andaaz (अज्ञात)

रात की कहानी

read more
दिन तो गुजर जाता है दुनिया की चकाचौंध में
मसला तो रात की कहानी का है।।

©Shyarana Andaaz (अज्ञात) रात की कहानी

Parasram Arora

विरह क़ी रात

read more
White विरह क़ी रात तों जैसे  तैसे किसी तरह 
गुज़र ही जायेगी 

पर इस हकीकत को चाँद के सिवाय कोई नहीं जानता कि 
मै रात भर सोया नहीं था

©Parasram Arora विरह क़ी रात

RUPESH Kr SINHA

सचाई यही है आज कल

read more

Jitendra Giri Hindu

रात रात मुस्कुराने का हुनर। #sadness WritingPrompt 'दर्द भरी शायरी'

read more
चांदनी ने पूछा, ये चेहरा क्यों हंसता है,
दिल के दरवाजे पर क्यों सन्नाटा बसता है?
कह न पाया, आंखों का ये हाल,
मुस्कुराहट के पीछे है जख्मों का जाल।

हर रात ये आँखें सितारों से लड़ती,
भीतर के आँसू हवाओं में बहती।
ख्वाबों की परतें टूट-टूट गिरें,
उम्मीदों की चादर फटी-फटी मिलें।

सवालों के घेरे, जवाबों का डर,
दर्द छुपाने में लगती हर एक नजर।
हंसी के सुरों में रुदन की कहानी,
हर रोज़ ये दिल खेले नयी रूहानी।

चांदनी ने फिर कहा, सच कह दे अभी,
क्यों हर मुस्कान में छुपी है खलबली?
दिल ने बस धीरे से इतना बताया,
"मुस्कुराने का हुनर, जीने का साया।"

©Jitendra Giri Goswami रात रात मुस्कुराने का हुनर। #sadness #NojotoWritingPrompt  'दर्द भरी शायरी'
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile