Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिकारी का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिकारी का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिकारी का.

    PopularLatestVideo

Nadbrahm

आक्रांता सिकंदरा महान और महाराज पुरुषोत्तम पोरस इतिहास से गायब। अकबर महान और महाराणा प्रताप की चर्चा तक नही। अंग्रेज सभ्य और भगतसिंह आतंकी #विचार

read more
अब जरूरी हो गया है 
की खुद की कहानी लिखूँ 
बात हो नई या पुरानी सही
पर अपनी हीं जुबानी लिखूँ 
कब तलक छोड़ दूँ शिकारी को
हिरण का इतिहास लिखने को
अब तो वक्त है कि अपनी कलम से
उस शिकारी को खुल कर हैवानी लिखूं
हाँ मनाता हूँ यह कागज और कलम 
यह रौशनी और मजलिस उनके हैं 
पर मौका है अपने खून से हीं सही
अपने भी अस्तित की निशानी लिखूं 
सिर्फ प्यार से सभी मान जाते हैं 
इस झूठ से मुक्त एक जवानी लिखू

©BK Mishra आक्रांता सिकंदरा महान और महाराज पुरुषोत्तम पोरस इतिहास से गायब।
अकबर महान और महाराणा प्रताप की चर्चा तक नही। 
अंग्रेज सभ्य और भगतसिंह आतंकी

Aadarsh Dubey

फ़लक का चाँद कहीं और जा के जल जाए इसी बहाने चराग़ों का दिल बहल जाये खुदा परिंदों के ज़्यादा क़रीब रहता है अजब नहीं के शिकारी का तीर जल जाए #Moon #शायरी

read more
फ़लक का चाँद कहीं और जा के जल जाए  
इसी बहाने चराग़ों का दिल बहल जाये 

खुदा परिंदों के ज़्यादा क़रीब रहता  है
अजब नहीं के शिकारी का तीर जल जाए  

मैं रोज़ रोज़ तो चेहरे नहीं बदल सकता
किसी को भेज मेरे आइने बदल जाए

उसे गिरा के ही आगे अगर निकलना है 
खुदा करे के मेरा रास्ता बदल जाए

मैं चाहता हूँ तेरे दिल में देर से पहुंचूं  
मैं चाहता हूँ के पहले मेरी ग़ज़ल जाए 

मैं इस लिए भी तेरा ज़िक्र रोज़ करता हूँ 
किसी मक़ाम पे शायद ये दिल संभल जाए

©Aadarsh Dubey फ़लक का चाँद कहीं और जा के जल जाए  
इसी बहाने चराग़ों का दिल बहल जाये 

खुदा परिंदों के ज़्यादा क़रीब रहता  है
अजब नहीं के शिकारी का तीर जल जाए

Ayushi Shukla

__________ 🌸🌼CHOOSE THAT ONE WHO'S CHOICE ARE YOU🌸🌼________ आदतें लग जाय करती है, दिल लग जाया करते है पर आपके बर्गशते से हम जीते जी मर ज #lovequote #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #ayushi🥀

read more
आज चमक तुम्हारी आंखों में कुछ अलग सी है
आज चहक  तुम्हारी  बातों में कुछ अलग सी है 

देखा है बहुत अरसो बाद तुमको यूँ घूर कर फिर
आज झलक तुममे तुम्हारी नही उस फलक सी है

पागल दिल तो भरा और आंखे नम है तेरे हिज्र से
पर  जहन में ज़िंदा फिक्र  और वही कलक सी है 

हम ज़रा अजब आशिक़ है लिखने के तुम्हारे लिए 
इश्क़ है ये कलम- ए- मोहब्बत फ़क़त तलग सी है 

हाँ। तुम मश्गूल हो जाना  बेशक गैरो की तलब में 
अब तुममे आदतें पहले से कुछ अलग-थलग सी है 

'आयु' ख्वाहिश है यादें ये बरक़रार रहे ज़न्नत तक
बस इसी दुआ की मुझमे हरदम एक अलख सी है  __________ 🌸🌼CHOOSE THAT ONE 
WHO'S CHOICE ARE YOU🌸🌼________ 

आदतें लग जाय करती है, दिल लग जाया करते है 
पर आपके बर्गशते से हम जीते जी मर ज

aman6.1

~~【{◆◆उसी दिन◆◆}】~~ बुताने-माहवश----रूपवान सुंदरियां, दामे-सय्याद-----शिकारी का जाल, गिरदाब-----बवंडर, लेलौ-निहार------दिन रात, रु-ए-रोशन-- #Pain #गए #प्यार #Shayari #मोहब्बत #दर्द #nojotoapp #लव #nojotonews #AzaadKalakaar

read more
..................

©aman6.1 ~~【{◆◆उसी दिन◆◆}】~~

बुताने-माहवश----रूपवान सुंदरियां,
दामे-सय्याद-----शिकारी का जाल,
गिरदाब-----बवंडर,
लेलौ-निहार------दिन रात,
रु-ए-रोशन--

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 एक कबूतर और एक क़बूतरी एक पेड़ की डाल पर बैठे थे..., उन्हें बहुत #समाज

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

एक कबूतर और एक क़बूतरी एक पेड़ की डाल पर बैठे थे...,

उन्हें बहुत दूर से एक आदमी आता दिखाई दिया...,

क़बूतरी के मन में कुछ शंका हुआ औऱ उसने क़बूतर से कहा कि चलो जल्दी उड़ चले नहीं तो ये आदमी हमें मार डालेगा...,

क़बूतर ने लंबी सांस लेते हुए इत्मीनान के साथ क़बूतरी से कहा..भला उसे ग़ौर से देखो तो सही, उसकी अदा देखो, लिबास देखो, चेहरे से शराफत टपक रही है, ये हमें क्या मारेगा..बिलकुल सज्जन पुरुष लग रहा है...,

क़बूतर की बात सुनकर क़बूतरी चुप हो गई...,

जब वह आदमी उनके क़रीब आया तो अचानक उसने अपने वस्त्र के अंदर से तीर कमान निकाला औऱ झट से क़बूतर को मार दिया...औऱ बेचारे उस क़बूतर के वहीं प्राण पखेरू उड़ गए....,

असहाय क़बूतरी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई औऱ बिलखने लगी।उसके दुःख का कोई ठिकाना न रहा औऱ पल भर में ही उसका सारा संसार उजड़ गया...,

उसके बाद वह क़बूतरी रोती हुई अपनी फरियाद लेकर राजा के पास गई औऱ राजा को उसने पूरी घटना बताई...,

राजा बहुत दयालु इंसान था...,

राजा ने तुरंत अपने सैनिकों को उस शिकारी को पकड़कर लाने का आदेश दिया...,

तुरंत शिकारी को पकड़ कर दरबार में लाया गया।शिकारी ने डर के कारण अपना जुर्म कुबूल कर लिया.. ,

 उसके बाद राजा ने क़बूतरी को ही उस शिकारी को सज़ा देने का अधिकार दे दिया औऱ उससे कहा कि " तुम जो भी सज़ा इस शिकारी को देना चाहो दे सकती हो औऱ तुरंत उसपर अमल किया जाएगा "...,

क़बूतरी ने बहुत दुःखी मन से कहा कि " हे राजन,मेरा जीवन साथी तो इस दुनिया से चला गया जो फ़िर क़भी भी लौटकर नहीं आएगा, इसलिए मेरे विचार से इस क्रूर शिकारी को बस इतनी ही सज़ा दी जानी चाहिए कि अगर वो शिकारी है तो उसे हर वक़्त शिकारी का ही लिबास पहनना चाहिए , ये शराफत का लिबास वह उतार दे क्योंकि शराफ़त का लिबास ओढ़कर धोखे से घिनौने कर्म करने वाले सबसे बड़े नीच होते हैं....,

शिक्षा:इसलिए अपने आसपास शराफ़त का ढोंग करने वाले बहरूपियों से हमेशा सावधान रहें......... सतर्क रहें औऱ अपना ख़याल रखें.......!

अपनी दुआओं में हमें याद रखें 

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
सर्वधर्म समाधान

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

एक कबूतर और एक क़बूतरी एक पेड़ की डाल पर बैठे थे...,

उन्हें बहुत

Roopanjali singh parmar

एक बड़े ही विशाल और घने पेड़ पर एक लाल परिंदा रहता था। उसका एक छोटा नन्हा बच्चा था, जिसका नाम चीनू था। लाल परिंदा जितना ख़ूबसूरत था उतना ही ईम #कहानी #Roop #रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisingh #Roopanjalisinghparmar

read more
लाल परिंदा
#रूपकीबातें
#Roopanjalisingh एक बड़े ही विशाल और घने पेड़ पर एक लाल परिंदा रहता था। उसका एक छोटा नन्हा बच्चा था, जिसका नाम चीनू था।

लाल परिंदा जितना ख़ूबसूरत था उतना ही ईम

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 19 - हारे को हरिनाम नदी घड़ियालों से भरी थी, आकाश मच्छरों से, तटीय प्रदेश लम्बी घास

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
19 - हारे को हरिनाम

नदी घड़ियालों से भरी थी, आकाश मच्छरों से, तटीय प्रदेश लम्बी घास

jaydip baraiya 777

शेरनी🚩 का शिकारी हु #Shayari

read more
mute video

Himanshu Tiwari Mahakal ka Bhakt

शिकारी #शायरी

read more
mute video

Samratt Pandya

"शिकारी" #Thoughts

read more
वक्त अगर शेर हैं तो हम भी मेहनतकश शिकारी हैं, एक दिन ज़रूर उस वक्त का शिकार करेंगे।।







"सम्राट"

©Samratt Pandya "शिकारी"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile