Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हम ऐसा वर ढूंढो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हम ऐसा वर ढूंढो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हम ऐसा वर ढूंढो.

Parasram Arora

है कोई ऐसा कोना ?

read more
White इस जहा मे क्या   है 
कोई ऐसा कोना जहा 
जिंदगी सांस न लें रहीं हो?

ये तो थार के तपे हुए 
रेगिस्तान मे भी है 
और अमेज़न के 
घने  जंगलो क़ी बहारो  मे भी है

©Parasram Arora है कोई ऐसा कोना ?

Armaan Ali

#Sad_Status काश ऐसा हो

read more
White 
तेरे हिस्से का तुझे तेरा हक ना मिले 
कैसा हो की तेरी सुनने वाला तेरा रब ना मिले

लग जाए तुझे भी रोग जमाने के गमों का 
 हकीम ढूंढते रहे मगर तेरी नफ़्ज़ ना मिले 
 
तेरा भी सामना हो तुझ जैसे बेशर्मों का
काश तुझे अहसास हो अपने कर्मों का

तू ढूंढे फिर मुझ जैसे इंसान को
तू टटोले अपने ही गिरवान को
खामियां इतनी हो कि तुझे हद ना मिले

तू एक दिन खो देगी अपनी इस जवानी को 
ऐसा हो कि तू खुद ही पढ़े तेरी मेरी कहानी को
तू मिलने को तरसे मुझसे और मुझे वक्त ना मिले

©Armaan Ali #Sad_Status काश ऐसा हो

F M POETRY

#ऐसा लगता है मैं....

read more
White न तो मंज़िल में हूँ न घर में हूँ..

ऐसा लगता है मैं सफर में हूँ..



यूसुफ़ आर खान.....

©F M POETRY #ऐसा लगता है मैं....

# रात कुछ ऐसा हुआ"

read more
White रात कुछ ऐसा हुआ"

रात कुछ ऐसा हुआ "ज़िन्दगी में कि सुना 
तो था,मगर इस तरह होता है ये पता न था।

उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी,
आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था।

अनुज कुमार हेयय क्षेत्रिय

© # रात कुछ ऐसा हुआ"

# रात कुछ ऐसा हुआ"

read more
White  रात कुछ ऐसा हुआ"

रात कुछ ऐसा हुआ " ज़िन्दगी में कि सुना 
तो था, मगर इस तरह होता है ये पता न था।

उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी,
आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था।

अनुज कुमार हेयय क्षत्रिय

© # रात कुछ ऐसा हुआ"

Rameshkumar Mehra Mehra

# रिश्ता हो तो ऐसा हो.....💕

read more

मिहिर

#हम हैं

read more
White जैसे मिलते हो खुद से
वैसे ही मिलो मुझसे
जैसे करते हो बातें खुद से
करो वही बातें तुम मुझसे

अगर कहूं साफ साफ

दुनियादारी अब है कही पीछे
और अब हूं मैं दूर कही आगे 

अब जहां मुझे 
फर्क दिखता नहीं
फर्क देखना नहीं
तो मुझे 
बनना नहीं 
बनाना नहीं

उलट कर पलट कर
वो जो तुम हो 
अब वहीं मैं हूं
जो मैं हूं 
वहीं तुम हो !!

©मिहिर #हम हैं

Lili Dey

कास ऐसा होता

read more
काश कभी ऐसा भी होता 
मैं दरवाज़े की खिड़की खोलती 
और तू हाथों में गुलाब लिए मेरे सामने खड़ा होता...
ना मैं कुछ बोलती और ना ही तू भी कुछ बोल पता
बस आंखों ही आंखों में इशारा होता,
ठहर जाते यह वक्त वहीं पर 
जब तेरा और मेरा यूं मुलाकात होता,
अल्फाजों में नहीं तेरे मेरे बीच 
आंखों ही आंखों में बाते होता,
बढ़ जाते मेरे दिल की धड़कन 
जब तू मेरे सामने होता,
हम दोनों के बीच यह दूरियां नहीं 
सिर्फ नज़दीकियां होता,
हां काश कभी ऐसा भी होता
मैं दरवाज़े की खिड़की खोलती 
और तू हाथों में गुलाब लिए मेरे सामने खड़ा होता...

©Lili Dey  कास ऐसा होता

Radhe Radhe

ऐसा हक हो

read more
green-leaves एक बंद लिफाफे की तरह है
दिल मेरा 
ईश्वर कोई तो भेज इसे खोलने 
वाला 🤭
एंतराऊ और नखरे दिखाऊ 
ऐ हक हो उस पर। 
जय श्री राधे

©Radhe Radhe ऐसा हक हो

F M POETRY

#कोई तो ऐसा मक़ाम होगा...

read more
Unsplash यहाँ नहीं है वहाँ नहीं है..
 तुम्हारी यादें कहाँ नहीं हैं..

कोई तो ऐसा मक़ाम होगा..
जहाँ पे दिल को सुकूँ मिलेगा..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #कोई तो ऐसा मक़ाम होगा...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile